Daily Current Affairs [ 27-08-2024 ]
प्रिय छात्रों आज 27-08-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते है वही प्रश्न उपलब्ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्यादा से ज्यादा अंक में स्कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |
Top 10 Daily Current Affairs Questions
1. हाल ही ए राइट-टू-डिस्कनेक्ट कानून किसने लागू किया है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) कनाडा
(C) ब्राजील
(D) जापान
(A)ऑस्ट्रेलिया
2. हाल ही में पृथ्वी के ध्रुवों का अध्ययन करने के लिए ‘फ्रैम2 मिशन’ लॉन्च करने की घोषणा किसने की है?
(A) ब्लू ओरिजिन
(B) वर्जिन गैलेक्टिक
(C) अग्निकुल कॉसमॉस
(D) स्पेसएक्स
(D) स्पेसएक्स
3. हाल ही में दुनिया का पहला लचीला “सोलर पैनल” विकसित किया किसने है?
(A) केम्ब्रिज विश्वविद्यालय
(B) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
(C) सिंगापूर विश्वविद्यालय
(D) आईआईटी मद्रास
(B) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
4. हाल ही में जुलाई 20 24 में रूस का शीर्ष तेल खरीदार कौन बना है?
(A) चीन
(B) जर्मनी
(C) भारत
(D) उत्तर कोरिया
(C) भारत
5. हाल ही में सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल ‘शाहीन-II’ का परीक्षण किसने किया है?
(A) पाकिस्तान
(B) ईरान
(C) ईरान
(D) इराक
(A) पाकिस्तान
6. हाल ही में केंद्र गृह मंत्री ने किस केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने की घोषणा की है?
(A) अंडमान-निकोबार
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) लक्षद्वीप
(D) लद्दाख
(D) लद्दाख
7. हाल HIही में भारतीय सर्फिंग टीम ने वर्ष 2026 एशियाई खेलों के लिए सर्फिंग में कहाँ पहली बार कोटा हासिल किया है?
(A) मालदीव
(B) जापान
(C) मलेशिया
(D) सिंगापुर
(A) मालदीव
8. हाल ही में UPI पर क्रेडिट लाइन सेवा किसने लॉन्च की है?A
(A) गूगल पे
(B) फोनपे ने
(C) रेजर पे
(D) एयरटेल पे
(B) फोनपे ने
9. हाल ही में लखपति दीदी सम्मलेन कहाँ हुआ है?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) छत्तीसगढ़
(D) बिहार
(B) महाराष्ट्र
10. हाल ही में BPCL ने पहाड़ियों पर वनरोपण के लिए ‘अरण्य’ परियोजना कहाँ प्रारंभ की है?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) ओडिशा
(D) असम
(A) बिहार
Daily Current Affairs Free PDF
Click Here |
About Top 10 Daily Current Affairs Questions
प्रिय छात्रों आज 27 -08-2024 Current Affairs in Hindi का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते हैं वे हमने अपने इस blog के माध्यम से आपको Daily Current Affairs उपलब्ध कराया है | हमें Support करने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.