Static GK PDF in Hindi Free Download
प्रिय छात्रों आज हम Static GK PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve कर सकते हैं | और जिस Topic को आज हम देखेने जा रहे हैं वह है General knowledge [सामान्य ज्ञान भाग- 12] इस Topic पर विभिन्न Exme’s में 20 Question में से 15 Question मिल ही जाते हैं | और इसी प्रकार के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो पुछे जा सकते है| वही प्रश्न उपलब्ध कराया जा रहा है।
Benefits of this Article
आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्रों के Time की बचत करने के लिए हमने ये Question जो इस Blog के माध्यम से आप देख रहे हैं | उनको हमें Online और Offline दोनों माध्यम से प्रस्तुत किया गया हैं | Static GK के प्रश्न One Day Exams के लिए पहुत है महत्वपूर्ण हैं | Static GK के विषय में ज्यादा से ज्यादा स्कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Static GK के प्रश्न पढ़ते है। और अपने Exam के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exam में Static GK का बहुत बड़ा रोल है |
Impotent lakes and states [ सामान्य ज्ञान भाग- 12]
1. किसी कंपनी की प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति में __________ से सुधार किया जा सकता है|
(A) बिक्री मूल्य में वृद्धि
(B) लाभ के मार्जिन को कम करने
(C) प्रतियोगियों की अनदेखी
(D) ग्राहकों की आवश्यकताओं को समझना और पूरा करना
(D) ग्राहकों की आवश्यकताओं को समझना और पूरा करना
2. डेफिसिट फाइनेसिंग (Deficit Financing) का अर्थ है कि सरकार ने _____________ से धन अर्जित किया है|
(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) वित्त मंत्रालय
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) विश्व व्यापार संगठन
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
3. निम्नलिखित में से किसकी जानकारी अशोक के शिलालेखों से मिलती है?
(A) जीवन वृत
(B) आन्तरिक नीति
(C) विदेशी नीति
(D) सभी विकल्प सही है
(D) सभी विकल्प सही है
4. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन से राज्य में भारत के सर्वाधिक ग्रेफाइड भंडार है?
(A) मणिपुर
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) आंध्र प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
5. पृथ्वी के किस भाग में निकेल और लोहे की प्रचुरता है?
(A) सियाल
(B) सीमा
(C) निफे
(D) कोई विकल्प सही नही है
(C) निफे
6. कोंकण तट कहाँ से कहाँ तक विस्तृत है?
(A) गोवा से कोच्ची
(B) गोवा से दीव
(C) दमन से गोवा
(D) गोवा से मुंबई
(C) दमन से गोवा
7. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं हैं?
(A) भरतनाट्यम- तमिलनाडु
(B) कथकली- कर्नाटक
(C) ओडिसी- ओडिशा
(D) कुचिपुड़ी- आंध्र प्रदेश
(B) कथकली- कर्नाटक
8. निम्नलिखित में से किस देश के साथ चीन की सीमा रेखा सबसे लंबी है?
(A) रूस
(B) भारत
(C ) म्यान्मार
(D) मंगोलिया
(D) मंगोलिया
9. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
- बैकेलाइट ऊष्मा सुचालक होता है|
- बैकेलाइट विधुत का कुचालक होता है|
- बैकेलाइट को ऊष्मा द्वारा नर्म किया जा सकता है
(A) केवल I तथा II
(B) केवल I तथा III
(C) केवल II
(D) I,II तथा III सभी
(C) केवल II
10. कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संसद को संविधान में संशोधन करने की शक्ति प्रदान करता है?
(A) अनुच्छेद 368
(B) अनुच्छेद 252
(C) अनुच्छेद 254
(D)अनुच्छेद 256
(A) अनुच्छेद 368
11. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग केंद्र शासित प्रदेशों के बारे में बताता है?
(A) भाग VI
(B) भाग VII
(C) भाग VIII
(D) भाग XI
(C) भाग VIII
12. भोजन को नाली से होते हुए धकेलने के लिए नाल की मांशपेशियों के अस्तर के लयबद्ध संकुचन को ___________ कहते हैं|
(A) क्रमाकुंचन (peristalsis)
(B) सरलीकरण (Facilitation)
(C) बिन्दुस्राव (Guttation)
(D) कोई विकल्प सही नहीं है
(A) क्रमाकुंचन (peristalsis)
13. निम्नलिखित में से कौन-सा पुरूषों में लिंग गुणसूत्रों के जोड़े को दर्शाता हैं?
(A) XY
(B) XX
(C) YY
(D) कोई विकल्प सही नहीं हैं
(A) XY
14. 4 किग्रा. द्रव्यमान वाली किसी वस्तु पर बल लगाने से उसका वेग 5 सेकंड में 15 मी./से. से 25 मी./से. हो जाता है| लगाए गए बल की गणना (N में ) करें|
(A) 32
(B) 8
(C) 16
(D) 64
(B) 8
15. उष्णकटिबंधीय वर्षावन _________________ |
(A) सूखे और गर्म होते है|
(B) केवल समुन्द्रीय क्षेत्रों में होते हैं|
(C) अधिकांश समय बर्फ से ढके रहते हैं|
(D) में प्रचुर मात्रा में वर्षा होती है|
(D)में प्रचुर मात्रा में वर्षा होती है|
16.माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, कैरेक्टर फॉमेंटिंग के अंतर्गत ____________ का उपयोग किसी विशिष्ट पाठ्य को अंडरलाइन करने के लिए किया जाता है|
(A) फॉन्ट शैली
(B) अंडरलाइन
(C) प्रभाव
(D) आकर
(B) अंडरलाइन
17. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों को नियुक्त करने का अधिकार किसे है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) संसद
(D) गृहमंत्री
(A) राष्ट्रपति
18. निम्नलिखित में से कौन-सा समुद्र तट, ब्लू, फ्लैग सर्टिफिकैशन (Blue Flag Certification) प्राप्त करने वाला एशिया का पहला समुन्द्र तट बन गया हैं?
(A) बागा समुद्र तट
(B) चंद्रभागा समुद्र तट
(C) मरीना समुद्र तट
(D) कोवलम समुद्र तट
(B) चंद्रभागा समुद्र तट
19. आवर्धक लेंस में किसका इस्तेमाल किया जाता है?
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) अभिसारी लेंस
(D) अपसारी लेंस
(C) अभिसारी लेंस
20. ‘रेड डाटा बुक’ में उन सभी जीव जंतुओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध होती है, जो संकटग्रस्त हैं| यह किस स्थान के माध्यम से जारी किया जाता है?
(A) आइयूसीएन
(B) वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड
(C) वर्ल्ड कंजरवेशन यूनियन
(D) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(A) आइयूसीएन
Static GK PDF in Hindi Free Download
Click Here |
About Top 20 Question’s [सामान्य ज्ञान भाग- 12]
प्रिय छात्रों आज Static GK PDF in Hindi के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न हैं यह प्रश्न विभिन One Day Exme’s के पुराने Papers से लिए गए हैं | सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते हैं वे हमने अपने इस blog के माध्यम से आपको प्रिय छात्रों आज हम Static GK PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | यह अप इस Blog के माध्यम से पता चल गया होगा हमें Support करने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.