Free Daily Current Affairs in Hindi [ 12-07-2024 ]

By Rashmi

Published on:

प्रिय छात्रों आज 12-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 . हाल ही में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित ‘एरियन 6’ रॉकेट का संबंध किससे  है?

(A) रॉस्कोसमोस
(B) यूरोपीय अन्तरिक्ष एजेंसी
(C) नासा
(D) जाक्सा

(B) यूरोपीय अन्तरिक्ष एजेंसी

Note -यूरोप के नये एरियन 6 रॉकेट ने पहली बार अफलतापूर्वक अदन भरी| शुरुआत में एक छोटी से समस्या के कारण एक घंटे की देरी हुई, रॉकेट ने फ्रेंच गुयाना के कौरु से अदन भरी और उपग्रहों को कक्षा में छोड़ा|

2. हाल ही में पेरिस ओलंपिक उध्दाटन समारोह में भारत दल का ध्वजवाहक किसे चुना गया है?

(A) पीवी सिंधु
(B) शरल कमल
(C) गगन नारंग
(D) a व b दोनों

(D) a व b दोनों

Note -2024 पेरिस ओलंपिक के उध्दाटन समारोह के दौरान दिग्गज शटलर पीवी सिंधु भारत की महिला ध्वजवाहक होगी| एवं इससे पहले शरल कमल को पुरुष ध्वज वाहक नियुक्त किया था| वहीँ, लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक वजेता निशानेबाज गगन नारंग ने दिग्गज मुक्केबाज मेरी कॉम की जगह ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए भारत के शेफ-डी-मिशन के रूप में कार्यक्रम संभाला| शिव केशवन डिप्टी शेफ-डी-मिशन बने रहेगें|

3. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन परिषद का 132वां सत्र कहाँ आयोजित हुआ है?

(A) जिनेवा
(B) नई दिल्ली
(C) लंदन
(D) वाशिंगटन

(C) लंदन 

Note -बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के सचिव श्री टीके रामचन्द्रन के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल लंदन में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) की परिषद के 132वेंसत्र भाग लिया है|

4. हाल ही में विश्व जनसँख्या दिवस 2024 कब मनाया गया है?

(A) 08 जुलाई
(B) 09जुलाई
(C) 10 जुलाई
(D) 11 जुलाई

(D) 11 जुलाई

Note -वैश्विक जनसँख्या वृध्दि के विषय पर जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को जनसँख्या दिवस 2024 का थीम, “ किसी को पीछे न छोड़े सभी की गिनती करें|”

5. हाल ही में “बिर्लेस्तिक-2024” संयुक्त सैन्य अभ्यास कहाँ प्रारंभ हुआ है?

(A) कजाकिस्तान
(B) अजरबैजान
(C) किर्गिस्तान
(D) ताजिकिस्तान

(A) कजाकिस्तान

Note -“बिर्लेस्तिक-2024” ओपरेशन-टैक्टिकल कमांड-स्टाफ अभ्यास कजाकिस्तान में प्रारंभ हुआ है| यह संयुक्त सैन्य अभ्यास, जो 11 जुलाई से 17 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा, कैस्पियन सागर में ओमाशा प्रशिक्षण मैदान और केप टोकमक में होगा|

6. हाल ही में कोलंबो सुरक्षा सम्मलेन ने किसे पाँचवें सदस्य के रूप में शामिल किया है?

(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) भूटान
(D) म्यांमार

(B) बांग्लादेश

Note -कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (CSC), एक क्षेत्रीय सुरक्षा समूह, ने मॉरीशस द्वारा वर्चुअल रूप से आयोजित 8वीं उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (DNSA) स्तर की बैठक में बांग्लादेश को अपने पाँचवें सदस्य के रूप में स्वागत किया|

7. हाल ही में ‘MeDevIS’ नामक एक ऑनलाईन मेडिकल प्लेटफोर्म किसने लॉन्च किया है?

(A) WEF
(B) WWF
(C) WTO
(D) WHO

(D) WHO

Note -विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने MeDevIS (मेडिकल डिवाइसेस इनफार्मेशन सिस्टम) नामक एक ऑनलाइन प्लेटफोर्म पेश किया है, जो मेडिकल डिवाइस पर जानकारी के लिए पहला वैश्विक ओपन एक्सेस क्लियरिंग हाउस है|

8. हाल ही में बागवानी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राज्य का ‘कृषि नेतृत्व पुरस्कार 2024’ किसे मिला है?

(A) नागालैंड
(B) महाराष्ट्र
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) हरियाणा

(A) नागालैंड

Note -महाराष्ट्र, नागालैंड, हिमाचल, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर राज्यों को क्रमश: कृषि, बागवानी, खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन और नवाचारों में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है|

9. हाल ही में प्रारंभ हुई त्वरित नवाचार पोषण योजना (GAINS 2024) का संबंध किससे है?

(A) भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन
(B) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड
(C) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
(D) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड

(B) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड

Note -रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने 10 जुलाई, 2024 को कोलकाता में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) की “जीआरएसई त्वरित नवाचार पोषण योजना (GAINS 2024) का शुभारंभ किया|

10. हाल ही में न्यूज ब्रोडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन, NBDA का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(A) रजत शर्मा
(B) डॉ. सौम्या स्वामीनाथन
(C) सुजाता सौनिक
(D) डॉ. बी. एन. गंगाधर

(A) रजत शर्मा

Note -इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा को न्यूज चैनल्स की सबसे बड़ी संस्था न्यूज ब्रोडकास्टर्ड एंड डिजिटल एसोसिएशन (NBDA) का अध्यक्ष चुना गया है| इस महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा 9 जुलाई, 2024 को एनबीडीए की बोर्ड बैठक में की गई|

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 19-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 19-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 19-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 17-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 17-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 17-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 16-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 16-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 16-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment