Daily Current Affairs [ 22-May-2024 ]
प्रिय छात्रों आज 22-May-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते है वही प्रश्न उपलब्ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्यादा से ज्यादा अंक में स्कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |
Top 10 Daily Current Affairs Questions
1. हाल ही में प्रारंभ होने वाली विश्व की सबसे ऊँची खगोलीय वेधशाला कहाँ स्थित है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) चिली
(D) भारत
(C) चिली
Note -टोक्यो विश्वविद्यालय की अटाकामा वेधशाला (TAO) का उद्धघाटन किया गया है |यह अब विश्व की सबसे ऊँची खगोलीय वेधशाला (18500 फीट की उंचाई) है|
2. हाल ही में एचआईवी वैक्सीन का सफल परीक्षण कहाँ हुआ है ?
(A) यूएसए
(B) फ़्रांस
(C) कनाडा
(D) ब्रिटेन
(A) यूएसए
Note – • एचआई वैक्सीन विकास के लिए एक बड़े कदम में, ड्यूक ह्यूमन वैक्सीन इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने पहली बार टीकाकरण के माध्यम से एचआईवी के खिलाफ व्यापक रूप से निष्क्रिय करने वाले न्यूट्रलाइजिंग एंटीबोडीज (bnAbs)को सफलतापूर्वक प्रेरित किया है|
3. हाल ही में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी कब मनाया गया है?
(A) 18 मई
(B) 19 मई
(C) 20 मई
(D) 21 मई
(D) 21 मई
Note – देश भर में 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया है | यह दिन देश के छटे पूर्वप्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पुण्यतिथि का प्रतीक है |
4. हाल ही में एनल मस्क ने अपनी स्टारलिंक उपग्रह इंटरनेट सेवा कहाँ प्रारंभ की है?
(A) सिंगापुर
(B) इंडोनेशिया
(C) म्यांमार
(D) श्रीलंका
(B) इंडोनेशिया
Note – एलोन मस्क ने दुनिया के सबसे बड़े द्वीपसमूह राष्ट्र इंडोनेशिया में स्टारलिंक उपग्रह इंटरनेट सेवा शुरू की है | श्री मस्क ने बाली की प्रांतीय राजधानी देनपसार में इण्डोनेशियाई स्वस्थ्य मंत्री बुदी गुनादी सदिकिन के साथ स्टारलिंक सेवा का शुभारंभ किया|
5. वियतनाम के अगले राष्ट्रपति पद पर किसे नामित किया गया है?
(A) मोहम्मद मोखबर
(B) लाइ शिंग ते
(C) टू लैम
(D) मिखाइल मिशुस्टिन
(C) टू लैम
Note – वियतनाम की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री ‘टू लैम’ को अगले राष्ट्रपति के रूप में नामित किया है |
6. वर्ष 2029 में एएफसी महिला एशियाई कप की मेजबानी करने वाला पहला मध्य एशियाई देश कौन सा है?
(A) उज्बेकिस्तान
(B) कजाकिस्तान
(C) किर्गिज गणराज्य
(D) ताजिकिस्तान
(A) उज्बेकिस्तान
Note – एएफसी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और उज्बेकितान को क्रमश: एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) महिला एशियाई कप के 2026 और 2029 संस्करणों के मेजबान के रूप में पुष्टि की गई है|
7. हाल ही में गृह मंत्रालय ने साइबर क्राइम के किस नए रूप के बारे में चेतावनी जारी की है?
(A) सिम स्वाइप
(B) रैनसमवेयर
(C) डिजीटल अरेस्ट
(D) साइबर जासूसी
(C) डिजीटल अरेस्ट
Note – • गृह मंत्रालय ने ‘डिजीटल अरेस्ट’ घोटालों में वृद्धि के बारे में चेतावनी जारी की है, जहाँ साइबर अपराधी बिना सोचे- समझे पीड़ितों से पैसे निकालने के लिए सरकारी अधिकारियों का रुप धारण करते है |
8. हाल ही में चीन ने ताइवान को हथियार बेचने के कारण किस देश की कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है?
(A) कनाडा
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इजराइल
(D) यूएसए
(D) यूएसए
Note – चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा की वह कुछ अमेरिकी कम्पनियों को चीन से सम्बंधित आयात और निर्यात गतिविधियों पर रोक लगायेगा, जिसमें ताइवान को हथियार बेचना भी शामिल है, और उन्हें चीन में नये निवेश करने से रोक देगा |
9. हाल ही में 55 वर्ष की आयु में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला कौन है?
(A) ज्योति रात्रे
(B) काम्या
(C) संगीता बहल
(D) इदाशीशा नोंगरांग
(A) ज्योति रात्रे
Note – मध्य प्रदेश की उद्यमी और फिटनेस उत्साही ज्योति रात्रे माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला बन गईं हैं |
10. हाल ही में वर्ष 2024- 25 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष पद पर किसे चुना गया है?
(A) प्रदीप नटराजन
(B) संजीव पुरी
(C) कपिल सिब्बल
(D) एन वेणु गोपाल
(B) संजीव पुरी
Note -आईटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, संजीव पुरी को 2024- 25 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है |संजीव पुरी सीआईआई के अध्यक्ष के रूप में टीवीएस सप्लाई चेन सोल्यूशंस के अध्यक्ष आर निदेशक की जगह लेंगे |
Daily Current Affairs Free PDF
Click Here |
About Top 10 Daily Current Affairs Questions
प्रिय छात्रों आज 22-May-2024 Current Affairs in Hindi का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते हैं वे हमने अपने इस blog के माध्यम से आपको Daily Current Affairs उपलब्ध कराया है | हमें Support करने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो.