Static GK PDF in Hindi Free Download
प्रिय छात्रों आज हम Static GK PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | और Online इनको Solve कर सकते हैं | और जिस Topic को आज हम देखेने जा रहे हैं वह है General knowledge [सामान्य ज्ञान भाग- 20] इस Topic पर विभिन्न Exme’s में 20 Question में से 15 Question मिल ही जाते हैं | और इसी प्रकार के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो पुछे जा सकते है| वही प्रश्न उपलब्ध कराया जा रहा है।
Benefits of this Article
आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्रों के Time की बचत करने के लिए हमने ये Question जो इस Blog के माध्यम से आप देख रहे हैं | उनको हमें Online और Offline दोनों माध्यम से प्रस्तुत किया गया हैं | Static GK के प्रश्न One Day Exams के लिए पहुत है महत्वपूर्ण हैं | Static GK के विषय में ज्यादा से ज्यादा स्कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Static GK के प्रश्न पढ़ते है। और अपने Exam के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exam में Static GK का बहुत बड़ा रोल है |
Impotent lakes and states [ सामान्य ज्ञान भाग- 20]
1. इनमे से किस भारतीय राज्य की सीमाएं चीन, नेपाल और भूटान से जुड़ीं है?
(A) सिक्किम
(B) मिजोरम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) नागालैंड
(A) सिक्किम
2. “केंद्रीय अन्वेषण और आसूचना ब्यूरो” भारत के संविधान की सातवी अनुसूची में दी गई ………… सूची में सूचीबध्द है?
(A) केन्द्रीय
(B) राज्य
(C) विश्व
(D) समवर्ती
(A) केन्द्रीय
3. ओडिशा में कुल ……………… संसदीय सीटें (राज्यसभा निर्वाचन क्षेत्र) है|
(A) 11
(B) 19
(C) 10
(D) 1
(A) 11
4. 1918 में महात्मा गाँधी सूती कपड़ा कारखानों में मजदूरों के बीच सत्याग्रह आन्दोलन चलाने ………….. जा पहुंचे|
(A) मद्रास
(B) बॉम्बे
(C) सूरत
(D) अहमदाबाद
(D) अहमदाबाद
5. मुर्शिद कुली खान, अली वर्दी खान और सिराजुद्दौला कहाँ के नवाब थे?
(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) हैदराबाद
(D) बंगाल
(D) बंगाल
6. …………. मृदा के ह्रूमस निर्माण की दर कों प्रवाहित करते है?
(A) वनस्पतिजात और प्राणिजात
(C) समय
(B) तापमान
(D) जनक चट्टान
(A) वनस्पतिजात और प्राणिजात
7. महाबलेश्वर कहाँ स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
(A) महाराष्ट्र
8. दो समान माप वाले युग्मकों के संगलन से शैवाल में होने वाले लैंगिक जनन कों क्या है?
(A) जूस्पोर
(B) असमयुग्मकी
(C) समयुग्मकी
(D) नरयुग्मक
(C) समयुग्मकी
9. अवतल दर्पण द्वारा पर्दे पर बनने वाले प्रतिबिंब को क्या कहा जाता है?
(A) आभासी प्रतिबिंब
(B) वास्तविक प्रतिबिंब
(C) उल्टा प्रतिबिंब
(D) सीधा प्रतिबिंब
(B) वास्तविक प्रतिबिंब
10. नियत चाल से गति करने वाली वस्तु का दूरी समय ग्राफ एक……….. होता है|
(A) बिंदु
(B) वृत्त
(C) सरल रेखा
(D) वक्र
(C) सरल रेखा
11. ………………. से मतलब समष्टि में जन्मी उस संख्या से है जो दी गई अवधि के दौरान आरंभिक घनत्व से जुडती है?
(A) जन्मदर
(B) मृत्युदर
(C) आप्रवासन
(D) उत्प्रवासन
(A) जन्मदर
12.…………. प्रधानमंत्री व्दारा शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है जिसके अन्तर्गत उन परिवारों कों घरेलू एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे जो गरीबी रेखा से नीचे आते है|
(A) ग्राम उदय से भारत उदय अभियान
(B) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
(C) प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना
(D) विद्ध्यांज्ली योजना
(B) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
13. ताजमहल में वास्तुकार कौन थे?
(A) उस्ताद अहमद लाहौरी
(B) नॉर्मन फोस्टर
(C) हेनरी इरविन
(D) उस्तादधनी उत्बुद्दीन
(A) उस्ताद अहमद लाहौरी
14. नीचे दिए गए कथनों में से कौन से कथन सही नही है|
1. ‘इंडिया 2020: अ विजन फॉर द न्यू मिलेनियम’ के लेखक राशि थरूर है|
2. ‘द ग्रेट इन्डियन नॉवेल’ के लेखक ए. पी. जे. अब्दुल कलाम है|
3. ‘माय कंट्री माय लाइफ’ के लेखक आई. के. गुजराल है|
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
15. नेपाल में कौन सा राष्ट्रीय उद्धान भारत के वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्धान की निरंतरता है|
(A) चितवन राष्ट्रीय उद्धान
(B) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्धान
(C) दुधवा राष्ट्रीय उद्धान
(D) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्धान
(A) चितवन राष्ट्रीय उद्धान
16. सेटेलाइट लॉन्चिंग स्टेशन कहाँ स्थित है?
(A) श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश)
(B) सोलापुर (महाराष्ट्र)
(C) सालेम (तमिलनाडु)
(D) वारंगल (आंध्र प्रदेश)
(A) श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश)
17. काला रंग का ध्वज क्या दर्शाता है?
(A) क्रांति \भय
(B) शांति
(C) विरोध
(D) युध्दविराम
(C) विरोध
18. बाहर के अवकाश में जीवन का अभ्यास निम्नलिखित में से किससे जाना जाता है?
(A) एन्डबायोलोजी
(B) एक्षबायोलोजी
(C) एंटरबायोलोजी
(D) नीयोबायोलोजी
(B) एक्षबायोलोजी
19. डूरंड कप किस खेल से संबंधित है?
(A) फुटबॉल
(B) टेबल टेनिस
(C) बास्केट बॉल
(D) हॉकी
(A) फुटबॉल
20. मंदी की परिभाषा क्या है?
(A) मर्यादित समय के लिए आर्थिक प्रवृत्ति की गति धीमी होती है|
(B) वह समय जिसमे बेकारी बढती है और मांग और उत्पाद गिरता है|
(C) वह समय जिसमे मांग के आभाव से माल का संग्रह बढ़ता है|
(D) उपर्युक्त सभी विकल्प
(D) उपर्युक्त सभी विकल्प
Static GK PDF in Hindi Free Download
Click Here |
About Top 20 Question’s [सामान्य ज्ञान भाग- 20]
प्रिय छात्रों आज Static GK PDF in Hindi के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न हैं यह प्रश्न विभिन One Day Exme’s के पुराने Papers से लिए गए हैं | सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते हैं वे हमने अपने इस blog के माध्यम से आपको प्रिय छात्रों आज हम Static GK PDF in Hindi में किस प्रकार Download कर सकते हैं | यह अप इस Blog के माध्यम से पता चल गया होगा हमें Support करने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.