Free Daily Current Affairs in Hindi [ 24-05-2024 ]

By Shyam Rajput

Published on:

प्रिय छात्रों आज 24-May-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2024 से सम्मानित होने वाली पहली जर्मन लेखिका कौन है?

(A) जेनी एर्पेनबेक
(B) यूलिया नवलनाया
(C) अवंतिका वंदनपु
(D) पूर्णिमा देवी बर्मन

(A) जेनी एर्पेनबेक

Note -जर्मन लेखिका जेनी एर्पेनबेक और अनुवादक माइकल हॉफमैन ने पूर्वी जर्मनी के अस्तित्व के अंतिम वर्षों के दौरान एक पेचीदा प्रेम प्रसंग की कहानी “कैरोस” के लिए कथा साहित्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता |

2. हाल ही में फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने की घोषणा किसने की है?

(A) नार्वे
(B) स्पेन
(C) आयरलैंड
(D) उपर्युक्त

(D) उपर्युक्त

Note – नार्वे स्पेन और आयरलैंड की सरकारों ने 22 मई 2024 को घोषणा की कि वे फिलिस्तीन राज्य को मान्यता देंगे |

3. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 99वां सदस्य कौन बना है?

(A) स्पेन
(B) पनामा
(C)  यमन
(D)चिली

(A) स्पेन

Note – स्पेन अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 99वां सदस्य बन गया है | विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि स्पेन ने 23 मई 2024 को नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव अभिषेक सिंह और स्पेन के राजदूत जोस मारिया रिदायो ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन अनुसमर्थन दस्तावेज सौंप दिया |

4. हाल ही में दूसरा एआई शिखर सम्मलेन कहाँ आयोजित हुआ है?

(A) ब्रिटेन
(B) दक्षिण कोरिया
(C) फ़्रांस
(D) कनाडा

(B) दक्षिण कोरिया

Note -दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री हान डक-सू ने सियोल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ग्लोबल फोरम का उध्दघाटन किया है | पहला वैश्विक एआई शिखर सम्मलेन नवंबर में ब्रिटेन में आयोजित किया गया था, और अगली व्यक्तिगत सभा फ़्रांस में होने वाली है, संभवतः 2025 में |

5. हाल ही में भारतीय वायुसेना के सेवारत कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए पहली आपातकालीन चिकित्सा प्रक्रिया प्रणाली कहाँ प्रारम्भ हुई है?

(A) मुंबई
(B) कोच्चि
(C) पुणे
(D) बेंगलुरु

(D) बेंगलुरु

Note – एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने 21 मई 2024 को कमांड हॉस्पिटल एयर फ़ोर्स बैंगलोर (CHAFB), कर्नाटक में देश भर में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के सेवारत कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए पहली आपातकालीन चिकित्सा प्रक्रिया प्रणाली का बेंगलुरु में उध्दघाटन किया गया |

6. हाल ही में वैश्विक स्तर पर भारतीय शेयर बाज़ार ने $5 ट्रिलियन पूंजीकरण के साथ कौन सा स्थान हासिल किया है?

(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) पांचवां

(D) पांचवां

Note – भारत का बाज़ार पूंजीकरण $5 ट्रिलियन तक बढ़ गया है | यह उपलब्धि $4 ट्रिलियन के आंकडे को पार करने के बाद छः महीने से भी कम समय में हासिल की गई, जो देश की मजबूत आर्थिक लचीलापन और निवेशकों के विश्वास को दर्शाता है |

7. हाल ही में वर्ष 2024 में भारत तीसरा यूनीकॉर्न बनने की उपलब्धि किसने हासिल की है ?

(A) क्रुट्रिम
(B) पोर्टर
(C) परफियोस
(D) ओयो रूम्स

(B) पोर्टर

Note – टाइगर ग्लोबल समर्थित घरेलू लॉजिस्टिक्स सेवा प्लेटफोर्म ‘पोर्टर’ इस साल भारत में संभवतः तीसरा यूनिकॉर्न बन गया है|

8. हाल ही में ‘सागा दावा महोत्सव’ कहाँ आयोजित हुआ है ?

(A) असम
(B) बिहार
(C) ओडिशा
(D) सिक्किम

(D) सिक्किम

Note – सिक्किम का सागा दावा त्यौहार हर साल उत्तरी बौध्द कैलेंडर के चौथे महीने के 15वें दिन पड़ता है सागा दावा को सबसे पवित्र बौद्ध त्यौहार माना जाता है, जो बुध्द शाक्यमुनि के जन्म, ज्ञानोदय और महापरिनिर्वाण (निधन) की स्मृति में मनाया जाता है |

9. हाल ही में रिकोर्ड 30वीं बार माउंटएवरेस्ट किसने फ़तह किया है?

(A) कामी रीता शेरपा
(B) सिरबाज खान
(C)  पसांग दावा शेरपा
(D) जॉर्ज एवरेस्ट

(A) कामी रीता शेरपा

Note – नेपाल की पर्वतारोही कामी रीता शेरपा 22 मई 2024 को 30वीं बार माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचे और एक नया विश्व रिकोर्ड बनाया | कामी रीता शेरपा ने अपना ही रिकोर्ड तोड़ दिया जो उन्होंने सिर्फ नौ दिन पहले बनाया था|

10. हाल ही में बीआरओ के प्रोजेक्ट विजियक ने स्वदेशी रिजुपेव सड़क निर्माण तकनीक का उपयोग कहाँ किया है?

(A) लद्दाख
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) अरुणांचल प्रदेश

(A) लद्दाख

Note -लद्दाख में कारगिल में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के प्रोजेक्ट विजयक ने स्वदेशी रिजुपेव सड़क निर्माण तकनीक का सफलतापूर्वक उपयोग किया है|

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 19-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 19-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 19-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 17-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 17-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 17-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 16-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 16-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 16-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment