Free Daily Current Affairs in Hindi [ 20-07-2024 ]

By Priyanka

Updated on:

प्रिय छात्रों आज 20-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 . पृथ्वीसूर्य के चारों ओर नहीं बल्कि बैरीसेंटर का चक्कर लगाती है, इस संबंध में किसने अध्ययन प्रकाशित किया है?

(A) इसरो
(B) नासा
(C) जाक्सा
(D) रॉस्कोसमोस

(B) नासा

Note -पृथ्वी एक बैरीसेंटर की परिक्रमा करती है, जो सूर्य के पास अंतरिक्ष में एक बिंदु है, लेकिन वर्तमान में इस उबलते हुए तारे के अन्दर नहीं है, जिससे यह कहना मुश्किल हो जाता है कि ग्रह सूर्य की परिक्रमा कर रहा है|

2. हाल ही में विदेशी मंत्री एस. जयशंकर ने भारत के पहले विदेशी ‘जन औषधि केंद्र’ का उध्दाटन कहाँ किया है?

(A) मॉरीशस
(B) मार्शल द्वीप समूह
(C) पापुआ न्यू गिनी
(D) सिंगापुर

(A) मॉरीशस

Note -विदेशी मंत्री एस. जयशंकर ने 18 जुलाई 2024 को मॉरीशस में भारत के पहले विदेशी जन औषधि केंद्र का उध्दाटन किया| उध्दाटन के दौरान उनके साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी शामिल हुए|

3.  हाल ही में 35 यूरोपीय देशों के लिए वीजा-मुक्त निति किसने लॉन्च की है?

(A) यूक्रेन
(B) इटली
(C) बेलारूस
(D) नार्वे

(C) बेलारूस

Note -बेलारूस के विदेशी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह 35 यूरोपीय देशों के लिए वीजा-मुक्तनिति पेश की| यह निति 19 जुलाई 2024 से लागू होती और इस साल 31 दिसंबर तक चलेगी| यूरोपीय संघ और यूनाइटेड किंगडम के सदस्यों सहित 35 देशों के नागरिक बिना वीजा के एक बार में 30 दिनों तक बेलारूस में रह सकते हैं|

4. हाल ही में ‘R21/मैट्रिक्स-एम्’ मलेरिया वैक्सीन का टीकाकरण शुरू करने वाला पहला अफ्रीका देश कौनसा है?

(A) युगांडा
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) जिबूती
(D) कोटे डी आइवर

(D) कोटे डी आइवर

Note -सीरम इन्स्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया और यूनिवसिटी ऑफ़ ऑक्सफोर्ड द्वारा विकसित एक नई उच्च गुणवत्ता वाली मलेरिया वैक्सीन ‘R21/मैट्रिक्स-एम’ आधिकारिक तौर पर अफ्रीका में शुरू की गई है| इसके साथ ही, कोटे डी आइवर पश्चिम अफ्रीका में R21/मैट्रिक्स-एम का टीकाकरण शुरू करने वाला पहला देश बन गया है|

5.  हाल ही में मलेशिया ने अपने राष्ट्रीय पशु की 150 संख्या रहने पर उसे ‘विलुप्ति के कगार’ पर घोषित किया गया है, मलेशिया का राष्ट्रीय पशु कौनसा है?

(A) बाघ
(B) सांप
(C) हाथी
(D) गैंडा

(A) बाघ

Note -1950के दशक में, लगभग 3,000 मलय बाघ थे| लेकिन अवैध शिकार और आवास के नुकसान ने उन संख्याओं को 150 से कम कर दिया है| जिसे अब ‘विलुप्ति के कगार’ पर घोषित किया गया है| अब संरक्षण विशेषज्ञ इस स्थिति को ‘राष्ट्रीय आपातकाल’ घोषित कर रहे हैं|

6. हाल ही में यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष पद पर किसे चुना गया है?

(A) उर्सुला वॉन डेर लेयेन
(B) रॉबर्ता मेट्सोला
(C) रॉबर्ट जेरार्ड रवि
(D) एन कोटिस्वर सिंह

(A) उर्सुला वॉन डेर लेयेन

Note -यूरोपीय संसद ने 18 जुलाई 2024 को यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष के रूप में दूसरे पांच वर्षीय कार्यकाल के लिए जर्मनी की उर्सुला वॉन डेरलेयेन को चुना है| वॉन डेर लेयेन ने 720 सीटों वाले सदन में 401 वोट हासिल किए, जो यूरोपीय संघ के कार्यकारी निकाय के प्रमुख के रूप में अपना पद बनाए रखने के लिए आवश्यक बहुमत से ज्यादा है|

7. हाल ही में विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस 2024 कब मनाया गया है?

