Static GK PDF in Hindi Free Top 20 Question’s [ सामान्य ज्ञान भाग- 17]

By Rashmi

Updated on:

प्रिय छात्रों आज हम Static GK PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve कर सकते हैं | और जिस Topic को आज हम देखेने जा रहे हैं वह है General knowledge [सामान्य ज्ञान भाग- 17] इस Topic पर विभिन्न Exme’s में 20 Question में से 15 Question मिल ही जाते हैं | और इसी प्रकार के सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो पुछे जा सकते है| वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

Benefits of this Article

आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्रों के Time की बचत करने के लिए हमने ये Question जो इस Blog के माध्यम से आप देख रहे हैं | उनको हमें Online और Offline दोनों माध्यम से प्रस्तुत किया गया हैं | Static GK के प्रश्न One Day Exams के लिए पहुत है महत्वपूर्ण हैं | Static GK के विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Static GK के प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exam के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exam में Static GK का बहुत बड़ा रोल है |

1. वर्ष 1972 में स्थापित …………..अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े महिला श्रमिक संघ में से एक है जो निम्न आय,स्वतंत्र रूप से कार्यरत महिला श्रमिको के अधिकारों कों बढ़ावा देता है|

(A) समानता और समावेशन केंद्र
(B) श्री महिला गृह उध्द्योग
(C) राष्ट्रीय महिला आयोग
(D) स्व-कार्यरत महिला संघ

(D) स्व-कार्यरत महिला संघ

2. विनिवेश आयोग के प्रथम अध्यक्ष ………….. थे ?

(A) जी. वी. रामकृष्ण
(B) मधु दंडवते
(C) सी. रंगराजन
(D) इंदिरा गाँधी

(A) जी. वी. रामकृष्ण

3. निम्न में से कौन सा तत्व धम्म में वर्णित नही था?

(A) माता-पिता का आज्ञा पालन
(B) दान-पुण्य
(C) भात्र भाव
(D) संघ के प्रति आस्था

(D) संघ के प्रति आस्था

4. निम्नलिखित में से किस कार्य का श्रेय लोर्ड डलहौजी कों नहीं दिया जाता है?

(A) पंजाब का विलय
(B) बंगाल का विलय
(C) मैसूर का विलय
(D) स्तर का विलय

(C) मैसूर का विलय

5. इनमें से कौन पृथ्वी के आकार की तुलना में छोटे गृह है?

(A) अरुण और मंगल
(B) वरुण और शुक्र
(C) शुक्र और मंगल
(D) वरुण और मंगल

(C) शुक्र और मंगल

6. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की समुन्द्रतटीय सीमा सबसे छोटी होती है?

(A) गोवा
(B) केरल
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल

(A) गोवा

7. किशन गंगा परियोजना भारत तथा ……………… के बीच विवाद का मुख्य कारण है|

(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) चीन

(C) पाकिस्तान

8. खाड़ी प्रवाह, एक महासागरीय धारा, निम्नलिखित महासागरो में से किस में होती है?

(A) अन्ध महासागर (अटलान्टिक महासागर)
(B) हिन्द महासागर
(C ) उत्तरी ध्रुवीय महासागर (आर्कटिक महासागर )
(D) प्रशान्त महासागर

(A) अन्ध महासागर (अटलान्टिक महासागर)

9. कौन से कथन सही है?

I. 1930 के दशक की शुरुआत में नाइलोन का निर्माण कोयले, जल तथा वायु से किया गया|

II. नाइलोन प्रथम पूर्ण रूप से संश्लेषित रेशाथा|

III. नाइलोन रेशा प्रबल, प्रत्यास्थ तथा हल्का था|

(A) केवल I तथा II
(B) केवल I तथा III
(C) केवल II तथा III
(D) I, II तथा III सभी

(D) I, II तथा III सभी

10. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

(A) सोना तथा चाँदी तन्य नहीं होते है
(B) फोस्फोरस तथा नाइट्रोजन तन्य होते है
(C) ताँबा तथा प्लैटिनम तन्य होते है
(D) सल्फर तथा फोस्फोरस ध्वन्यात्मक होते है|

(C) ताँबा तथा प्लैटिनम तन्य होते है

11. ………………..संसद के सदस्यों के लिए औपचारिकरूप से निर्धारित उपकरण नही है?

(A) शून्यकाल
(B ध्यान आकर्षण प्रस्ताव
(C) आधे घंटे की चर्चा
(D) अल्पकालिक चर्चा

(A) शून्यकाल

12. वर्ष 2011 की जनगणाना के अनुसार, छह धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय भारत की जनसंख्या के लगभग …………का गठन करते है?

(A) 22.50%
(B) 21%
(C) 17.50%
(D) 19.50%

(D) 19.50%

13. प्रकाश संश्लेषण के लिए गैसों का आदान-प्रदान सूक्ष्म छिद्रों से होता है| यह छिद्र क्या है?

(A) हरितलवक(क्लोरोप्लास्ट)
(B) रंध्र
(C) पर्णहरित(क्लोरोफिल)
(D) रिक्तिका

(B) रंध्र

14. लसीका ……………से पचा हुआ तथा अवशोषित वसा का वहन करती है|

(A) फेफडों
(B) क्षुद्रांत
(C) अमाशय
(D) वृक्क

(B) क्षुद्रांत

15. देश में ही बने परिवहन विमान सारस के उन्नत संस्करण का नाम क्या है?

(A) सारस पीटी-1 एन
(B) सारस एमएल-3 एस
(C) सारस एएल-5सी
(D) सारस एफएफ-1 एफ 

(A) सारस पीटी-1 एन

16. 5 किलोग्राम  द्रव्यमान वाली किसी वस्तु पर 4 सेकंड तक बल लगाने से वस्तु कावेग 12 मी.\से. हो जाता है| इस बल की गणना (N में) करें|

(A) 40
(B) 10
(C) 20
(D) 80

(B) 10

17. निम्नलिखित में से किसमें ऊष्मा की क्षमता सर्वाधिक हैं?

(A) लोहे का टुकड़ा
(B) पानी
(C) सोने का टुकड़ा
(D) बेंजिन

(B) पानी

18. माइक्रोसोफ्ट वर्ड में, मूलतःदो प्रकार की फ़ॉर्मेटिंग होती है-कैरेक्टर फ़ॉर्मेटिंग और ………………|

(A) पैराग्राफ फ़ॉर्मेटिंग
(B) सेंटेंस फ़ॉर्मेटिंग
(C) वर्ड फ़ॉर्मेटिंग
(D) फॉन्ट फ़ॉर्मेटिंग

(A) पैराग्राफ फ़ॉर्मेटिंग

19. काराकोरम की दक्षिणी सीमा किस भारतीय नदी से बनी हुई है?

(A) सतलुज
(B) गंगा
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गिलगित

(D) गिलगित

20. एंटीजन क्या कार्य करता है?

(A) नुकसानदायी बैक्टीरिया को खत्म करता है|
(B) जहर के रूप में कार्य करता है|
(C) एंटीबॉडी के निर्माण को प्रोत्साहित करता है|
(D) शरीर के तापमान कों कम करता है|

(C) एंटीबॉडी के निर्माण को प्रोत्साहित करता है|

Static GK PDF in Hindi Free Download

PDFClick Here

Related Post

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 20

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 19

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s. N. 18

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

General Hindi Free PDF Top 20 Question’s N. 17

General Hindi PDF in Hindi Free Download प्रिय छात्रों आज हम General Hindi PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve ...

Leave a Comment