Free Daily Current Affairs in Hindi [ 23-05-2024 ]

By Shyam Rajput

Published on:

प्रिय छात्रों आज 23-May-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1. हाल ही में विश्व आर्थिक मंच के यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

(A) 38 वां
(B) 39 वां
(C) 40 वां
(D) 41 वां

(B) 39 वां

Note -विश्व आर्थिक मंच के यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक 2024 में भारत 39 वें स्थान पर पहुंच गया है | इससे पहले 2021 प्रकाशित सूचकांक में भारत 54 वें स्थान पर था | निम्न-मध्यम-आय वाली अर्थव्यवस्थाओं में भी भारत दक्षिण एशिया में सर्वोच्च स्थान पर है |

2. हाल ही में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया ने मलेशिया वैक्सीन ‘R21/मैट्रिक्स-एम्’ की पहली खेप कहा भेजी है?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) अफ्रीका
(D) यूरोप

(C) अफ्रीका

Note – सीएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (एफआईआई) ने 20 मई 2024 को अफ्रीका के सात-आठ देशों में आर 21 / मैट्रिक्स-एम मलेरिया वैक्सीन के पहले सेट की शिपमेंट के साथ एक महत्पूर्ण मील का पत्थर हासिल किया |R21/Matrix-M मलेरिया वैक्सीन का फ्लैग ऑफ़ समारोह पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया की सुविधा में हुआ|

3. हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2024 कब मनाया गया है?

(A) 19 मई
(B) 20 मई
(C)  21 मई
(D)22 मई

(D)22 मई

Note – अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस हर साल 22 मई को मनाया जाता है | वर्ष 2024 की थीम “योजना का हिस्सा बनें” है | यह विषय सरकारों, स्वदेशी लोगों और स्थानीय समुदायों, गैर-सरकारी संगठनों, सांसदों, व्यवसायों और व्यक्तियों को जैव विविधता योजना के कार्यान्वयन के समर्थन में अपने प्रयासों को प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित करता है |

4. हाल ही में चर्चा में रहे ‘दूषित रक्त घोटाले’ का संबंध किससे है?

(A) यूके
(B) कनाडा
(C) जर्मनी
(D) चीन

(A) यूके

Note – यूनाईटेड किंगडम के दूषित रक्त घोटाले की एक स्वतंत्र जाँच की रिपोर्ट 20 मई 2024 को प्रकाशित हुई, जिसमे पाया गया कि सरकार ने उन त्रुटियों को छुपाया जिसके कारण हजारो लोग एचआईवी या हेपेटाइटिस से संक्रमित हुए |

5. हाल ही में 10 वां विश्व जल मंच कहाँ प्रारम्भ हुआ है?

(A) नैरोबी
(B) डकार
(C) बाली
(D) कोलंबो

(C) बाली

Note – इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने 20-25 मई 2024 तक बाली नुसा दुआ कन्व्रेअसन सेंटर (बीएनडीसीसी)में आधिकारिक तौर पर 10 वें विश्व जल मंच का उध्दाटन किया |अपने भाषण में, जोकोवि ने बाली सुबक सिंचाई प्रणाली की चर्चा की, जिसे 2012 में यूनस्को दुवारा विश्व धरोहर स्थल किया गया था |

6. हाल ही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ‘XP100’ की पहली खेप कहाँ निर्यात की है?

(A) ब्राजील
(B) मलेशिया
(C) इटली
(D) श्रीलंका

(D) श्रीलंका

Note – इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने श्रीलंका को 100 ऑक्टेन प्रीमियम ईंधन, XP100 की पहली खेप निर्यात की | इंडियन ऑयल के निदेशक (विपणन) वी. सतीस कुमार ने मुंबई में जवाहरलाल नेहरु पोर्ट ट्रस्ट में शिपमेंट को हरी झंडी दिखाई |

7. हाल ही में एनएएल के उपग्रह पर एसएआर तकनीक का परिक्षण करने वाली दुनिया की पहली निजी कंपनी कौन सी है ?

(A) गैलेक्सआई
(B)स्काईरूट एयरोस्पेस
(C) न्यू इंडिया स्पेस लिमिटेड
(D) अग्निकुल कॉसमॉस

(A) गैलेक्सआई

Note – बेंगलरु स्थित स्पेस-टेक स्टार्टअप गैलेक्सआई ने 21 मई 2024 को कहा कि उसने नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (एनएएल) द्वारा विकसित उच्च उंचाई वाले छद्म उपग्रह (एचएपीएस) प्लेटफोर्म पर अपनी अत्याधुनिक सिंथेटिक एपर्चर रडार (एसएआर) तकनीक का सफलतापूर्वक परिक्षण किया है|

8. हाल ही में भारत सरकार के ‘प्रोजेक्ट ISHAN’ का संबंध किससे है ?

(A) ‘एक राष्ट्र, एक हवाई क्षेत्र’
(B) ‘एक राष्ट्र, एक पहचान’
(C) ‘एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड’
(D) ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’

(A) ‘एक राष्ट्र, एक हवाई क्षेत्र’

Note – भारत सरकार ने ‘एक राष्ट्र, एक हवाई क्षेत्र’ के उद्देश्य के लिए इनिशिएटिव इंडियन सिंगल स्काई हार्मोनाइज्ड एयर ट्रेफिक मैनेजमेंट (ISHAN) के तहत देशभर में विस्तृत अपने 4 उड्डयन क्षेत्रों को एकीकृत इकाई में समेकित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है |

9. हाल ही में यूएसए के ‘एटीडी बेस्ट अवार्डस 2024’ में तीसरा स्थान किसे मिला है ?

(A) ओएनजीसी
(B) एनटीपीसी
(C)  आइओसीएल
(D) बीपीसीएल

(B) एनटीपीसी

Note – एनटीपीसी ने एटीडी बेस्ट अवार्ड्स 2024 में विश्व स्तर पर तीसरी रैंक हासिल करके एक प्रभावशाली उपलब्धि हासिल की है, यह सभी भारतीय कंपनियों के बीच सर्वोच्च रैंकिग है |

10. हाल ही में अब तक का सबसे तेज और सबसे शक्तिशाली AI मॉडल ‘जीपीटी-4o’ किसने लॉन्च किया है?

(A) अमेजन
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) गूगल
(D) ओपन एआई

(D) ओपन एआई

Note -हाल ही में OpenAI ने जीपीटी-4o नाम से अपना नवीनतम लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) लॉन्च किया, इसे अब तक का सबसे तेज और सबसे शक्तिशाली AI मॉडल बताया गया है |

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 19-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 19-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 19-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 17-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 17-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 17-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 16-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 16-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 16-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment