उत्तर प्रदेश Free साईकिल योजना UPFCY 2024 Registration

By Priyanka

Updated on:

UP Free Cycle Yojana UPFCY 2024: श्रमिकों और मजदूरों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ्री साईकिल योजना UPFCY का निर्माण किया गया है| इस योजना के अंतर्गत गरीब मजदूरों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ्री साईकिल दी जाएगी| इस योजना में आमतौर पर मजदूरी करने वाले मजदूरों और श्रमिकों को शामिल किया गया है| इस योजना के तहत जो भी मजदूर लाभ लेना चाहते है, वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|  

UP Free Cycle Yojana UPFCY के उद्देश्य

उत्तर प्रदेश फ्री साईकिल योजना UPFCY को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू करने का मुख्य उद्देश्य मजदूरों को नि:शुल्क साईकिल प्रदान करना है| जो मजदूर काम करने के लिए अपने घर से काफी दूर जाते है, और उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है| इसलिए इस योजना को शुरू किया गया है|

इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा लाभार्थियों के बैंक खाते में 3000 रूपए की सब्सिडी दी जाएगी| जिसके शुरूआती चरण में 4 लाख से भी अधिक लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा| इस योजना के संचालन से राज्य के नागरिक आत्मनिर्भर एंव सशक्त होंगे| जिससे उनके जीवन स्तर में भी सुधार होगा|

UP Free Cycle Yojana UPFCY की महत्वपूर्ण जानकारी

1योजना का नाम उत्तर प्रदेश फ्री साईकिल योजना UPFCY 2024
2शुरू की गईप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
3आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
4राज्यउत्तर प्रदेश
5लाभार्थीराज्य के मजदूर और श्रमिक
6सब्सिडी राशि3000 रूपए
7उद्देश्यमजदूरों को नि:शुल्क साईकिल प्रदान करना
8वेबसाइटwww.yuvasathi.in

UP Free Cycle Yojana UPFCY के लाभ

उत्तर प्रदेश फ्री साईकिल योजना UPFCY के लाभ कुछ इस प्रकार है|

  • इस योजना की शुरूआत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई है, जिसमें गरीब मजदूरों और श्रमिकों को साईकिल प्रदान की जाएगी|
  • इसमें श्रमिकों को साईकिल खरीदने के लिए 3000 रूपए की सब्सिडी दी जाएगी|
  • उत्तर प्रदेश फ्री साईकिल योजना UPFCY के शुरूआती चरण में मजदूरों और श्रमिकों को 4 लाख साईकिल वितरण की जाएगी|
  • इस योजना के तहत मजदूरों और श्रमिकों को पैदल नही चलना पड़ेगा और उनके समय की बचत होगी|
  • इस योजना के माध्यम से प्राप्त साईकिल की वजह से मजदूरों को काम के स्थल पर जाने-आने के लिए जो भाड़ा खर्च करना पड़ता था, उसे भी अब खर्च नही करना पड़ेगा|

UP Free Cycle Yojana UPFCY के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी मजदूरों और श्रमिकों को इन पत्रताओं को पूरा करना होगा|

  1. योजना में आवेदन करने वाले मजदूर और श्रमिक उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए|
  2. इस योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक या मजदूर कम से कम पिछले 6 महीने से किसी निर्माण स्थल पर कार्य कर रहा हो|
  3. उत्तर प्रदेश फ्री साईकिल योजना UPFCY का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए|
  4. जिस व्यक्ति के पास पहले से साईकिल है वह इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते है|
  5. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को प्रमाणित करना होगा, कि उसका कार्य स्थल उसके घर से दूर है|

UP Free Cycle Yojana UPFCY के आवश्यकता दस्तावेज

आदर कार्ड
2राशन कार्ड
3आय प्रमाण पत्र
बैंक की पासबुक
5पासपोर्ट साइज फोटो
6मोबाइल नंबर
7ईमेल आईडी

UP Free Cycle Yojana UPFCY में आवेदन कैसे करें

  • योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश फ्री साईकिल योजना UPFCY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • उसके बाद आपके सामने इस योजना का होम पेज खुलकर आएगा|
  • अब इस होम पेज पर योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें|
  • उसके बाद इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेंगे|
  • अब इस आवेदन फॉर्म पर आपका नाम, आपके आधार कार्ड का नंबर, आपका पता आदि सभी आवश्यक जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें|
  • इसके बाद अपने जरूरी दस्तावेजों को इस आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड कर दें|
  • फिर अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें|
  • आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा| और आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है|
Apply Online Click Here
Official Website Click Here

Related Post

Uttrakhand Vidhva Pension Yojana 2024 उत्तराखंड Free विधवा पेंशन योजना

Vidhva Pension Yojana 2024 : इस Uttrakhand Vidhva Pension Yojana उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य की सभी विधवा महिलाओं को 1000 रूपए हर महीने दिए ...

Leave a Comment