Free Daily Current Affairs in Hindi [ 21-05-2024 ]

By Priyanka

Published on:

प्रिय छात्रों आज 21-May-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हुई है?

(A) इजराइल
(B) ईरान
(C) यूक्रेन
(D) फिलिस्तीन

(B) ईरान

Note -ईरान के राष्ट्रपति इम्ब्राहिम रायसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन उनके साथ आये अधिकारियों के एक समूह की उत्तर-पश्चिमी ईरान में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है |

2. फ़ोर्ब्स के अनुसार सबसे ज्यादा कमाई करने वाला दुनिया का शीर्ष एथलीट कौन है?

(A) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(B) जॉन रहम
(C) लियोनेल मेस्सी
(D) बर्नार्ड अरनॉल्ट

(A) क्रिस्टियानो रोनाल्डो

Note – क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फ़ोर्ब्स दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है | सऊदी अरब में उनकी अच्छी कमाई ने उन्हें चौथी बार इस पद पर पहुंचाया है |

3. हाल ही में इटालियन ओपन का महिला एकल का ख़िताब किसने जीता है?

(A) इगा स्विएटेक
(B) सारा इरानी
(C)  जैस्मीन पाओलिनी
(D) कोको गौफ

(A) इगा स्विएटेक

Note – इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल ख़िताब अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जीता, जबकि महिला एकल का ख़िताब दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी इगा स्विएटेक ने जीता है |

4.हाल ही में एथलेटिक्स फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया का प्रायोजक कौन बना है?

(A) अमूल
(B) प्यूमा इंडिया
(C) कोका कोला
(D) नंदिनी दुग्ध

(B) प्यूमा इंडिया

Note – PUMA इंडिया ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में ट्रैक और फील्ड, जंप, थ्रो, क्रॉस कंट्री रनिंग और मैराथन में भारतीय एथलीटों को विशेष रूप से प्रदर्शन किट, स्पीड सूट और ट्रेवल गियर की आपूर्ति करने के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के साथ एक बहु- वर्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये है |

5. हाल ही में पहला विश्व मेट्रोलॉजी दिवस 2024 कब मनाया गया है?

(A) 17 मई
(B) 18 मई
(C) 19 मई
(D) 20 मई

(D) 20 मई

Note – यूनेस्को द्वारा प्रत्येक वर्ष 20 मई को यूनेस्को अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में आधिकारिक मान्यता दी गई है | 20 मई को यूनेस्को अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाने के लिए 14 मई 2024 को पेरिस में यूनेस्को मुख्यालय में आयोजित लॉन्च कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गई है|

6. वित्त वर्ष 2024 में पीएसयू बैंकों में सर्वाधिक बिजनेस ग्रोथ किसने हासिल की है?

(A) बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) बैंक ऑफ़ इंडिया
(D) केनरा बैंक

(A) बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र

Note – सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र शीर्ष प्रदर्शनकर्ता के रूप में उभरा है, जिसने कुल कारोबार और जमा संग्रहण में प्रभावशाली वृध्दि दिखाई है |

7. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी संस्थान पर विशेष अदालत के संज्ञान लेने के बाद गिरफ्तारी के अधिकार पर रोक लगाई है?

(A) लोकपाल
(B) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो
(C) प्रवर्तन निदेशालय
(D) केंद्रीय सतर्कता आयोग

(C) प्रवर्तन निदेशालय

Note – सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया की एक विशेष अदालत द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) किसी आरोपी को गिरफ्तार करने का अधिकार खो देता है |

8. हाल ही में भारतीय सेना को सौंपीं गयी ‘एके 203 असॉल्ट’ राइफल किसके सहयोग से विकसित की गई है?

(A) यूएसए
(B) इजराइल
(C) रूस
(D) फ़्रांस

(C) रूस

Note – रूस के साथ सौदे में लगातार देरी, आंशिक रूप से यूक्रेन में युद्ध और भुगतान में देरी के बाद भारतीय सेना को रुसी AK- 203 असॉल्ट राइफलें मिलने शुरू हो गई है|

9. हाल ही में जापान में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलायों की 400 मीटर स्पर्धा में किसने विश्व रिकोर्ड तोड़ा है?

(A) प्रीती पाल
(B) निशाद कुमार
(C)  दीप्ती जीवनजी
(D)  प्रियंका गोस्वामी

(C)  दीप्ती जीवनजी

Note – 20 वर्षीय दीप्ति जीवनजी ने जापान के कोबे में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर टी20 में विश्व रिकोर्ड तोड़ दिया और अपना पहला स्वर्ण पदक जीता |

10. हाल ही में यूनिसेफ की मदद से विकसित आपदा प्रबंधन प्लेटफॉर्म ‘DRIMS’ किसने लॉन्च किया है?

(A) ओडिशा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) बिहार
(D) असम

(D) असम

Note -असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) ने आपदा रिपोर्टिंग और सूचना प्रबंधन प्रणाली (DRIMS) लॉन्च की है, जो विभिन्न आपदाओं के दौरान हुए नुकसान की ऑनलाइन रिपोर्टिंग के लिए एक डिजिटल प्लेटफोर्म है, ताकि प्रभावित लोगों को सहायता वितरण कम समय में किया जा सके |

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 19-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 19-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 19-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 17-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 17-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 17-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 16-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 16-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 16-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment