Free Daily Current Affairs in Hindi [ 31-05-2024 ]

By Priyanka

Published on:

प्रिय छात्रों आज 31-May-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 .हाल ही में चर्चा में रहे बहुराष्ट्रीय अभ्यारण ‘रेड फ्लैग-24’ का संबंध किससे है?

(A)रूस
(B) ब्रिटेन
(C) यूएसए
(D) ऑस्ट्रेलिया

(C)यूएसए

Note -भारतीय वायुसेना की एक टुकड़ी बहुराष्ट्रीय अभ्यारण रेड फ्लैग 24 के आगामी संस्करण में भाग लेने के लिय संयुक्त राज्य अमेरिका के अलास्का में अमेरिकी वायुसेना के ईल्सन वायुसेना अड्डे पर पहुंची| |

2. हाल ही में पूरी तरह  से 3D-प्रिंटेड इंजन वाले दुनिया के पहले रॉकेट‘अग्निबाण’ का किसने सफल प्रक्षेपण किया है?

(A) स्काईरूट
(B) स्पेसएक्स
(C) ब्लू ओरिजिन
(D) अग्निकुल कॉसमॉस

(D)अग्निकुल कॉसमॉस

Note -IIT मद्रास के स्टार्टअप, अग्निकुल कॉसमॉस ने सिंगल-पीस थ्री-डायमेंशनल (3D) प्रिंटेड इंजन वाला दुनिया का पहला रॉकेट लॉन्च किया है| यह चार असफल प्रयासों के बाद सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया|

3. हाल ही में ‘हुरून इंडिया आर्ट लिस्ट 2024’ में शीर्ष स्थान किसे मिलाहै?

(A)अनीश कपूर
(B)गुलाम मोहम्मद शेख
(C)अर्पिता सिंह
(D) कृष्ण खन्ना

(A)अनीश कपूर

Note -लन्दन स्थित भारतीय मूल के कलाकार अनीश कपूर लगातार छठे वर्ष हुरून रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा जारी सबसे सफल भारतीय जीवित कलाकारों की हुरून इंडिया आर्ट लिस्ट में शीर्ष पर हैं| इस सूची में 1 जनवरी, 2024 तक सार्वजानिक नीलामी में बेची गई उनकी कृतियों बिक्री के अनुसार शीर्ष 50 जीवित भारतीय कलाकारों को स्थान दिया गया है| |

4. हाल ही में दुनिया का पहला लकड़ी से बना उपग्रह ‘लिग्नोसेट’ बनायाहै?

(A) यूएसए
(B) जापान
(C) चीन
(D) रूस  

(B)जापान

Note -जापानी शोधकर्ताओं ने दुनिया में पहली बार ‘लिग्नोसेट’ नामक एक छोटा लकड़ी का उपग्रह बनाया है जिसे सितंबर में संयुक्त राज्य अमेरिका से लॉन्च किए जाने वाले स्पेसएक्स रॉकेट पर अंतरिक्ष में भेजे जाने की उम्मीद है|

5. हाल ही में विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन का नया महानिदेशक किसे निर्वाचितकिया गया है?

(A) टू लाम
(B) लाई चिंग-ते
(C) डॉ.इमैनुएल सौबेरन
(D) मोहम्मद मोखबर 

(C)डॉ.इमैनुएल सौबेरन

Note -28 मई 2024 अपने 91वें आम सत्र के दौरान, विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन ने 5 साल के कार्यकाल (2024-2029) के लिए अपने नए महानिदेशक, डॉ.इमैनुएल सौबेरन का चुनाव किया| |

6. सयुंक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ़ द ईयर से किसे सम्मानित किया है?

(A) राधिका सेन
(B) आरती
(C) पायल कपाड़िया
(D) जेनी एर्पेंनबेक

(A)राधिका सेन

Note -भारतीय वायुसेना कि एक टुकड़ी बहुराष्ट्रीय अभ्यास रेड फ्लैग 24 के आगामी संस्करण में भाग लेने के लिए सयुंक्त राज्य अमेरिका के अलास्का में अमेरिकी वायुसेना के ईल्सन वायुसेना अड्डे पर पहुंची |

7. हाल ही में राष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता दिवस 2024 कब मनाया जाता है?

(A) 27 मई
(B) 28 मई
(C) 29 मई
(D)30 मई

(D)30 मई

Note -IIT मद्रास के स्टार्टअप, अगिनकुल कॉसमॉस ने सिंगल-पिस थ्री-डायमेंशनल (3D) प्रिंटेड इंजन वाला दुनिया का पहला रॉकेट लॉन्च किया है | यह चार असफल प्रयासों के बाद सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया |

8. हाल ही में 10 साल बाद अर्थव्यवस्था पर भारत के दष्टिकोण को स्थिर से सकारात्मक किसने किया है?

(A) मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस
(B) फिच रेटिंग्स
(C) S&P ग्लोबल रेटिंग्स
(D) ब्रिकवर्क रेटिंग

(C)S&P ग्लोबल रेटिंग्स

Note -लंदन स्थित भारतीय मूल के कलाकार अनीश कपूर लगातार छठे वर्ष हुरून रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा जारी सबसे सफल भारतीय जीवित कलाकारों कि हुरून आर्ट लिस्ट में शीर्ष पर है | इस सूची में 1 जनवरी 2024 तक सार्वजानिक नीलामी में बेचीं गई उनकी कृतियों कि बिक्री के अनुसार शीर्ष 50 जीवित भारतीय कलाकारों को स्थान दिया गया है |

9. हाल ही में प्रग्गनानंद ने क्लासिकल इवेंट में पहली बार दुनिया के नंबर 1 मैग्नस कार्लसन को कहाँ हराया है?

(A) नॉर्वे
(B) यूएई
(C)ब्रिटेन
(D) जापान

(A)नॉर्वे

Note -जापानी शोधकर्ताओं ने दुनिया में पहली बार ‘लिग्नोसेट’ नामक एक छोटा लकड़ी का उपग्रह बनाया है जिसे सितम्बर में सयुंक्त राज्य अमेरिका में लॉन्च किए जाने वाले स्पेसएक्स रॉकेट पर अन्तरिक्ष में भेजे जाने कि उम्मीद है |

10. केंद्र सरकार स्वास्थ्य बीमा दावों को सरल बनाने के लिए कौन-सा राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च करेगी?

(A) NHCX
(B)Suvidha
(C)  VAPRAH
(D) Sakshm

(A)NHCX

Note -28 मई 2024 अपने 91 वें आम सत्र के दौरान विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन ने 5 साल के कार्यकाल (2024-2029 ) ले लिए अपने नए महानिदेशक डॉ. इमैनुएल सोबरन का चुनाव किया | |

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 19-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 19-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 19-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 17-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 17-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 17-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 16-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 16-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 16-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment