Daily Current Affairs [ 29-Jun-2024 ]
प्रिय छात्रों आज 29-Jun-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते है वही प्रश्न उपलब्ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्यादा से ज्यादा अंक में स्कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |
Top 10 Daily Current Affairs Questions
1 . हाल ही में भारतीय वायु सेना ने किस देश के साथ ‘HOPEX अभ्यास’ का आयोजन किया है?
(A) मिस्त्र
(B) सऊदी अरब
(C) यूएई
(D) फ़्रांस
(A) मिस्त्र
Note -भारतीय वायु सेना और मिस्त्र की वायु सेना के बीच चौथा संयुक्त अभ्यास HOPEX 21 से 26 जून 2024 तक बेरिघात एयर बेस, मिस्त्र में आयोजित किया गया था| इस इस अभ्यास का उद्देश्य द्विपक्षीय और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है, जो दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों का प्रतीक है|
2. हाल ही में चर्चा में रहे इसरो के ‘स्पैडेक्स मिशन’ का संबंध किससे है?
(A) बुध
(B) मंगल
(C) चंद्रमा
(D) शुक्र
(C) चंद्रमा
Note -इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा कि चंद्रयान-4, जो चंद्रमा से नमूने वापस लाने वाला है, एक बार में लॉन्च नहीं किया जाएगा और इसके बजाए, अन्तरिक्ष यान के विभिन्न हिस्सों को दो लॉन्च के माध्यम से कक्षा में भेजा जाएगा, और अन्तरिक्ष यान को चंद्रमा पर जाने से पहले अन्तरिक्ष में इकट्ठा किया जाएगा|
3. हाल ही में वर्ष 2024 के पेन पिंटर पुरूस्कार के लिए किसे चुना गया है?
(A) जेनी एर्पेनबेक
(B) अरूंधति रॉय
(C) मोहम्मद सलेम
(D) हंसा मेहता
(B) अरूंधति रॉय
Note -बुकर पुरस्कार विजेता अरूंधति रॉय को उनके साहसी और अडिग लेखन के लिए 2024 के पेन पिंटर साहित्यिक पुरस्कार के लिए चुना गया है| अरूंधति रॉय यह पुरस्कार अक्टूबर, 2024 में लन्दन, इंग्लैंड में आयोजित एक समारोह में अपना पुरस्कार प्राप्त करेंगी|
4. हाल ही में वित्तीय कार्रवाई कार्य बल ने किस ग्रे लिस्ट से बाहर किया है?
(A) ईरान
(B) म्यांमार
(C) इजराइल
(D) तुर्की
(D) तुर्की
Note -तुर्की के वित्त मंत्री मेहमत सिमसेक ने घोषणा की कि धन शोधन और आतंकवादी वित्तपोषण पर देहस की प्रगति के हालिया मूल्यांकन के बाद तुर्की को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल- FATF की ‘ग्रे लिस्ट’ से हटा दिया गया है|
5. हाल ही में जंगल की आग का पता लगाने के लिए पहला उन्नत AI सिस्टम कहाँ लॉन्च हुआ है?
(A) बन्नेरघट्टा वन्य अभ्यारण्य
(B) कवल टाइगर रिजर्व
(C) पेंच टाइगर रिजर्व
(D) रणथंभोर टाइगर रिजर्व
(C) पेंच टाइगर रिजर्व
Note -महाराष्ट्र में पेंच टाइगर रिजर्व ने जंगल की आग का पता लगाने के लिए एक उन्नत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट (AI) सिस्टम लॉन्च किया है|
6. प्रतिवर्ष “राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस” कब मनाया जाता है
(A) 26 जून
(B) 27 जून
(C) 28 जून
(D) 29 जून
(D) 29 जून
Note -सांख्यिकी और आर्थिक नियोजन के क्षेत्र में प्रोफ़ेसर (दिवंगत) प्रशांत चन्द्र महालनोबिस द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में, भारत सरकार हर साल 29 जून को, उनकी जयंती के अवसर पर, “राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस” के र्रोप में नामित किया है|
7. हाल ही में रेलवे सुरक्षा बल ने तीन नए आपराधिक अधिनियमों की जानकारी देने के लिए कौनसा एप लॉन्च किया है?
(A) सिविजिल एप
(B) सक्षम एप
(C) संग्यान एप
(D) प्रवाह एप
(C) संग्यान एप
Note -रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक श्री मनोज यादव ने मोबाइल एप्लीकेशन-संग्यान एप लांच किया, जिसे आरपीएफ की तकनीकी टीम द्वारा तीन नए आपराधिक अधिनियमों: भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) 2023 पर गहन जानकारी प्रदान करने के लिए डिजाइन और विकसित किया गया है|
8. हाल ही में प्लास्टिक वेस्ट रोड वाला देश का दूसरा मिलिट्री स्टेशन कौनसा बना है?
(A) जयपुर
(B) नारंगी
(C) अंबाला
(D)शिलांग
(A) जयपुर
Note -जयपुर सैन्य स्टेशन भारत में दूसरा सैन्य स्टेशन बन गया है जिसमें प्लास्टिक कचरे से बनी सडक बनाई गई है| इस सडक का उद्धाटन मेजर जनरल आर.एस.गोदारा, 61 सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग द्वारा किया गया था|
9. हाल ही में आजीवन कारावास और 1 करोड़ रूपये जुर्माने वाले परीक्षा पेपर वाले लीक रोकने वाले अध्यादेश को किसने मंजूरी दी है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) ओडिशा
(B) उत्तर प्रदेश
Note -सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने एक अध्यादेश को मंजूरी दे दी, जिसमें परीक्षा पेपर लीक में शामिल लोगों के लिए कठोर दंड का प्रावधान है, जिसमें दोषियों के लिए आजीवन कारावास और 1 करोड़ रूपये तक का जुर्माना शामिल है|
10. हाल ही में प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ़ इण्डिया के अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
(A) अक्ष मोहित कंबोज
(B) कपिल देव
(C) एनएस राजा सुब्रमणि
(D) गिरिजा सुब्रमणयन
(B) कपिल देव
Note -एक दिग्गज क्रिकेटर और शौकिया गोल्फर कपिल देव को प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ़ इंडिया (PGTI) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है| कपिल देव, जिन्हें उनके असाधारण ऑल-राउंड क्रिकेट कौशल के लिए “हरियाणा तूफ़ान” के रूप में जाना जाता है|
Daily Current Affairs Free PDF
Click Here |
About Top 10 Daily Current Affairs Questions
प्रिय छात्रों आज 29-Jun-2024 Current Affairs in Hindi का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते हैं वे हमने अपने इस blog के माध्यम से आपको Daily Current Affairs उपलब्ध कराया है | हमें Support करने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.