Free Daily Current Affairs in Hindi [ 15-05-2024 ]

By Ankit Rajput

Published on:

प्रिय छात्रों आज 15-May-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1.हाल ही में चन्द्रमा पर पहला रेलवे सिस्टम ‘FLOAT’बनाने की घोषणा किसने की है?

(A) स्पेसएक्स
(B) इसरो
(C) नासा
(D) जाक्सा

(C) नासा

Note – नासा ने पहली चन्द्र रेलवे प्रणाली के निर्माण की अपनी महत्वाकांक्षी योजना का अनावरण किया है, जिसे FLOAT (ट्रैक पर लचीला लेविटेशन) के रूप में जाना जाता है, जिसे चन्द्रमा पर पेलोड परिवहन में क्रांति लाने के लिए डिजाइन किया गया है|

2. हाल ही में ईरान ने शाहिद बेहेश्टी बंदरगाह के संचालन के लिए किसके साथ 10 वर्ष का दीर्घकालिक अनुबंध किया है?

(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) रूस
(D) भारत

(D) भारत

Note – भारत और ईरान ने 15 मई 2024 को चाबहार में शाहिद बेहेश्टी बंदरगाह के संचालन के लिए 10 साल के दीर्घकालिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए| बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोबाल, इण्डिया पोर्टस ग्लोबल लिमिटेड और ईरान के बंदरगाह और समुद्री संगठन के बीच समझौते पर हस्ताक्षर के गवाह बने |

3. हाल ही में यूनेस्को ने ‘मेमोरी ऑफ़ द वर्ल्ड एशिया- पैसिफिक रीजनल रजिस्टर’ में किसे शामिल किया है?

(A) पंचतंत्र
(B)  रामचरितमानस
(C)  सह्रदयलोक- लोकन
(D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी

Note – रामचरितमानस, पंचतंत्र और सह्रदयलोक- लोकन को यूनेस्को की मेमोरी ऑफ़ द वर्ल्ड एशिया- पैसिफिक रीजनल रजिस्टर में शामिल किया गया है|

4. हाल ही में भारत ने पहली बार कहाँ ‘भारत पर्व’ का आयोजन किया है?

(A)  कान्स
(B)  लंदन
(C) जिनेवा
(D) नैरोबी

(A)  कान्स

Note – 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 14 मई 2024 को फ़्रांस के कान्स में शुरू हुआ है | भारत पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में ‘भारत पर्व’ की मेजबानी करेगा |

5. हाल ही में पोलैंड में आयोजित ‘सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज – 2024’ किसने जीता है?

(A) वेई यी
(B) मैग्नस कार्लसन
(C) प्रगनानन्द
(D) जान क्रिजिस्तोफ़ डूडा

(B) मैग्नस कार्लसन

Note – विश्व नंबर 1 मैगनस कार्लसन ने पोलैंड में आयोजित वर्ष 2024 सुपरबेट रैपिड एंड ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता में जीत हासिल की है |

6. हाल ही में साहित्य अकादमी फ़ेलोशिप से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) रस्किन बांड
(B) सलमान रुश्दी
(C) भावी मेहता
(D) पूर्मादेवी बर्मन

(A) रस्किन बांड

Note – प्रख्यात लेखक रस्किन बांड को साहित्यक संगठन द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान साहित्य अकादमी फ़ेलोशिप से सम्मानित किया गया है उनके खराब स्वास्थ्य के कारण उन्हें यह सम्मान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक और साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने उनके मसूरी स्थित घर पर दिया |

7. हाल ही में सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिग में भारत के सबसे अच्छे संस्थान का दर्जा किसे मिला है?

(A) भारतीय पौद्धोगिकी संस्थान, बम्बई
(B) आईआईएम अहमदाबाद
(C) भारतीय विज्ञानं संस्थान, बेंगलरु
(D) भारतीय प्रौद्धोगिकी संस्थान मद्रास

(B) आईआईएम अहमदाबाद

Note – सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिग (सीडब्लूयूआर) ने 13 मई 2024 को एक रिपोर्ट जारी की ग्लोबल 2000 सूची के 2024 संस्करण में, 64 भारतीय विश्वविद्यालयों और संस्थानों को शामिल किया गया और भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद ने शीर्ष रैंक हासिल की |

8. हाल ही में दिवंगत पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी का संबंध किस राज्य से था?

(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) राजस्थान

(C) बिहार

Note – बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी का 13 मई 2024 को नई दिल्ली में निधन हो गया | उन्होंने नई दिल्ली के एम्स में आखिरी साँस ली | वह केंसर से जूझ रहे थे |

9. हाल ही में इदाशिशा नोंगरांग किस राज्य की पहली महिला पुलिस महानिदेशक नियुक्त हुई है?

(A) असम
(B) मेघालय
(C)  मणिपुर
(D) त्रिपुरा

(B) मेघालय

Note – मेघालय ने इदाशिशा नोंगरांग को राज्य की पहली महिला पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त करके इतिहास रच दिया है | 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी नोंगरांग, लज्जाराम बिश्नोई का स्थान लेंगी, जो 19 मई 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं |

10. हाल ही में शोधकर्ताओं ने 140 वर्षों के बाद दुर्लभ वृक्ष प्रजाति ‘उनियाला मल्टीब्रैक्टीटा’ की खोज कहाँ की है?

(A) पश्चमी घाट
(B) बृहत हिमालय
(C) पूर्वी घाट
(D) शिवालिक हिमालय

A) पश्चमी घाट

Note – 140 वर्षों के अंतराल के बाद, शोधकर्ताओं ने पश्चमी घाट में वागामोन पहाड़ियों के एक गैर संरक्षित क्षेत्र से एक दुर्लभ और लुप्त प्राय वृक्ष प्रजाति, उनियाला मल्टीब्रैक्टीटा (स्थानीय रूप से कट्टुपुवमकुरुनिल्ला के रूप में जाना जाता है) की फिर से खोज की है |

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 10-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 10-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 10-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 09-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 09-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 09-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 07-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 07-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 07-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment