Free Daily Current Affairs in Hindi [ 11-07-2024 ]

By Rashmi

Published on:

प्रिय छात्रों आज 11-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 . 10वां ब्रिक्स संसदीय मंच कहाँ प्रारंभ होगा?

(A) नई दिल्ली
(B) शंघाई
(C) सेंट पीटर्सबर्ग
(D) टोक्यो

(C) सेंट पीटर्सबर्ग

Note -10वां ब्रिक्स संसदीय मंच रूस कि ब्रिक्स अध्यक्षता के हिस्से के रूप में 11-12 जुलाई 2024 को सेंट पीटर्सबर्ग के टोराइड पैलेस में आयोगित किया जाएगा| फॉर्म का विषय है| न्यायसंगत वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करने में सांसदों की भूमिका’|

2. लैंसेट के प्रथम बहु-शहरीय अध्ययन के अनुसार वायु प्रदूष्ण के कारण सर्वाधिक मृत्यु कहाँ हुई है?

(A) अहमदाबाद
(B) दिल्ली
(C) बेंगलूरू
(D) चेन्नई

(B) दिल्ली

Note -हाल ही में लैंसेट ने वर्ष 2008 और 2019 के बीच भारत के 10 प्रमुख शहरों में अल्पकालिक वायु प्रदूषण (PM 2.5) जोखिम तथा मृत्यु डॉ के बीच संबंधों कि जाँच करने वाला प्रथम बहु-शहरीय अध्ययन प्रकाशित किया है|

3. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट मुस्लिम महिला को दंड प्रक्रिया संहिता कि किस धारा के तहत अपने पति से भरण-पोषण पाने कि हक़दार मन है?

(A) धारा 125 
(B) धारा 126
(C) धारा 127
(D) धारा 128

(A) धारा 125 

Note -सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एक मुस्लिम महिला दंड प्रक्रिया संहिता कि धारा 125 के तहत अपने पति से भरण-पोषण पाने कि हक़दार है|

4. हाल ही में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए प्रधान सलाहाकार किसे नियुक्त किया गया है?

(A) सिध्दार्थ मोहंती
(B) सुजाता सौनिक
(C) डॉ. सौम्या स्वामीनाथन
(D) डॉ. बी. एन. गंगाधर

(C) डॉ. सौम्या स्वामीनाथन

Note -प्रोपेसर डॉ. सौम्या स्वामीनाथन क राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय मे प्रधान सलाहकार नियुक्त किया गया है| प्रो. स्वामीनाथन कार्यक्रम के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समग्र रणनीति पर तकनीकी सलाह देगी|

5. हाल ही में भारत का पहला टूरिज्म इंडेक्स म्यूचूअल फंड किसने लॉन्च किया है?

(A) नेशनल स्टॉक जएक्सचें
(B) बोम्बे स्टॉक जएक्सचें
(C) अदानी केपिटल
(D) टाटा एसेट मैनेजमेंट

(D) टाटा एसेट मैनेजमेंट

Note -टाटा एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने 8 जूलाई को देश का पहला टूरिज्म इंडेक्स फंड लॉन्च किया, जिसमे निफ्टी 500 का हिस्सा बनने वाली कन्पिनियों का संग्रह शामिल है| टाटा निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स फंड निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स को ट्रैक करेगा|

6. 10 वर्षों के लिए ‘सड़क सुरक्षा कार्य योजना’ अपनाने वाला पहला राज्य कौनसा होगा?

(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश

(A) राजस्थान

Note -राजस्थान जल्द ही अगले 10 वर्षों के लिए सड़क सुरक्षा के लिए कार्य योजना अपनाने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा| कार्ययोजना के साथ सरकारी नीति भी होगी, जिसका उद्देश्य 2030 तक राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में 50% की कमी लाना होगा|

7. हाल ही में जून 2024 के लिए किसे ‘ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ’ चुना गया है?

(A) जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना
(B) गुडाकेश मोटी और चमारी अथापथु
(C) मुहम्मद वसीम और हेली मैथ्यूज
(D) कामिंडू मेंडिस और मैया बाउचियर

(A) जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना

Note -जसप्रीत बुमराह और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को क्रमश: जून 2024 के लिए ICC पुरूष और महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया है| इसकी घोषणा खेल शासी निकाय, अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 9 जुलाई 2024 को की|

8. हाल ही में ‘मित्र वन’ योजना की घोषणा किसने की है?

(A) ओडिशा
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश

(D) उत्तर प्रदेश

Note -उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अन्य राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और नेपाल से सटे राज्यों के 35 जिलों में ‘मित्र वन’ स्थापित करने की एक बड़ी पहल की घोषणा की है| 20 जुलाई से शुरू होने वाला वृक्षारोपण जन अभियान-2024 उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाने के लिए तैयार है|

9. हाल ही में पश्चमी घाट से खोजी नई प्रजाति का नाम ‘हेब्रोसेस्टम स्वामीनाथन’ एम.एस.स्वामीनाथन के नाम पर रखा गया है, इसका संबंध किससे है?

(A) गोल्डन बंदर
(B) फूलदान वृक्ष
(C) ईल मछली
(D) जंपिंग स्पाइडर

(D) जंपिंग स्पाइडर

Note -क्राइस्ट कॉलेज, इरिनजालाकुडा के शोधकर्ताओं ने दक्षिणी पश्चमी घाट के सदाबहार जंगलों से कूड़े में रहने वाली जंपिंग मकड़ियों की नई प्रजातियाँ खोजी है|

10. हाल ही में महिलाओं की उंची कूद में नया विश्व रिकोर्ड बनाने वाली यारोस्लावा महुचिख का संबंध किस देश से है?

(A) यूक्रेन
(B) रूस
(C) फ़्रांस
(D) इटली

(A) यूक्रेन

Note -यूक्रेनी हाई जम्पर यारोस्लावा महुचिख ने पेरिस में डायमंड लीग मीट में महिलाओं की हाई जंप का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया, 2.10 मीटर की छलांग लगाकर, 1987 में बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया|

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 19-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 19-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 19-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 17-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 17-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 17-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 16-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 16-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 16-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment