Free Daily Current Affairs in Hindi [ 18-05-2024 ]

By Shyam Rajput

Published on:

प्रिय छात्रों आज 18-May-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था का कितना अनुमान लगाया गया है?

(A) 6.6%
(B) 6.7%
(C) 6.8%
(D) 6.9%

(D) 6.9%

Note -संयुक्त राष्ट्र की विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं (डब्ल्यूईएसपी) रिपोर्ट के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था वर्ष 2024 में 6.9% बड़ने का अनुमान है | यह जनवरी में लगाये गये 6.2% के पहले अनुमान से वृद्धि है|

2. हाल ही में एक्सेस नाउ के वैश्विक इंटरनेट शटडाउन रिपोर्ट में शीर्ष स्थान किसे मिला है?

(A) फ़िलिस्तीन
(B) भारत
(C) ईरान
(D) यूक्रेन

(B) भारत

Note – डिजिटल अधिकारों पर ध्यान केन्द्रित करने वाले गैर-लाभकारी समूह एक्सेस नाउ द्वारा विश्लेषण किये गये आंकड़ों के अनुसार, भारत में 2023 में इंटरनेट शटडाउन के 116 मामले दर्ज किये गये, जो वैश्विक स्तर पर 39 देशों में कम से कम 283 में से 41% है |

3. हाल ही में चर्चा में रही ‘बुलावा’ अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का संभंध किससे है?

(A) रूस
(B) उत्तर कोरिया
(C)  चीन
(D) इजराइल

(A) रूस

Note – रुसी सेना ने अपनी पनडुब्बी- प्रक्षेपित ‘बुलावा’ अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल को अपने बेड़े में सामिल कर लिया है मिसाइल के मुख्य डिजाइनर यूरी सोलोमोनोव है |

4.हाल ही में पर्यावरण योगदान कर्ताओं के लिए 10 साल के ‘ब्लू रेजीडेंसी वीजा’ की घोषणा किसने की है?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) ओमान
(C) यूएई
(D) फिलीपिंस

(C) यूएई

Note – 3.8 मिलियन से अधिक की भारतीय आबादी वाले संयुक्त अरब अमीरात ने उन व्यक्तियों को दीर्घकालिक निवास की पेशकश करने वाले एक नये वीजा कार्यक्रम की घोषणा की है, जो पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता प्रयासों में महत्त्वपूर्ण योगदान देते हैं |

5. हाल ही में चर्चा में रहा ‘हम्बोल्ट बर्फ का मैदान’ कहाँ स्थित है?

(A) वेनेजुएला
(B) इंडोनेशिया
(C) आइसलैंड
(D) डेनमार्क

(A) वेनेजुएला

Note – इंटरनेशल कर्योस्फीयर क्लाइमेट इनिशिएटिव (आईसीसीआई) के अनुसार आधुनिक समय में वेनेजुएला पहला देश है जिसने अपने सभी ग्लेशियर पूरी तरह से खो दिए हैं | उन्होंने बताया की हम्बोल्ट ग्लेशियर, जिसे ला कोरोना भी कहा जाता है |

6. हाल ही में टाइम्स यंग यूनिवर्सिटी रैंकिग 2024 में किसे शीर्ष स्थान मिला है?

(A) महात्मा गाँधी विश्वविद्यालय
(B) नानयांग टेक्नोलोजिकल यूनिवर्सिटी
(C) पेरिस साइंसेस एट लेट्रेस
(D) हांगकांग विज्ञानं और पौद्योगिकी विश्वविद्यालय

(B) नानयांग टेक्नोलोजिकल यूनिवर्सिटी

Note – महात्मा गाँधी विश्वविद्यालय ने टाइम्स यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में भारतीय विश्वविद्यालय के बीच अपना पहला स्थान बरकरार रखा है | वहीं टाइम्स एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में विश्वविद्यालय को तीसरा स्थान मिला है|

7. हाल ही में भारत का पहला उपग्रह देयता बीमा किसने लॉन्च किया है?

(A) आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल
(B) एचडीएफसी लाइफ
(C) टाटा एआईजी
(D) मैक्स लाइफ इंश्योरेंस

(C) टाटा एआईजी

Note – टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस ने देश का पहला ‘सैटेलाईट इन- ओर्बिट थर्ड-पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस’ पेश किया है | उपग्रह क्षेत्र में निजी उद्यमों के लिए तृतीय- पक्ष देयता बीमा एक प्रमुख आवश्यकता है | सरकार ने हाल ही में अन्तरिक्ष क्षेत्र में 100% विदेशी निवेश की अनुमति दी है|

8. हाल ही में दुनिया का पहला 6जी डिवाइस किसने लॉन्च किया है?

(A) जापान
(B) दक्षिण कोरिया
(C) यूएसए
(D) चीन

(A) जापान

Note – एक जापानी कंसोर्टियम ने हाल ही में दुनिया के पहले हाई-स्पीड 6जी डिवाइस का प्रोटोटाइप पेश किया है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह प्रकाश की गति से डेटा ट्रांसफर करता है |

9. हाल ही में किस भारतीय उपग्रह ने तीव्र सौर तूफ़ान संबंधी जानकारी प्रदान की है?

(A) चंद्रयान 2
(B) आदित्य एल 1
(C)  एस्ट्रोसेट
(D)  a व b दोनों

(D)  a व b दोनों

Note – भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने आदित्य एल1 और चंद्रयान-2 मिशनों के माध्यम से दो दशकों में सबसे शक्तिशाली सौर तूफ़ान को पकड़कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है |

10. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का अध्यक्ष किसे चुना गया है?

(A) ए वाई वी कृष्णा
(B) प्रदीप राय
(C) कपिल सिब्बल
(D) एन वेणु गोपाल

(C) कपिल सिब्बल

Note -वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल को 16 मई 2024 को नई दिल्ली में हुए चुनाव में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है सिब्बल मौजूदा अध्यक्ष आदिश सी. अग्रवाल से बागडोर संभालेंगे |

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 10-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 10-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 10-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 09-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 09-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 09-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 07-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 07-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 07-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment