Free Daily Current Affairs in Hindi [ 29-05-2024 ]

By Priyanka

Published on:

प्रिय छात्रों आज 29-May-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1. हाल ही में पृथ्वी के धुर्वो का अध्ययन करने के लिए ‘PREFIRE मिशन’ कहाँ लॉन्च हुआ है? .

(A) यूएसस
(B) न्यूजीलैंड
(C) रूस
(D) कनाडा

(B) न्यूजीलैंड

Note -नासा ने न्यूजीलैंडके माहिया में रॉकेट लैब के इलेक्ट्रॉन रॉकेट से लॉन्च कॉम्प्लेक्स 1 से छोटे जलवायु उपग्रहों की एक जोड़ी को सफलतापूर्वक लॉन्च किया ||

2. हाल ही में किस देश ने तलाक को वैध बनाने वाले विधेयक को पारित किया है?

(A) स्पेन
(B) फिलीपिंस
(C) डेनमार्क
(D) आइसलैंड

(B) फिलीपिंस

Note -फिलिपिन्स संसद के निचले सदन में पिछले हफ्ते एक विधेयक पारित किया जो देश में तलाक को वैध बनाता है यह अगस्त 2024 में सीनेट तक पहुचेंगा | रूढीवादी कानून निर्माता और कैथोलिक, जिसमे फिलीपिंस कि आबादी का लगभग 79% शामिल है विधेयक का विरोध जारी रखे है |

3. हाल ही में किस देश ने तालिबान को ‘आतंकवादी ‘ सूची से हटाने कि घोषणा की है?

(A) उत्तर कोरिया
(B) चीन
(C) रूस
(D)ईरान

(C) रूस

Note – सरकारी आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी ने 27 मई 2024 को कहा कि अफगानिस्तान में सत्ता में लोटने के तीन साल बाद रूस तालिबान को प्रतिबंधित आतंकवादी सगठनों कि सूची से हटा देगा |

4. हाल ही में किस देश के माउन्ट मुंगालो में भूस्खलन से 2000 लोग लापता हुए है?

(A) नाइजर
(B) पपुआ न्यू गिनी
(C) इकवाडोर
(D) इण्डोनेशिया

(B) पपुआ न्यू गिनी

Note -पपुआ न्यू गिनी के एंगा प्रांत में माउन्ट मुंगालो में दबे लगभग 2000 लोगों कि तलाश जारी है चट्टाने अभी भी गिर रही है | एक सरकारी एजेंसी को डर है कि एक घातक भूस्खलन जिसके बारे में पपुआ न्यू गिनी के ग्रामीणों का कहना है कि यह “विस्फोटित बम” की तरह हुआ इसमें 2000 से अधिक लोग जिन्दा दफन हो सकते है |

5. हाल ही में विश्व भूख दिवस 2024 कब मनाया गया है ?

(A) फ़्रांस
(B) 26 मई
(C) 27 मई
(D) 28 मई

(D) 28 मई

Note – विश्व भूख दिवस हर साल 28 मई को मनाया जाता है, जो भूख कि निरंतर समस्या और विश्व स्तर पर इसे संबोधित करने कि तत्काल आवश्यकता की मार्मिक याद दिलाता है |

6. नॉरवेस्टर्स का अध्ययन करने वाला भारत का पहला शोध केंद्र कहाँ प्रारंभ होगा?

(A) पश्चिम बंगाल
(B)  ओडिशा
(C) असम
(D) त्रिपुरा

(B)  ओडिशा

Note – भारत का पहला नॉरवेस्टर्स का अध्ययन करने के लिय शोध केंद्र ओडिशा में प्रारंभ होगा | यह नियंत्रण केंद्र भुवनेस्वर से लगभग 130 किमी पूर्व में ओडिशा के भद्रक जिले के चंदबली में होगा | यह सुविधा 2026 तक पूरी हो जाएगी |

7. हाल ही में एशिया-प्रशांत और मध्य पूर्व ग्रीन एयरपोर्ट्स रिकोग्निशन-2024 के रजत पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया हैं?

(A) नई दिल्ली
(B) बेंगलुरु
(C) लखनऊ
(D) उपर्युक्त सभी

(D)उपर्युक्त सभी

Note -नई दिल्ली का इंदिरा गाँधी अंतर्राराष्ट्रीय हवाई अड्डा (रजत), प्रति वर्ष 35 मिलियन से अधिक यात्रियों को संभालने वाले ह्वाई अड्डों में, कर्नाटक के बेंगलुरु के केम्पेगौडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) प्रति वर्ष 15 मिलियन से 35 मिलियन यात्रियों को संभालने वाले हवाई अड्डों की श्रेणी में और लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (रजत), प्रति वर्ष 8 मिलियन से कम यात्रिओं को संभालने वाले हवाई अड्डों में रजत पुरुस्कार जीता है

8. हाल ही में शारजाह शतरंज चैलेंजर्स 2024 का ख़िताब किसने जीता है?

(A) दिव्या देशमुख
(B) आर वैशाली
(C) श्यामनिखिल
(D) आर प्रगनानंद

(A) दिव्या देशमुख

Note – 18 वर्षीय एशियन चैंपियन दिव्या देशमुख ने एलीट महिलाओं का रैपिड ताज जीतने के साथ महीने बाद, आईएम लिया गैरीफुलिना को हराकर शाहजाह चैंलेंजर्स शतरंज ख़िताब जीतकर शास्त्रीय प्ररूप में अपनी योग्यता साबित की

9. हल ही में GAIL (इंडिया) लिमिटेड का पहला ग्रीन हाड्रोजन प्लांट कहाँप्रारंभ हुआ?

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C)  मध्य प्रदेश
(D) तेलंगाना

(C)  मध्य प्रदेश

Note – मध्य प्रदेश के विजयपुर में GAIL (इंडिया) लिमिटेड का पहला ग्रीनहाइड्रोजन प्लांट चालू हो गया है, जो देश की सबसे बड़ी नेचुरल गैस ट्रांसमिशन और डिस्टिरीब्युशन फर्म के लिए नई और वैकल्पिक उर्जा में एक बड़ा कदम है |

10. हाल ही में ‘वैकासी विसागम’ उत्सव कहाँ मनाया गया है ?

(A)  तमिलनाडु
(B) केरल
(C)  कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश

(A)  तमिलनाडु

Note -भगवान सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में आयोजित ‘वैकासी विशागम’ उत्सव में तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों से हजारो भक्तों ने भाग लिया | 10 दिवसीय उत्सव पारंपरिक अनुष्ठानों और प्रार्थनाओं के साथ शुरू हुआ|

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 19-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 19-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 19-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 17-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 17-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 17-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 16-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 16-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 16-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment