Free Daily Current Affairs in Hindi [ 28-06-2024 ]

By Shyam Rajput

Published on:

प्रिय छात्रों आज 28-Jun-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 . हल ही में चर्चा में रहे पहले त्रिपक्षीय बहुक्षेत्रीय अभ्यास ‘फ्रीडम एज’ का संभंध किससे है?

(A) यूएसए- जापान- ऑस्ट्रेलिया
(B) दक्षिण- कोरिया- यूएसए- जापान
(C) रूस- चीन- उत्तर कोरिया
(D) भारत- श्रीलंका- बांग्लादेश

(B) दक्षिण- कोरिया- यूएसए- जापान

Note -दक्षिण कोरिया, यूएसए और जापान ने अपना पहला त्रिपक्षीय बहु-क्षेत्रीय अभ्यास ‘फ्रीडम एज’ शुरू किया है |

2. हाल ही में भारतीय लोक और जनजातीय कला प्रदर्शनी ‘हुनर’ कहाँ प्रारंभ हुई है?

(A) लंदन
(B) टोक्यो
(C) दुबई
(D) काठमांडू

(C) दुबई

Note -संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर के सबसे पुराने कला संस्थानों में से एक, दुबई आर्ट सेंटर, वर्तमान में ‘हुनर’ प्रदर्शनी की मेजबानी कर रहा है, जो भारतीय लोक और जनजातीय कला का एक आकर्षक प्रदर्शन है|

3. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 100 वां पूर्ण सदस्य कौन बना है?

(A) माल्टा
(B) पनामा
(C) स्पेन
(D) पैराग्वे

(D) पैराग्वे

Note -पैराग्वे अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का पूर्ण सदस्य बनने वाला 100 वां देश बन गया है|

4. हाल ही में भारत की सबसे बड़ी तेंदुआ सफारी कहाँ प्रारंभ हुई है?

(A) बन्नेरघट्टा बायोलोजिकल पार्क
(B) चिन्नार वन्यजीव अभयारण्य
(C) ताडोवा अंधारी टाइगर रिजर्व
(D) कुनो वन्यजीव अभयारण्य

(A) बन्नेरघट्टा बायोलोजिकल पार्क

Note -पर्यावरण मंत्री ईश्वर खंड्रे ने दक्षिण भारत की पहली और भारत की सबसे बड़ी तेंदुआ सफारी का उद्धघाटन बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क में किया गया है , जो कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित है|

5. भारत का पहला वैश्विक उद्यम जोखिम प्रबंधन केंद्र कहाँ स्थापित होगा?

(A) ओडिशा
(B) असम
(C) त्रिपुरा
(D) मिजोरम

(A) ओडिशा

Note -दुनिया की अग्रणी प्रमाणन संस्था, इंस्टीट्यूट ऑफ रिस्क मैनेजमेंट (आईआरएम), लन्दन ने श्री श्री यूनिवर्सिटी (एसएसयू), ओडिशा को भारत का पहला और पूर्वी भारत का एकमात्र वैश्विक उद्यम जोखिम प्रबंधन केंद्र ईआरएम केंद्र स्थापित करने का लाइसेंस दिया है|

6. हाल ही में अंतरार्ष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्दम दिवस, 2024 कब मनाया गया है?

(A) 24 जून
(B) 25 जून
(C) 26 जून
(D) 27 जून

(D) 27 जून

Note -हर साल 27 जून को दुनिया अन्तर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्धम दिवस मनाती है ये दिन हमारी अर्थव्यवस्थाओ और समुदायों में इन व्यवसायों की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालता है|

7. हाल ही में नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षण के पहले संग्रहालय ‘चैडविक हाउस’ का उद्घाटन कहाँ हुआ है?

(A) श्रीनगर
(B) शिमला
(C) मुंबई
(D) कोलकाता

(B) शिमला

Note -भारत क नियंत्रण और महालेखा परीक्षण ने 24 जून 2024 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में ‘चैडविक हाउस: नेविगेटिंग ओडिट हेरिटेज’ संग्रहालय का उध्दाटन किया| अपने अस्तित्व के 164 वर्षो के बाद, नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षण को अपना पहला संग्रहालय मिला है|

8. हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डेविड वोर्नर का संबंध किससे है?

(A) नीदरलैंड
(B) न्यूजीलैंड
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D)दक्षिण अफ्रीका

(C) ऑस्ट्रेलिया

Note -ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर आधिकारिक तौर पर अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया| वोर्नर का टी20 विश्व कप से सुपर आठ चरण में बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय टीम के साथ 15 साल का शानदार करियर समाप्त हो गया|

9. हाल ही में केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह न ‘मिनी रत्न’ (श्रेणी-1) का दर्जा किसे देने की घोषणा की है?

(A) केन्द्रीय भंडारण निगम
(B) आवास एवं शहरी विकास निगम लिमिटेड
(C) सेंट्रल इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड
(D) भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड

(C) सेंट्रल इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड

Note -केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने गाजियाबाद परिसर में आयोजित सेंट्रल इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड (सीईएल) के स्वर्ण जयंती समारोह में उसे “मिनी रत्न” का दर्जा (श्रेणी-1) देने की घोषणा की|

10. हाल ही में आउटलुक प्लैनेट सस्टेनेबिलिटी समिट एंड अवार्ड्स 2024 में “सस्टेनेबल गवर्नेस चैंपियन अवार्ड” से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स
(B) भारत पेट्रोलियम कोर्पोरेशन लिमिटेड
(C) एनटीपीसी लिमिटेड
(D) ऑयल इंडिया

(A) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स

Note -गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSEGRSE) लिमिटेड को आउटलुक प्लैनेट सस्टेनेबिलिटी समिट एंड आवर्ड्स 2024 में “सस्टेनेबल गवर्नेस चैम्पियन अवार्ड” से सम्मानित किया गया है|

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 07-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 07-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 07-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 06-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 06-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 06-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 05-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 05-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 05-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 03-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 03-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 03-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment