Free Daily Current Affairs in Hindi [ 18-06-2024 ]

By Rashmi

Updated on:

प्रिय छात्रों आज 18-Jun-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 . हाल ही में येल और कोलंबिया सेंटर के पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2024 में भारत को कौन सा स्थान मिला है?

(A) 173वां
(B) 174वां
(C) 175वां
(D) 176वां

(D) 176वां

Note -येल सेंटर फॉर एनवायरमेंटल लॉ एंड पॉलिसी और कोलंबिया सेंटर फॉर इंटरनेशनल अर्थ साइंस इन्फोर्मेशन नेटवर्क द्वारा जारी किए गए समग्र पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक में भारत 180 देशों में 176वें स्थान पर है, जो पाकिस्तान, वियतनाम, लाओस और म्यांमार से ऊपर हैं| यह पिछले EPI की तुलना में मामूली सुधार है, जिसमें भारत सबसे निचले पायदान पर था|

2. हाल ही में चर्चा में रही ‘पेट्रोडॉलर डील’ का संबंध किससे है?

(A) रूस-ईरान
(B) यूएसए-साऊदी अरब
(C) चीन-तुर्किए
(D) ब्रिटेन-वेनेजुएला

(B) यूएसए-साऊदी अरब

Note -यूएस-सऊदी अरब पेट्रोडॉलर डील, वैश्विक वित्त में एक महत्वपूर्ण व्यवस्था, 50 साल बाद समाप्त हो गई है| 8 जून, 1974 को शुरू किए गये इस ऐतिहासिक सौदे ने कच्चे तेल के निर्यात के लिए अमेरिकी डॉलर के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान की, जिससे डॉलर का प्रभुत्व बढ़ा|

3. हाल ही में रायबरेली लोकसभा सीट से निर्वाचित सांसद कौन है?

(A) दिनेश सिंह
(B) राहुल गाँधी
(C) शंकर लालवा
(D) संजना जाटव

(B) राहुल गाँधी

Note -2024 के लोकसभा चुनावों में, कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट और केरल की वायनाड सीट दोनों से जीत हासिल की थी| 17 जून 2024 को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने घोषणा की कि राहुल रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि प्रियंका गाँधी वायनाड सीट के लिये उपचुनाव लड़ेंगी|

4. हाल ही में लंदन के सेंट्रल बैकिंग प्रकाशन ने किसे ‘रिस्क मैनेजर ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया है?

(A) SEBI
(B) SBI
(C) RBI
(D) BOB

(C) RBI

Note -भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को लंदन स्थित एक प्रसिद्ध प्रकाशन सेंट्रल बैकिंग द्वारा प्रतिष्ठित “रिस्क मैनेजर ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2024” से सम्मानित किया गया है| आरबीआई की ओर से कार्यकारी निदेशक श्री मनोरंजन मिश्रा ने पुरूस्कार प्राप्त किया|

5. हाल ही में भारत सरकार ने किस पूर्वी एशियाई देश के साथ पहली सीधी उड़ान प्रारंभ की है|

(A) कंबोडिया
(B) वियतनाम
(C) लाओस
(D) इंडोनेशिया

(A) कंबोडिया

Note -भारत के नई दिल्ली और कंबोडिया के नोम पेन्ह के बीच पहली सीधी उड़ान 16 जून 2024 को शुरू हुई| इस उड़ान का आधिकारिक उध्दाटन कंबोडिया के उप प्रधान मंत्री नेथ सवोउन और कंबोडिया में भारतीय राजदूत देवयानी खोबरागडे ने किया|

6. हाल ही में किस राज्य ने ‘जनता भवन सौर परियोजना’ का उध्दाटन किया है?

(A) मणिपुर
(B) असम
(C) ओडिशा
(D) त्रिपुरा

(B) असम

Note -असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में आयोजित एक समारोह में जनता भवन सौर परियोजना’ का उध्दाटन किया, जो 2.5 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली ग्रिड से जुडी छत और जमीन पर स्थापित और पीवी प्रणाली है|

7. हाल ही में यूएन एजेंसी द्वारा ‘भूमि नायक’ से सम्मानित किसान सिध्देश साकोरे का संबंध किससे है?

(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

Note -सिध्देश साकोरे एक किसान और महाराष्ट्र के एग्रो रेंजर्स के संस्थापक, को विश्व मरूस्थलीकरण और सूखा दिवस पर सयुंक्त राष्ट्र कन्वेंशन टू कॉम्बैट डेजरटीफिकेशन(UNCCD) द्वारा लैंड हीरो के रूप में मान्यता डी गई है| यह घोषणा बॉन, जर्मनी में एक कार्यक्रम के दौरान की गई है|

8. हाल ही में चर्चा में रहें ‘नान मुधलवन कार्यक्रम’ का संबंध किससे है?

(A) आंध्रप्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

(D) तमिलनाडु

Note -Oracle ने तमिलनाडू कौशल विकास निगम के साथ मिलकर ‘नान मुधलवन कार्यक्रम’ के माध्यम से राज्य के युवाओं में कौशल को बढ़ाने के लिए हाथ मिलाया है|

9. हाल ही में 100 मिलियन वर्ष पुरानी टेरोसोर की नई प्रजाति की खोज कहाँ हुई है?

(A) ब्राजील
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) नार्वे
(D) दक्षिण अफ्रीका

(B) ऑस्ट्रेलिया

Note -ऑस्ट्रेलिया के पश्चमी क्वीन्सलैंड में खोजी गई 100 मिलियन वर्ष पुरानी जीवाश्म हड्डियों का विश्लेष्ण करने के बाद जीवाश्म विज्ञानियों ने टेरोसोर की एक नई प्रजाति की खोज की है| जीवाश्म अवशेष एक उड़ने वाले सरीसृप के थे और यह एक डायनासोर के बीच रहता है|

10. हाल ही में फिडे अंडर-20 विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 का ख़िताब जितने वाली चौथी भारतीय महिला कौन है?

(A) दिव्या देशमुख
(B) आर बैशाली
(C) प्रोडिजी बोधना
(D) तनिया सचदेव

(A) दिव्या देशमुख

Note -अंतराष्ट्रीय शतरंज (FIDE) U द्वारा आयोजित 2024 FIDE U-20 विश्व शतरंज चैंपियनशिप में भारत के नागपुरकी 18 वर्षीय दिव्या देशमुख ने फिडे अंडर-20 गर्ल्स वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप का ख़िताब जीता |

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 10-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 10-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 10-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 09-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 09-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 09-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 07-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 07-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 07-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment