Free Daily Current Affairs in Hindi [ 30-04-2024 ]

By Ankit Rajput

Published on:

प्रिय छात्रों आज 30 April 2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Today Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |

1. हाल ही में चर्चा में रहे ‘कामिकेज ड्रोन’ का संबंध है?

(A) इजराइल
(B) ईरान
(C) रूस
(D) चीन

(B) ईरान

2. हाल ही में किस भारतीय पर्यावरणविद को ‘गोल्डमैन पुरस्कार 2024’ के लिए चुना गया है?

(A) रणदीप हुड्डा
(B) आलोक शुक्ला
(C) गीता सभरवाल
(D) रतन टाटा

(B) आलोक शुक्ला

3. हाल ही में शंघाई तीरंदाजी विश्व कप- 2024 में व्यक्तिगत, महिला टीम और मिश्रित टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक की हैट्रिक किसने लगाई है?

(A) ज्योति वेन्नम
(B) दीपिका कुमारी
(C) प्रियांश
(D) तरुणदीप राय

(A) ज्योति वेन्नम

4. हाल ही में वैश्विक प्लास्टिक संधि पर वार्ता का महत्वपूर्ण चौथा सत्र कहाँ आयोजित हुआ है?

(A) ओटावा
(B) पुंटा डेल एस्ते
(C) पेरिस
(D) नैरोबी

A) ओटावा

5. हाल ही में भारत के अभय शर्मा को किस देश की क्रिकेट टीम की का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है?

(A) कनाडा
(B) युंगाडा
(C) यूएसए
(D) अफगानिस्तान

(B) युंगाडा

6. हाल ही में भारत में अपग्रेडेबल एटीएम किसने लॉन्च किया है?

(A) एचडीएफसी बैंक
(B) एयरटेल पेमेंट बैंक
(C) हिताची पेमेंट सर्विस
(D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(C) हिताची पेमेंट सर्विस

7. हाल ही में किसे नवरत्न का दर्जा मिला है?

(A) IREDA
(B) नेशनल फ़र्टिलाइजर्स
(C) HUDCO
(D) उपर्युक्त

(D) उपर्युक्त

8. हाल ही में चर्चा में रहे, पं. लच्छू महाराज पुरस्कार’ का संबंध किससे है?

(A) भरतनाट्यम
(B) कथक
(C) कुचिपुड़ी
(D) मोहिनी अट्टम

B) कथक

9. हाल ही में लोन्च ‘द विनर्स माइंडसेट’ पुस्तक का संबंध किससे है?

(A) सैम पित्रोदा
(B) सलमान रुश्दी
(C) दुव्वुरी सुब्बाराव
(D) शेन वाटसन

(D) शेन वाटसन

10. हाल ही में फ़्रांस के ‘बैच ओपन स्क्वैश’ का ख़िताब किसने जीता है?

(A) अभय कुमार
(B) महेश मंगावकर
(C) अनाहत सिंह
(D) वी सेंथिलकुमार

(D) वी सेंथिलकुमार

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 10-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 10-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 10-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 09-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 09-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 09-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 07-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 07-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 07-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment