Free Daily Current Affairs in Hindi [ 15-07-2024 ]

By Rashmi

Published on:

प्रिय छात्रों आज 15-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 . हाल ही में चर्चा में रहे ‘आईस्पेस हाइपरबोला- 1’ रॉकेट का संबंध किससे  है?

(A) रूस
(B) ब्रिटेन
(C) उत्तर कोरिया
(D) चीन

(D) चीन

Note -चीन की निजी कंपनी स्पेस पायनियर के एक शक्तिशाली रॉकेट ‘हाइपरबोला-1’ संरचनात्मक विफलता के कारण जमीनी परीक्षण के दौरान लॉन्च के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया| जिससे भूकंप की भविष्यवाणी और मौसम की निगरानी के लिए तीन यून्याओ-1 उपग्रह नष्ट हो गए|

2. पहला विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मलेन, 2024 कहाँ आयोजित होगा?

(A) गुजरात
(B) गोवा
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र

(B) गोवा

Note -भारत 20 से 24 नवंबर 2024 तक गोवा में पहला विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मलेन, 2024(WAVES) का आयोजित करेगा| सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि भारत इस शिखर सम्मलेन की मेजबानी करेगा जो दुनिया भर में मीडिया और मनोरंजन उद्योग के लिए एक एतिहासिक घटना होगी|

3. हाल ही में नीति आयोग के एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2023-24 के किसे शीर्ष स्थान मिला है?

(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) उत्तराखंड
(D) गोवा

(C) उत्तराखंड 

Note -नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री सुमन बेरी और सीईओ श्री बी.वी.आर. सुब्रहमन्यम ने 12 जुलाई 2024 कोएसडीजीइंडिया इंडेक्स 2023-24, सतत विकास लक्ष्यों पर राष्ट्रीय और उप-राष्ट्रीय प्रगति को मापने के लिए चौथा संस्करण जारी किया है|

4. हाल ही में किस राज्य के‘APCNF कार्यक्रम’ को पुर्तगाली ‘गुलार्बेकियन पुरस्कार 2024’ से सम्मानित किया गया है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) तेलंगाना

(A) आंध्र प्रदेश

Note -आंध्र प्रदेश सामुदायिक प्रबंधित प्राकृतिक खेती (APCNF) कार्यक्रम, जो आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा संचालित है, को प्रतिष्ठित गुलर्बेकियन प्राइज फॉर ह्मूमैनिटी 2024 से सम्मानित किया गया है|

5. हाल ही में मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला शहर कौनसा है?

(A) इंदौर
(B) पालिताना
(C) काशी
(D) सीकर

(B) पालिताना

Note -गुजरात के भावनगर जिले का एक शहर पालिताना मांसाहारी भोजन की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला शहर बनकर इतिहास रच दिया है| यहाँ मांसाहारी भोजन अवैध है|

6. हाल ही में  कृषि स्टार्टअप को सहायता देने के लिए ‘एग्रीश्योर’ लॉन्च करने की घोषणा किसने की है?

(A) एसबीआई
(B) नाबार्ड
(C) सिडबी
(D) एचडीएफसी

(B) नाबार्ड

Note -भारत सरकार ‘एग्री फंड फॉर स्टार्ट-अप्स एंड रूरल एंटरप्राइजेज’ (AgriSURE) लॉन्च करने जा रही है, जो स्टार्ट-अप्स और एग्रीप्रेन्योर को क्षेत्र-विशिष्ठ, क्षेत्र-अनागरिक और ऋण वैकल्पिक निवेश फंड्स (AIFs) में निवेश के माध्यम से समर्थन प्रदान करेगा|

7. हाल ही में ‘खर्ची पूजा महोत्सव’ का आयोजन कहाँ हुआ है?

(A) त्रिपुरा
(B) असम
(C) ओडिशा
(D) मणिपुर

(A) त्रिपुरा

Note -त्रिपुरा राज्य में 14 जुलाई 2024 को प्रमुख त्योहार खर्ची पूजा का आयोजन किया गया| यह त्योहार पूर्ववर्ती शाही राजवंश के समय से मनाया जाता रहा है| आषाढ़ महीने में खर्ची पूजा मनाई जाती है|

8. हाल ही में विंबलडन पुरूष एकल, 2024 का विजेता कौन है?

(A) कार्लोस अल्काराज
(B) नोवाक जोकोविच
(C) हेनरी पैटन
(D) हैरी हेलियोवारा

(A) कार्लोस अल्काराज

Note -स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने 14 जुलाई 2024 को ऑल इंग्लैंड क्लब में विंबलडन पुरूष एकल, 2024 के फ़ाइनल में सार्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-2, 6-2, 7-6 से हराकर अपना विंबलडन ख़िताब बरकरार रखा|

9. हाल ही में चर्चा में रही ‘अपर सियांग जलविधुत परियोजना’ का संबंध किससे है?

(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) असम
(D) हिमाचल प्रदेश

(A) अरुणाचल प्रदेश

Note -केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर के राज्य के दौरे से पहले अरुणाचल प्रदेश के दो बांध विरोधी कार्यकर्ताओं को एहतियातन हिरासत में रखा गया| कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे केवल विवादास्पद प्रस्तावित अपर सियांग बहुद्देशीय भंडारण परियोजना के बारे में मंत्री को एक ज्ञापन सौंपना चाहते थे|

10. हाल ही में इंटरनेट और मोबाइल बैकिंग सुरक्षा बढ़ाने के लिए ‘सेफ्टी रिंग’ किसने लॉन्च की है?

(A) एसबीआई
(B) केनरा बैंक
(C) आईसीआईसीआई बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक

(D) पंजाब नेशनल बैंक

Note -साइबर फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने ‘सेफ्टी रिंग’ सिक्योरिटी फीचर पेश किया है| यह वैकल्पिक तंत्र अनधिकृत पहुंच के खिलाफ सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत प्रदान करता है, जिसका उद्देश्य इसके इंटरनेट और मोबाइल बैकिंग सेवाओं के इसके इंटरनेट और मोबाइल बैकिंग सेवाओं के उपयोगकर्ताओं के लिए संभावित वित्तीय नुकसान को कम करना है|

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 07-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 07-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 07-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 06-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 06-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 06-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 05-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 05-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 05-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 03-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 03-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 03-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment