Daily Current Affairs [ 20-09-2024 ]
प्रिय छात्रों आज 20-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते है वही प्रश्न उपलब्ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्यादा से ज्यादा अंक में स्कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |
Top 10 Daily Current Affairs Questions
1. हाल ही में कैविनेट ने किस समिति की सिफारिशों पर ‘एक राष्ट्र एक चुनाब’ पहले को मंजूरी दी है?
(A) डॉ. के. राधाक्रष्णन
(B) विव्श्रनाथ गोलदार
(C) अरविंद पणगरिया
(D) राम नाथ कोविंद
(D) राम नाथ कोविंद
2. हाल ही में लॉन्च ‘ISO\UNDP PAS 53002’ दिशानिर्देश का संबंध किससे है?
(A) आतंकरोधी अभियान
(B) जलवायु परिवर्तन कार्यवाही
(C) महिला सशक्तिकरण
(D) सतत विकास लक्ष्य
(D) सतत विकास लक्ष्य
3. हाल ही में MSCIऑल कंट्री वर्ल्ड इन्वेस्टेबल मार्केट इंडेक्स में भारत ने कौनसा स्थान हासिल किया है?
(A) चौथा
(B) पाँचवां
(C) छठां
(D) सांतवां
(C) छठां
4. हाल ही में ईएसी – पीएम की रिपोर्ट के अनुसार सकल घरेलू उत्पाद में योगदान करने वाला शीर्ष राज्य कौनसा है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) हिमाचल प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
5. हाल ही में चर्चा में रही ‘ब्लाइंडसाइट’ डिवाइस का संबंध किससे है?
(A) ऑक्सफोर्ट और एस्ट्राजेनेका
(B) भारत बायोटेक
(C) अमेजन
(D) न्युरालिंक
(B) भारत बायोटेक
6. हाल ही में सूखे से प्रभावित समुदायों की सहयता के लिए 200 हाथियों को मारने की घोषणा किसने की है?
(A) नामीबिया
(B) ज़िम्बाब्वे
(C) जाम्बिया
(D) बोत्सवाना
(D) बोत्सवाना
7. हाल ही में वर्ष 2024 का छठा यूनिकॉर्न कौन बना है?
(A) मनीव्यू
(B) क्रुट्रिम
(C) परफियोस
(D) पोर्टर
(B) क्रुट्रिम
8. हाल ही में एलसीए तेजस लड़ाकू बेड़े में शामिल होने वाली पहली महिला लड़ाकू पायलट कौन है?
(A) प्रेरणा देवस्थली
(B) गीतिका कौल
(C) मोहना सिंह
(D) सुमन कुमारी
(C) मोहना सिंह
9. हाल ही में ‘एनएसजी-1’ का दर्जा हासिल करने वाला विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन कहाँ स्थित है?
(A) ओडिशा
(B) तेलंगाना
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश
10. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने सफाई मित्र सम्मलेन में कहाँ भाग लिया है?
(A ) मुंबई
(B) उज्जैन
(C) सूरत
(D) लखनऊ
(B) उज्जैन
Daily Current Affairs Free PDF
Click Here |
About Top 10 Daily Current Affairs Questions
प्रिय छात्रों आज 20-09-2024 Current Affairs in Hindi का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते हैं वे हमने अपने इस blog के माध्यम से आपको Daily Current Affairs उपलब्ध कराया है | हमें Support करने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो |
2 thoughts on “Free Daily Current Affairs in Hindi [ 20-09-2024 ]”