Free Daily Current Affairs in Hindi [ 11-05-2024 ]

By Ankit Rajput

Published on:

प्रिय छात्रों आज 11-May-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Today Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |

1. हाल ही में रूस के प्रधान मंत्री पद पर किसे नियुक्त किया गया है?

(A) मिखाइल मिशुस्टिन
(B) व्लादिमीर पुतिन
(C) जॉन स्विन
(D) जोस राउल मुलिनो

(A) मिखाइल मिशुस्टिन

2. हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा कार्बन कैप्चर प्लांट “मैमथ” कहाँ प्रारंभ हुआ है?

(A) नार्वे
(B) आइसलैंड
(C) कनाडा
(D) जापान

(B) आइसलैंड

3. वित्त वर्ष 2023- 24 में भारत ने सर्वाधिक निर्यात कहाँ किया है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B)  सिंगापुर
(C)  संयुक्त अरब अमीरात
(D) चीन

(C) संयुक्त अरब अमीरात

4. भारतीय और फ्रांसीसी सेनाओं के बीच 7वां संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति 2024’ कहाँ प्रारंभ होगा?

(A) ओडिशा
(B)  महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) मेघालय

(D) मेघालय

5. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल दिवस कब मनाने की घोषणा की है?

(A) 25 मई
(B) 26 मई
(C) 27 मई
(D) 28 मई

(A) 25 मई

6. हाल ही में भारत और भूटान के बीच 5वीं संयुक्त सीमा शुल्क समूह की बैठक कहाँ हुई है?

(A) थिम्पू
(B) लद्दाख
(C) सिक्किम
(D) गेलेफू

B) लद्दाख

7. हाल ही में राष्ट्रमंडल सचिवालय ने भारत की किस पहल को स्मार्ट सरकार की सर्वोत्तम कार्यप्रणाली के रूप में मान्यता दी है?

(A) JAM
(B) PM AWAS YOJNA
(C) CP GRAMS
(D) PM SVA NIDHI

(C) CP GRAMS

8. हाल ही में दक्षिण एशिया में म्यांमार के बाद बहुसंख्यक जनसंख्या में कहाँ गिरावट हुई है?

(A) श्री लंका
(B)  नेपाल
(C) पाकिस्तान
(D) भारत

(D) भारत

9.हाल ही में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए श्रीलंका टीम का ‘आधिकारिक प्रायोजक’ कौन बना है?

(A) नंदिनी
(B) कोका कोला
(C) अमूल
(D) एसबीआई

(C) अमूल

10. हाल ही में माताओं को सम्मान देने वाला ‘मातातीर्थ औंसी उत्सव’ कहाँ आयोजित हुआ है?

(A) भारत
(B) भूटान
(C)  नेपाल
(D) चीन

(C) नेपाल

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 07-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 07-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 07-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 06-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 06-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 06-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 05-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 05-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 05-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 03-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 03-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 03-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment