Free Daily Current Affairs in Hindi [ 25-05-2024 ]

By Priyanka

Published on:

प्रिय छात्रों आज 25-May-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1. हाल ही में ऑक्सफ़ोर्ड इकोनॉमिक्स के पहले वैश्विक शहर सूचकांक में शीर्ष स्थान किस शहर को मिला है?

(A) न्यूयार्क
(B) लंदन
(C) नई दिल्ली
(D) टोक्यो

(D) टोक्यो

Note -ऑक्सफ़ोर्ड इकोनॉमिक्स ने 21 मई 2024 को अपना पहला ग्लोबल सिटीज इंडेक्स जारी किया, जो 163 विभिन्न देशों में फैले दुनिया के 1000 प्रमुख शहरों का ‘व्यापक मूल्यांकन’ है |

2. हाल ही में ‘जीरो वेस्ट टू लैंडफिल’ सम्मान प्राप्त करने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा कौन सा है?

(A) मुंबई
(B) बेंगलुरु
(C) नई दिल्ली
(D) तिरुवनंतपुरम

(D) तिरुवनंतपुरम

Note -तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने जीरो वेस्ट टू लैंडफिल (ZWL) की प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त करने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा बनकर इतिहास रच दिया है |

3. हाल ही में खगोल विज्ञानं में प्रतिष्ठित शो पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?

(A) रस्किन बॉन्ड
(B) जेनी एर्पेनबेक
(C)  श्रीनिवास कुलकर्णी
(D) आलोक शुक्ला

 (C)  श्रीनिवास कुलकर्णी

Note – भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक और कैलिफोर्निया इंस्टीटयूट ऑफ़ टेकनोलोजी (कैलटेक) में प्रोफ़ेसर श्रीनिवास आर कुलकर्णी को खगोल विज्ञान में 2024 शो पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा |

4. हाल ही में दो एआई एंकर ‘एआई कृष’ और ‘एआई भूमि’ लॉन्च करने की घोषणा किसने की है ?

(A) दूरदर्शन
(B) आकाशवाणी
(C) ऑल इंडिया रेडियो
(D) जी न्यूज

(A) दूरदर्शन

Note -दूरदर्शन एक और उपलब्धि हासिल करने जा रहा है क्योंकि 9 साल की अपार सफलता के बाद डीडी किसान 26 मई 2024 को भारत के किसानों के बीच एक नए रूप और नए अंदाज के साथ आ रहा है

5. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतर्राष्ट्रीय मारखोर दिवस कब मनाने की घोषणा की है?

(A) 22 मई
(B) 23 मई
(C)24 मई
(D)25 मई

(C)24 मई

Note – संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 24 मई 2024 को अंतर्राष्ट्रीय मारखोर दिवस, ए/आरईएस/78/278 घोषित किया, और इसे 2024 में पहली बार मनाया गया है

6. हाल ही में पहली एशियाई रिले चैम्पियनशिप कहाँ आयोजित हुई है

(A) थाईलैंड
(B) चीन
(C) मलेशिया
(D)जापान

(A) थाईलैंड

Note – भारतीय एथलेटिक दल ने पहली एशियाई रिले चैम्पियनशिप में तीन पदक – एक स्वर्ण और दो रजत – के साथ सम्मानित किया | पहली एशियाई रिले चैम्पियनशिप 20 और 21 मई 2024 को सुफाचलासाई नेशनल स्टेडियम, बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित की गयी थी

7. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के बहुसांस्कृतिक राजदूत के रूप में किसे नामित किया गया है ?

(A) सचिन तेंदुलकर
(B) रवि शास्त्री
(C)सुनील गावस्कर
(D) जवागल श्रीनाथ

(B) रवि शास्त्री

Note -क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बहुसांस्कृतिक राजदूत कार्यक्रम लॉन्च किया है, जिसमें सरकार, व्यवसाय, खेल, मीडिया और समुदाय में विविधि पृष्ठभूमि और अनुभव करने वाले 54 लोगों को उध्दाटन प्रतिनिधियों के रूप में नामित किया गया है |

8. हाल ही में NAFED के नए चेयरमैन पद पर किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) ऋषभ गाँधी
(B) दिलीप संघानी
(C) जेठा अहीर
(D) कपिल सिब्बल

(C) जेठा अहीर

Note – भाजपा विधायक जेठा अहीर, जो अतीत में गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं, को भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया है|

9. हाल ही में पहली बार चाइनीज पोंड हेरॉन पक्षी कहाँ देखा गया है ?

(A) उत्तराखंड
(B) लद्दाख
(C)  हिमाचल प्रदेश
(D) पंजाब

(A) उत्तराखंड

Note – आमतौर पर पूर्वोत्तर राज्यों, राजस्थान और भूटान में पाया जाने वाला पक्षी चाइनीज पोंड हेरॉन पहली बार उत्तराखंड में देखा गया है विशेषज्ञों के मुताविक, उत्तराखंड में चाइनीज पोंड हेरॉन की मौजूदगी का कोई रिकोर्ड नही था |

10. हाल ही में यूके के महिला सशक्तिकरण पुरस्कार ‘अमल क्लूनी’ से सम्मानित ई-रिक्शा चालक आरती का संबंध किससे है ?

(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) महाराष्ट्र

(B) उत्तर प्रदेश

Note -लद्दाख में कारगिल में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के प्रोजेक्ट विजयक ने स्वदेशी रिजुपेव सड़क निर्माण तकनीक का सफलतापूर्वक उपयोग किया है|

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 10-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 10-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 10-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 09-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 09-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 09-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 07-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 07-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 07-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment