Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ]
प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते है वही प्रश्न उपलब्ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्यादा से ज्यादा अंक में स्कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |
Top 10 Daily Current Affairs Questions
1. हाल ही में रहे चर्चा 16वें बहुपक्षीय अभ्यास ‘काकाडू’ का संबंध किससे है?
(A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) ओमान
(D) फ़्रांस
(B)ऑस्ट्रेलिया
2. वर्ष 2024 का क्वाड लीडर्स समिट कहाँ आयोजित होगा?
(A) विलमिंगटन
(B) ओसाका
(C) मेलबर्न
(D) सूरत
(A) विलमिंगटन
3. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की 79वीं महासभा में पहली बार किसे सदस्य देशों में शामिल किया गया है?
(A) पापुआ न्यू गिनी
(B) तिमोर लेस्ते
(C) फिलिस्तीन
(D) मंगोलिया
(C) फिलिस्तीन
4. हाल ही में मतदाताओं को सभी स्तरों पर न्यायाधीशों के चुनाव की अनुमति देने वाला दुनिया का पहला देश कौनसा है?
(A) उत्तर कोरिया
(B) मेक्सिको
(C) थाईलैंड
(D) म्यांमार
(B) मेक्सिको
5. प्रतिवर्ष पूरे भारत में राष्ट्रीय हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 14 सितंबर
(B) 15 सितंबर
(C) 16 सितंबर
(D)15 सितंबर
(A) 14 सितंबर
6. हाल ही में केंद्र सरकार ने ‘मिशन मौसम’ के लिए कितने बजट की मंजूरी दी है?
(A) 1000 करोड़ रुपये
(B) 1500 करोड़ रुपये
(C) 2000 करोड़ रुपये
(D) 2500 करोड़ रुपये
(C) 2000 करोड़ रुपये
7. हाल ही में भारत सरकार ने किसका नाम बदलकर श्री विजयापुरम किया है?
(A) श्रीनगर
(B) कावारत्ती
(C) पुडुचेरी
(D) पोर्ट ब्लेयर
(D) पोर्ट ब्लेयर
8. हाल ही में जांस्कर महोत्सव कहाँ प्रारंभ हुआ है?
(A) सिक्किम
(B) लद्दाख
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) नागालैंड
(B) लद्दाख
9. 9वां अखिल भारतीय राज भाषा सम्मेलन, 2024 कहाँ प्रारंभ होगा?
(A) नई दिल्ली
(B) वाराणसी
(C) सूरत
(D) पुणे
(A) नई दिल्ली
10. हाल ही में केन्द्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह ने कहाँ ‘रंगीन मछली’ ऐप लॉन्च किया है?
(A ) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) ओडिशा
(D) बिहार
(C) ओडिशा
Daily Current Affairs Free PDF
Click Here |
About Top 10 Daily Current Affairs Questions
प्रिय छात्रों आज 14 -09-2024 Current Affairs in Hindi का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते हैं वे हमने अपने इस blog के माध्यम से आपको Daily Current Affairs उपलब्ध कराया है | हमें Support करने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो |
1 thought on “Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]”