(A) 15 जुलाई
(B) 16 जुलाई
(C) 17 जुलाई
(D) 18 जुलाई

(C) 17 जुलाई

Note -हर साल 17 जुलाई को विश्व अंतर्राष्ट्रीय अपराधिक न्याय दिवसमनाया जाता है| यह दिन अंतर्राष्ट्रीय अपराधिक न्याय को बढ़ावा देने और उन गंभीर अपराधों के लिए दंडहीनाता के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करने के लिए समर्पित है|

8. हाल ही में एशिया की पहली स्वास्थ्य अनुसंधान-संबंधी |प्री-क्लिनिकल नेटवर्क सुविधा” का उध्दाटन कहाँ हुआ है?

(A) हरियाणा
(B) उत्तरप्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) पंजाब

(A) हरियाणा

Note -केन्द्रीय विज्ञान और प्रोद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने 16 जुलाई 2024 को महामारी तैयारी नवाचार गठबंधन (सीईपीआई) के तहत फरीदाबाद, हरियाणा के ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नॉलोजी इंस्टीट्यूट(THSTI) में एशिया की पहली स्वास्थ्य अनुसंधान-संबंधी“प्री-क्लिनिक नेटवर्क सुविधा” का उध्दाटन किया|

9. हाल ही में यूनेस्कों के ‘विश्व धरोहर युवा पेशेवर मंच 2024’ का आयोजन कहाँ हुआ है?

(A) बेंगलूर
(B) नई दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) चंडीगढ़

(B) नई दिल्ली

Note -2024 विश्व धरोहर युवा पेशेवर मंच की बैठक 15 जुलाई 2024 को नई दिल्ली में शुरू हुई| इसे संयुक्त राष्ट्र शिक्षा वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) विश्व धरोहर समिति की बैठक के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया है|

10.  हाल ही में एक ही दिन में 11 लाख पेड़ का विश्व रिकोर्ड किसने बनाया है?

(A) उदलगुड़ी
(B) इंदौर
(C) सूरत
(D) कोच्चि

(B) इंदौर

Note -मध्य प्रदेश के इंदौर के BSF परिसर में 14 जुलाई 2024 को 11 लाख से ज्यादा पौधे लगाकर “24 घंटे में एक टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा पेड़” की श्रेणी में न्य गिनीज वल्र्ड रिकोर्ड बनाया|

11 . हाल ही में ‘अस्मिता परियोजना’ किसने लॉन्च की है?

(A) स्वास्थ्य मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) शिक्षा मंत्रालय
(D) कृषि मंत्रालय

(C) शिक्षा मंत्रालय

Note -शिक्षा मंत्रालय, यूजीसी और भारतीय भाषा समिति ने उच्च शिक्षा में भारतीय भाषाओँ को बढ़ावा देने के लिए तीन पहल शुरू कीं इनमें ASMITA, बहुभाषा शब्दकोश और रियल-टाइम ट्रांसलेशन आर्किटेक्चर के लिए भारतीय भाषा पारिस्थितिकी तंत्र को पेश किया गया|

12 . हाल ही में चर्चा में रही पुस्तक ‘विंग्स टू आवर होप्स-वॉल्यूम 1’ का संबंध किससे है?

(A) नरेंद्र मोदी
(B) ओम बिरला
(C) जगदीप धनखड़
(D) द्रौपदी मुर्मू

(D) द्रौपदी मुर्मू

Note -राष्ट्रीय द्रौपदी मुर्मू के चुनिंदा भाषणों का संकलन ‘विंग्स टू आवर होप्स-वॉल्यूम 1’ पुस्तक का नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन परिसर में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंग्रेंजी और हिंदी संस्करणों के साथ-साथ इसके ई-संस्करण का विमोचन किया| ‘कहानी राष्ट्रपति भवन की’ और ‘राष्ट्रपति भवन: हेरिटेज मीट्स द प्रेजेंट’ नामक दो अन्य पुस्तकों का भी विमोचन किया गया|

13 . हाल ही में चांदीपुर वायरस संक्रमण के कारण बच्चों की मौत कहाँ हुई है?

(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र

(C) गुजरात

Note -गुजरात के साबरकांठा के हिम्मत नगर सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान संदिग्ध चांदीपुर वायरस संक्रमण के कारण कई बच्चों की मौत हो गई है| वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14 से अधिक हो गई है|

14 . हाल ही में वार्षिक ‘कटारगामा एसाला’ उत्सव कहाँ आयोजित हुआ है?

(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) म्यामांर

(C) श्रीलंका

Note -श्रीलंका में वार्षिक कटारगामा एसाला उत्सव मनाया जा रहा है| मई में पद यात्रा शुरू करने वाले भक्त श्रीलंका के उत्तरी प्रायद्वीप में जाफना जैसे सुदूर स्थानों से पैदल ही कठिन इलाकों को पार करते हुए 500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पूरी करके कटारगामा पहुँच चुके हैं| यह उत्सव विभिन्न धर्मों में मनाया जाता है और भारत और श्रीलंका के बीच गहरे संबंधों के लिए जाना जाता है| कथारगामा का मुख्य मंदिर महा देवला हिन्दू युद्ध के देवता स्कंद को समर्पित है|

15 . हाल ही में राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘मानस-1933’ किसने लॉन्च की है?

(A) कृषि मंत्रालय
(B) रक्षा मंत्रालय
(C) स्वास्थ्य मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय

(D) गृह मंत्रालय

Note -केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘मानस’-1933 की शुरूआत की| इस अवसर पर गृह मंत्री ने श्रीनगर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो-एनसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय का वर्चुअल उद्धाटन भी किया| उन्होने एनसीबी की ‘वार्षिक रिपोर्ट 2023’ और ‘ड्रग-फ्री इंडिया’ पर संग्रह भी जारी किया|

16.  हाल ही में वर्ल्ड एटलस की दुनिया की टॉप-5 कोयला खदानों की सूची में शामिल भारतीय कोयला खदानें ‘गेवरा और कुसमुंडा’ कहाँ स्थित है?

(A) झारखंड
(B) ओडिशा
(C) छत्तीसगढ़
(D) पश्चिम बंगाल

(C) छत्तीसगढ़

Note -कोयला मंत्रालय ने कहा है कि दुनिया की पांच सबसे बड़ी कोयला खदानों में से दो अब भारत में हैं| छत्तीसगढ़ स्थित कोल इंडिया की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) द्वारा संचालित ये खदानें गेवरा और कुसमुंडा दुनिया की सबसे बड़ी कोयला खदानों में क्रमश: दूसरे और चौथे स्थान पर हैं| यह सूची WorldAtlas.com द्वारा जारी की गई है|

17 . हाल ही में ICC का वार्षिक सम्मेलन कहाँ प्रारंभ हुआ है?

(A) काठमांडू
(B) मुंबई
(C) इस्लामाबाद
(D) कोलंबो

(D) कोलंबो

Note -अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का वार्षिक सम्मेलन 19 जुलाई 2024 को श्रीलंका के कोलंबो में शुरू हुआ| इस वर्ष के सम्मेलन का विषय “ओलंपिक अवसर का लाभ उठाना” है, जिसमें ‘विविधता और समावेशन’, ‘पर्यावरणीय स्थिरता और खेल’ और ‘LA28 में क्रिकेट की विजयी वापसी’ जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी|

18 .  हाल ही में विशाखापत्तनम में आयोजित ‘फ्लीट अवार्ड्स फंक्शन-2024’ में किसे पूर्वी बेड़े के सर्वश्रेष्ठ जहाज का पुरस्कार मिला है?

(A) आईएनएस दिल्ली
(B) आईएनएस शिवालिक
(C) आईएनएस सुमेधा
(D) आईएनएस सुमित्रा

(A) आईएनएस दिल्ली

Note -14 जुलाई, 2024 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित वार्षिक ‘फ्लीट अवार्ड्स फंक्शन-2024’ में आईएनएस दिल्ली को पूर्वी बेड़े का सर्वश्रेष्ठ जहाज चुना गया है|

1 9. हाल ही में मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना और लड़का भाऊ योजना की घोषणा किसने की है?

(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) गोवा

(C) महाराष्ट्र

Note -युवाओं में बेरोजगारी से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्रषण योजना शुरू की है| इसका उद्देश्य मूल्यवान इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना, युवाओं को आवश्यक कौशल से लैस करना और प्रतिस्पर्धी नौकरी बाजार में उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाना है|

20 . हाल ही में नीति आयोग ने कब तक 500 बिलियन डॉलर का इलेक्ट्रोनिक विनिर्माण का लक्ष्य रखा है?

(A) वर्ष 2025
(B) वर्ष 2030
(C) वर्ष 2035
(D) वर्ष 2040

(B) वर्ष 2030

Note -नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफोर्मिंग इंडिया (नीति) आयोग ने “इलेक्ट्रोनिक्स:पावरिंग इंडियाज पार्तिसिपेशन इन ग्लोबल वैल्यू चेन्स” शीर्षक वाली एक रिपोर्ट में भारत के लिए 2030 तक मूल्य के संदर्भ में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण में 500 बिलियन डॉलर का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है|

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 19-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 19-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 19-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 17-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 17-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 17-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 16-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 16-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 16-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment