Free Daily Current Affairs in Hindi [ 31-07-2024 ]

By Rashmi

Published on:

प्रिय छात्रों आज 31-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 . हाल ही में टाइम पत्रिका की ‘2024 की दुनिया की सबसे बेहतरीन जगहों’ में किस भारतीय स्थल को शामिल किया गया है?

(A) म्यूज़ियम ऑफ़ सॉल्यूशन्स, मुंबई
(B) मनम चॉकलेट, हैदराबाद
(C) डाइनिंग रेस्तरां NAAR, हिमाचल प्रदेश
(D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी

2. हाल ही में पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने किस खेल में देश के लिए दूसरा पदक जीता है?

(A) रिले दौड़
(B) निशानेबाजी
(C) टेबल टेनिस
(D) तीरंदाजी

(B) निशानेबाजी

3. हाल ही में RBI से किसे क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट का लाइसेंस मिला है?

(A) Amazon Pay
(B) Adyen
(C) BillDesk
(D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी 

4. हाल ही में भारत सरकार ने किसे सैटेलाईट ट्रैकिंग सुविधा स्थापित करने की मंजूरी दी है?

(A) ध्रुव स्पेस
(B) अग्निकुल कॉसमॉस
(C) बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस
(D) स्काईरूट एयरोस्पेस

(A) ध्रुव स्पेस

5. हाल ही में WTO की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत को डंपिंग रोधी शुल्कों में वैश्विक स्तर पर कौनसा स्थान दिया गया है?

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

(B) दूसरा

6. हाल ही में विश्व मानव तस्करी निरोधक दिवस 2024 कब मनाया गया है?

(A) 27 जुलाई
(B) 27 जुलाई
(C) 29 जुलाई
(D) 30 जुलाई

(D) 30 जुलाई

7. हाल ही में ‘टेक लीडर्स फ़ोरम ऑफ़ इंडिया’ कहाँ लॉन्च किया गया है?

(A) यूएई
(B) कनाडा
(C) ब्रिटेन
(D) इटली

(A) यूएई

8. हाल ही में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने ‘आइडियाज4लाइफ पहल’ कहाँ प्रारंभ की है?

(A) आईआईटी कानपुर
(B) आईआईटी मुंबई
(C) आईआईटी दिल्ली
(D) आईआईटी खड़गपुर

(C) आईआईटी दिल्ली

9. हाल ही में इंग्लिश चैनल को अकेले पार करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की पैर तैराक जिया राय का संबंध किससे है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र

(D) महाराष्ट्र

10. हाल ही में ‘सुविधा सॉफ्टवेयर संस्करण 1.0’ किसने लॉन्च किया है?

(A) भारतीय तटरक्षक बल
(B) सीमा सुरक्षा बल
(C) राष्ट्रीय सुरक्षा बल
(D) केंद्रीय औधौगिक सुरक्षा बल

(A) भारतीय तटरक्षक बल

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 10-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 10-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 10-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 09-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 09-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 09-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 07-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 07-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 07-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment