Free Daily Current Affairs in Hindi [ 28-05-2024 ]

By Shyam Rajput

Published on:

प्रिय छात्रों आज 28-May-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1. हाल ही में WHO ने ‘बॉक द टॉक’ योग सत्र कार्यक्रम कहाँ आयोजित किया है?

(A) जिनेवा
(B) लंदन
(C) नैरोबी
(D) रोम

(A) जिनेवा

Note -अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आगामी अवसर के लिए, स्विटजरलैंड के जिनेवा में सयुंक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ ) ने प्लेस डेस नेशंस में ‘बॉक द टॉक’ योग सत्र कार्यक्रम का आयोजन किया|

2. हाल ही में चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के नेताओ ने नौवें त्रीपक्षीय शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया है?

(A) जापान
(B) दक्षिण कोरिया
(C) चीन
(D) रूस

(B) दक्षिण कोरिया

Note -चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के नेता 27 मई 2024 को सियोल में अपने नौवें त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए मिले | यह राष्ट्रों के बीच चार वर्षो में आयोजिय होने बाला पहला शिखर सम्मेलन है?

3. हाल ही में लिथुआनिया का राष्ट्रपति चुनाव किसने जीता है?

(A) टू लैम
(B) अल्लामायो ह्लीना
(C)  गीतानास नौसेदा
(D) मोहम्मद मोखबर

 (C)  गीतानास नौसेदा

Note – निवर्तमान राष्ट्रपति गीतानास नौसेदा ने अपनी प्रतिद्वंदी इंग्रिडा सिमोनीटे को हराकर लिथुआनिया का राष्ट्रपति चुनाव जित लिया है | केन्द्रीय चुनाव आयोग (विआरके) दुवारा घोषित नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि कुल 1,895 स्टेशनों में, नैसेदा को 74.43 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन मिला, जबकि सीमोनीटे 24.06 प्रतिशत के साथ दुसरे स्थान पर रहा |

4. हाल ही में किस देश ने अपने राष्ट्रपति के दर्शन पर आधारित AI मॉडल लॉन्च किया है ?

(A) उत्तर कोरिया
(B) इजराइल
(C) रूस
(D) चीन

(D) चीन

Note -चीन के शीर्ष इंटरनेट नियामक ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के राजनितिक दर्शन पर आधारित एक बड़ा भाषा मॉडल पेश किया इसे सुरक्षित और विश्वनीय “ एआई प्रणाली के रूप में वर्णित किया है | यह चीनी विशेषताओं के साथ समाजवाद को बढ़ावा देता है |

5. हाल ही में ASMPA-R परमाणु वायु प्रक्षेपित क्रूज मिसाइल का पहला सफल प्रक्षेपण किसने किया है?

(A) फ़्रांस
(B) यूएसए
(C) ब्रिटेन
(D) जापान

(A) फ़्रांस

Note – फ़्रांस ने 22 मई 2024 को हवा से लॉन्च कि गई अपनी नई परमाणु क्रूज मिसाइल, उन्नत मध्यम दूरी कि हवा से जमीन पर मार करने वाली रणनीतिक मिसाइल कि पहली मूल्यांकन फायरिंग की |

6. हाल ही में तमिलनाडु की आइडल विंग सीआईडी  ने किस देश से ‘डांसिंग कृष्णा’ की मूर्ती वापस लाने की घोषणा की है?

(A) यूएसए
(B)  थाईलैंड
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) ब्रिटेन

(B)  थाईलैंड

Note – तमिलनाडु पुलिस की आइडल विंग सीआईडी (आईडब्ल्यू-सीआईडी ) ‘कालिया कल्कि’ की एक प्राचीन चोल-युग की कांस्य मूर्ती वापस लाएगी, जिसे कालिया नार्थन कृष्ण (नृत्य कृष्ण) भी कहा जाता है, जो कई साल पहले चोरी हो गई थी और अब बैंकोक से बरामद हुई है|

7. हाल ही में चर्चा में रही ‘चेरापूंजी जिन’का संबंध किससे है?

(A) त्योहार
(B) तितली
(C) फल
(D) शराब

(D) शराब

Note -भारत में मेघालय की एक घरेलू चेरापूंजी ईस्टर्न क्राफ्ट जिन ने ग्लोबल स्पिरिट्स मास्टर्स प्रतियोगिता में शीर्ष सम्मान जीता है| इस जिन ने 55 देशों के 110 ब्रांडों को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया और 21 मई, 2024 को लंदन वाइन मेले में प्रदर्शित किया गया, जिससे पूर्वोत्तर भारत के स्वादों को वैश्रविक मंच पर लाया गया

8. हाल ही में उज्बेकिस्तान एशियाई जिम्नास्टिक चेंपियनशिप  में स्वर्ण जितने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट कौन है?

(A) कर्माकर दीपा
(B) अरुणा रेड्डी
(C) सुनीता शर्मा
(D) कल्पना देबनाथ

(A) कर्माकर दीपा

Note – दीपा कर्माकर ने 26 मई 2024 को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में एशियाई चैंपियनशिप में भारत के लिय पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया| 30 वर्षीय ओलंपियन ने महिला वोल्ट फ़ाइनल में 13.566 का औसत स्कोर दर्ज किया|

9. वर्ष 2023-24 में भारत का सबसे अधिक व्यापार घाटा किसके साथ हुआ है

(A) कोरिया
(B) रूस
(C)  चीन
(D) हांगकांग

(C)  चीन

Note – आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 2023-24 में चीन, रूस, सिंगापूर और कोरिया सहित अपने शीर्ष 10 व्यापारिक भागीदारों में से नौ के साथ व्यापार घाटा, आयात और निर्यात के बीच का अंतर दर्ज किया है |

10. हाल ही में पीएलएफएस सर्वेक्षण के अनुसार जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में सर्वाधिक युवा बेरोजगारी कहाँ दर्ज हुई है?

(A)  केरल
(B) जम्मू और कश्मीर
(C)  तेलंगाना
(D) राजस्थान

(A)  केरल

Note -सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस के अनुसार, केरल ने 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में शहर क्षेत्रों में 15-29 आयु वर्ग के बीच सबसे अधिक बेरोजगारी दर दर्ज की, जबकि दिल्ली में बेरोजगारी दर सबसे कम थी|

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 10-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 10-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 10-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 09-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 09-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 09-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 07-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 07-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 07-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment