Free Daily Current Affairs in Hindi [ 13-06-2024 ]

By Rashmi

Updated on:

प्रिय छात्रों आज 13-Jun-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 . हाल ही में इंस्टिट्यूट फॉर इकोनोमिक्स एंड पीस के ग्लोबल पीस इंडेक्स 2024 में शीर्ष स्थान किसे मिला है?

(A) सिंगापुर
(B) आयरलैंड
(C) आइसलैंड
(D) न्यूजीलैंड

(C) आइसलैंड

Note -ऑस्ट्रेलिया स्थित इंस्टीट्यूट फॉर इकोनोमिक्स एंड पीस के 18वें ग्लोबल पीस इंडेक्स (GPI) 2024 के अनुसार आइसलैंड सबसे शांतिपूर्व देश बना हुआ है, यह स्थान इसने 2008 से ही हासिल किया हुआ है, इसके बाद आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजिलैंड और सिंगापुर हैं| सिंगापुर पहली बार शीर्ष 5 में शामिल हुआ है|

2. हाल ही में विस्तारित सदस्यता के साथ पहली ब्रिक्स मंत्रिस्तरीय बैठक कहाँ आयोजित हुई है?

(A) यूएई
(B) ब्राजील
(C) चीन
(D) रूस

(D) रूस

Note -नए जोड़ें गए सदस्यों के साथ ब्रिक्स देशों के समूह की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक 10 जून 2024 को रूसी शहर निजनी नोवगोरोड में हुई| ब्रिक्स विदेश मामलों/अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के मंत्रियों की दो दिवसीय (10 और 11 जून 2024) बैठकों की मेजबानी रूस ने की, क्योंकि यह ब्रिक्स का वर्तमान अध्यक्ष है|

3. हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस देश के साथ संयुक्त समुद्री अभ्यास ‘जिमेक्स 24’ प्रारंभ किया है?

(A) जापान
(B) यूएसए
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इंडोनेशिया

(A) जापान

Note -जापान-भारत समुद्री अभ्यास (JIMEX-24) का 8वां संस्करण जापान के योकोसुका में शुरू हो गया है| JIMEX-24 अभ्यास का आयोजन जापान मैरिटाइम सेल्फ डिफेन्स फ़ोर्स (JMSDF)द्वारा किया जा रहा है|

4. वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक, 2024 में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

(A) 127वां
(B) 128वां
(C) 129वां
(D) 130वां

(C) 129वां

Note -विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक के अनुसार, भारत 146देशों में से दो पायदान फिलसलकर 129वें स्थान पर आ गया है, जबकि आइसलैंड ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है|

5. देश के अगले सेनाध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया जाएगा?

(A) अनिल चौहान
(B) उपेंद्र व्दिवेदी
(C) वीआर चौधरी
(D) दिनेश के त्रिपाठी

(B) उपेंद्र व्दिवेदी

Note -लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र व्दिवेदी को अगले सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है| बह इस महीने की 30 तारीख से कार्यभार संभालेंगे| वर्तमान सेनाध्यक्ष जनरल मनोज सी पांडे 30 जून 2024 को पद छोड़ देंगे| व्दिवेदी वर्तमान में थल सेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं|

6. हाल ही में गेल (इंडिया) ने 60,000 करोड़ रूपये के निवेश से भारत की सबसे बड़ी ईथेन क्रैकर परियोजना कहाँ स्थापित करने की घोषणा की है?

(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) मध्यप्रदेश
(D) उत्तरप्रदेश

(C) मध्यप्रदेश

Note -गेल (इंडिया) मध्य प्रदेश के सीहोर में 1500 केटीए ईथेन क्रैकर परियोजना स्थापित करने की योजना बना रही है, जिसका अनुमानित पूंजीगत व्यय 60,000 करोड़ रूपये है| इस परियोजना का उदेदश्य एथिलीन डेरिवेटिव की एक श्रखला का उत्पादन करना है, जिससे क्षेत्र में पेट्रोकेमिकल बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी |

7. हाल ही में दिवंगत अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार राजीव तारानाथ का संबंध किससे है?

(A) बांसुरी
(B) तबला
(C) शहनाई
(D) सरोद

(D) सरोद

Note -अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सरोद वादक राजीव तारानाथ का लम्बी बीमारी के बाद 11 जून 2024 की कर्नाटक के मैसूर में निधन हो गया | वह 91 वर्ष के थे अंग्रेजी साहित्य के विद्वान् तारानाथ को शेक्सपियर के प्रसिध्द आर्ड़ेंन संस्करण में संदर्भित किया गया है|

8. हाल ही में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस 2024 कब मनाया गया था?

(A) 9 जून
(B) 10 जून
(C) 11 जून
(D) 12 जून

(D) 12 जून

Note -अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा विश्व बाल श्रम निषेध दिवस हर वर्ष 12 जून को मनाया जाता है, इसका लक्ष्य बाल श्रम के विरूध्द बढ़ते वैश्विक आन्दोलन को गति प्रदान करना है|

9. हाल ही में वार्षिक खीर भवानी मेला कहाँ प्रारंभ हुआ है?

(A) जम्मू-कश्मीर
(B) उत्तराखंड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) पंजाब

(A) जम्मू-कश्मीर

Note- जम्मू कश्मीर में, कड़ी सुरक्षा के बीच कश्मीर पंडित समुदाय के 5 हजार से अधिक लोगों ने 12 जून 2024 को वार्षिक खीर भवानी मेले के लिए जम्मू से अपनी यात्रा शुरू की|

10. हाल ही में आन्ध्र प्रदेश के सीएम के रूप में किसने शपथ ली थी?

(A) मोहन चरण माझी
(B) पेमा खांडू
(C) चन्द्रबाबू नायडू
(D) प्रेम सिंह तमांग

(C) चन्द्रबाबू नायडू

Note -तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन चन्द्रबाबू नायडू ने 12 जून 2024 को चोथी बार केसरपल्ली में आन्ध्र प्रदेश के सीएम के रूप में शपथ ग्रहण की| नायडू ने 24 मंत्रियों के साथ आन्ध्र प्रदेश में एनडीए सरकार का नेतृत्व करने के लिए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली|

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 10-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 10-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 10-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 09-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 09-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 09-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 07-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 07-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 07-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment