Free Daily Current Affairs in Hindi [ 27-09-2024 ]

By Shyam Rajput

Published on:

प्रिय छात्रों आज 27-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1. हाल ही में वर्ष 2025 से समुद्री पहल ‘MAITRI’ प्रारंभ करने की घोषणा किसने की है?

(A) क्वाड
(B) जी-20
(C) ब्रिक्स
(D) जी-7

(A) क्वाड

2. हाल ही में समलैंगिक जोड़ो को शादी की अनुमति देने वाला तीसरा एशियाई देश कौनसा है?

(A) श्रीलंका
(B) सिंगापुर
(C) थाईलैंड
(D) मलेशिया

(C) थाईलैंड

3. हाल ही में 9वीं एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स की बैठक कहाँ हुई है?

(A) शर्म अल शेख
(B) बीजिंग
(C) समरकंद
(D)नई दिल्ली

(C) समरकंद

4. हाल ही में भारत सरकार ने ‘बीबीएनजे समझौते’ पर हस्ताक्षर किए है, इसका संबंध किससे है?

(A) समुद्री जैव विविधता की रक्षा
(B) आतंकी फंडिंग पर नियंत्रण
(C) अंतरिक्ष में निजी क्षेत्र का समर्थन
(D) सर्वाइकल कैंसर पर वैश्विक सहयोग

(A) समुद्री जैव विविधता की रक्षा 

5. हाल ही में वायुसेना उप प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) आतिशी मार्लेना
(B) अमृत मोहन
(C) एसपी धारकर
(D) आलोक रंजन

(C) एसपी धारकर

6. हाल ही में डी आरडी ओ ने हल्के वजन वाली बुलेट प्रूफ जैकेट ‘ABHED’ विकसित करने के लिए किससे समझौता किया है?

(A) आई आईटी कानपुर
(B) आई आईटी मद्रास
(C) आई आईटी मुंबई
(D) आई आईटी दिल्ली

(D) आई आईटी दिल्ली

7. भारतीय नौसेना नाविका सागर परिक्रमा अभियान का दूसरा संस्करण कहाँ प्रारंभ करेगा?

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) गोवा
(D) केरल

(C) गोवा

8. हाल ही में ‘CM-SATH योजना’ किसने प्रारंभ की है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) त्रिपुरा
(C) असम
(D) ओडिशा

(B) त्रिपुरा

9. हाल ही में विव्श्र समुद्री दिवस 2024 कब मनाया गया है?

(A) 23 सितंबर
(B) 24 सितंबर
(C) 25 सितंबर
(D) 26 सितंबर

(D) 26 सितंबर

10. हाल ही में चर्चा में रही ‘त्सांगयांग ग्यात्सो पीक’ कहाँ स्थित है?

(A ) सिक्किम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) लद्दाख 
(D) हिमाचल प्रदेश       

(B) अरुणाचल प्रदेश

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 10-10-2024 ]

Daily Current Affair [ 10-10-2024 ] प्रिय छात्रों आज 10-10-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 05-10-2024 ]

Daily Current Affair [ 05-10-2024 ] प्रिय छात्रों आज 05-10-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 04-10-2024 ]

Daily Current Affairs [ 04-10-2024 ] प्रिय छात्रों आज 04-10-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 03-10-2024 ]

Daily Current Affairs [ 03-10-2024 ] प्रिय छात्रों आज 03-10-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

1 thought on “Free Daily Current Affairs in Hindi [ 27-09-2024 ]”

Leave a Comment