Free Daily Current Affairs in Hindi [ 23-07-2024 ]

By Rashmi

Updated on:

प्रिय छात्रों आज 23-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 . हाल ही में नासा ने पहली बार पर हिप-हॉप गीत “द रेन” को किस ग्रह पर भेजा है?

(A) बुध ग्रह
(B) शुक्र ग्रह  
(C) मंगल ग्रह
(D) शनि ग्रह

(B) शुक्र ग्रह

Note -नासा की दक्षिणी कैलिफोर्निया स्थिप जेट प्रोपल्शन प्रयोगशाला ने DSN (डीप स्पेस नेटवर्क) के माध्यम से शुक्र ग्रह पर हिप-हॉप कलाकार मिस्सी इलियट के गीत “द रेन (सुपा डुपा फ्लाई)” को प्रेणादायक संदेश के रूप में भेजा हैं|

2. हाल ही में IFC ने किसके सहयोग से दुनिया का पहला जैव विविधता बांड जारी किया है?

(A) कोलंबिया
(B) ब्राजील
(C) मेक्सिको
(D) दक्षिण अफ्रीका

(A) कोलंबिया

Note -BBVA कोलंबिया और विश्व बैंक समूह के सदस्य अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) ने दुनिया के पहले जैव विविधता बांड की पहली किश्त US$50 मिलियन होगी|

3. हाल ही में गांधी मंडेला पुरस्कार 2020’ से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) जुकांति जगन्नाथम
(B) विनोद गनात्र
(C) रिगोबर्टा मेंचू
(D) सुब्बैया नल्लामुथु

(C) रिगोबर्टा मेंचू 

Note -प्रसिध्द नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और ग्वाटेमाला मानवाधिकार कार्यकर्ता रिगोबर्टा मेंचू तुम को गांधी मंडेला पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है यह प्रतिष्ठित सम्मान स्वदेशी अधिकारों की वकालत करने और शांति और सामाजिक न्याय को बढाया देने के लिए उनकी आजीवन प्रतिबध्दता को मान्यता देता है|

4. भारत का पहला चिकित्सा संस्थागत संग्रहालय कहाँ स्थापित होगा?

(A) जम्मू-कश्मीर
(B) चंडीगढ़
(C) लद्दाख
(D) लक्षद्वीप

(B) चंडीगढ़

Note -पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ ने एक चिकित्सा संसथान के भीतर भारत के पहले चिकित्सा संस्थागत संग्रहालय के निर्माण की घोषणा की, जो इसके शानदार इतिहास और चिकित्सा विज्ञान में योगदान को समर्पित होगा|

5. हाल ही में राष्ट्रीय ध्वज दिवस, 2024 मनाया गया है?

(A) 19 जुलाई
(B) 20 जुलाई
(C) 21 जुलाई
(D) 22 जुलाई

(D) 22 जुलाई

Note -22 जुलाई, 1947 को भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया था| संविधान सभा नई दिल्ली के संविधान होल में बैठी, जिसकी अध्यक्षता डॉ. राजेंद्र प्रसाद की थी|

6. हाल ही में भारत सरकार ने राष्ट्रीय भूस्खलन पूर्वानुमान केंद्र का उद्धाटन कहाँ किया है?

(A) सिक्किम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) उत्तराखंड
(D) लद्दाख

(B) पश्चिम बंगाल

Note -भूस्खलन के खतरों को कम करने और उनसे प्रभावित लोगों को प्रारंभिक चेतावनी प्रदान करने के लिए, भारत सर्कार के केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कोलकाता में राष्ट्रीय भूस्खलन पूर्वानुमान केंद्र की स्थापना की है और भूसंकेत वेब पोर्टल और भूस्खलन मोबाइल ऐप लॉन्च किया है|

7. हाल ही में स्वीडिश टेनिस ओपन, 2024 का पुरूष एकल का खिताब किसने जीता है?

(A) कार्लोस अल्कारेज
(B) राफेल नडाल
(C) नूनो बोर्गेस
(D) नोवाक जोकोविच

(C) नूनो बोर्गेस

Note -स्वीडिश ओपन टेनिस में 22 जुलाई 2024 को पुर्तगाल के नूनो बोर्गोस ने फ़ाइनल में 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल को 6-3, 6-2 से हराकर स्वीडन के बस्ताद में पुरूष एकल टेनिस खिताब जीता| यह बोर्गोस का पहला एपीटी टूर खिताब था|

8. हाल ही में आर्थिक सर्वेक्षण, 2023-24 के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में वास्तविक जीडीपी में कितनी वृद्धि हुई है?

(A) 6.2 प्रतिशत
(B) 7.2 प्रतिशत
(C) 8.2 प्रतिशत
(D) 9.2 प्रतिशत

(C) 8.2 प्रतिशत

Note -केन्द्रीय वित्त और कॉपोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामण ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 में प्रस्तुत किया है|

9. हाल ही में भारतीय पुरूष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच पद पर किसे नियुक्त किया गया है?

(A) गौतम गंभीर
(B) मनोलो मार्केज
(C) हरेन्द्र सिंह
(D) डेनिस वान  डी पोल

(B) मनोलो मार्केज

Note -मनोलो मार्केज को 20 जुलाई को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) द्वारा भारतीय पुरूष फुटबॉल टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया| मार्केज ISL 2024-25 के बाद पूर्णकालिक राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभालेंगे|

10. हाल ही में सियाचिन ग्लेशियर में ऑपरेशनल रूप से तैनात होने वाली आर्मी एयर डिफेंस कोर की पहली महिला अधिकारी कौन है?

(A) भावना कान्त
(B) साधना सक्सेना नायर
(C) अनामिका बी.राजीव
(D) सुप्रीता सी.टी.

(D) सुप्रीता सी.टी.

Note -भारतीय सशस्त्र बलों में लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण के लिए एक एतिहासिक क्षण में, कैप्टन सुप्रीता सी.टी. ने सियाचिन ग्लेशियर में ऑपरेशनल रूप से तैनात होने वाली आर्मी एयर डिफेंस कोर को पहली महिला अधिकारी बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है|

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 10-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 10-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 10-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 09-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 09-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 09-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 07-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 07-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 07-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment