Free Daily Current Affairs in Hindi [ 10-07-2024 ]

By Priyanka

Published on:

प्रिय छात्रों आज 10-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 . हाल ही में ‘पोलरिस डॉन’ मिशन लॉन्च करने की घोषणा किसने की है?

(A) ब्लू ओरिजिन
(B) स्पेसएक्स
(C) स्काईरुटएयरोस्पेस
(D) स्पेस पायनियर

(B) स्पेसएक्स

Note -एलोन मस्क का स्पेसएक्स “पोलारिस डॉन” मिशन लॉन्च करेगा, जो चार व्यक्तियों को पृथ्वी से 870 मील दूर ले जाएगा, जो 50 से अधिक वर्षों में सबसे अधिक दूरी है| इन ऑर्बिट संचार का परीक्षण करने के आलावा, चालकदल उच्च ऊंचाई वाले अभ्यास पहली बार वाणिज्यिक स्पेसवोक और स्वास्थ्य संबंधी शोध करेगा|

2. हाल ही में मानव उपभोग के लिए 16 कीटों के उपयोग की मंजूरी किसने दी है?

(A) सिंगापुर
(B) कंबोडिया
(C) लाओस
(D) मलेशिया

(A) सिंगापुर

Note -सिंगापुर के खाद्य नियामक ने मानव उपभोग के लिए झींगुर, टिड्डे मीलवर्म सुपरवर्म क्रिकेट और रेशम के कीड़ो जैसे कितो की लगभग 16 प्रजातियों को मंजूरी दे दी है| यह बहुप्रतीक्षित घोषणा उध्द्योग जगत केलिए खुशी की बैट है| जो सिंगापुर में चीन, थाइलैंड और वियतनाम में उगाय जाने वाले कितो की आपूर्ति और खानपान को बढ़ावा दे रहें है|

3. हाल ही में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है?

(A) राहुल द्रविड़
(B) रवि शास्त्री
(C) वीवीएस लक्ष्मण
(D) गौतम गंभीर  

(D) गौतम गंभीर  

Note -पूर्व सांसद गौतम गंभीर को भारत की पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नामित किया गया है| वह ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 के सफल अभियान के बाद राहुल द्रविड़ से पदभार ग्रहण करेगें|

4. हाल ही में ‘एक्सिओम-4’ मिशन के तहत इसरो के दो गगनयान अंतरिक्ष यात्रियों को प्रशिक्षित करने की घोषणा किसने की है?

(A) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
(B) रोसकोसमोस
(C) जाक्सा
(D) नासा

(D) नासा

Note -भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने संयुक्त राज्य अमेरिका के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय मिशन स्टेशन (आईएसएस) के लिए एक मिशन के लिए अपने चार प्रशिक्षित गगनयान अंतरिक्ष यात्रियों में से दो को चुना है|

5. हाल ही में किस देश के माउन्ट एटना और स्ट्रोमबोली ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है?

(A) इक्वाडोर
(B) इटली
(C) जापान
(D) फिलीपींस

(B) इटली

Note -हाल ही में इटली में माउन्ट एटना और स्ट्रोमबोली में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण गर्म राख तथा लावा निकला है| माउन्ट एटना इटली के दक्षिणी भाग ने सिसिली द्वीप पर स्थित और एओलीयन द्वीप पर स्ट्रोमबोली स्थित है|

6. हाल ही में यूनेस्को के मानव और जीवमंडल कार्यक्रम की अन्तर्राष्ट्रीय समन्वय परिषद का 36वां सत्र कहाँ आयोजित हुआ है?

(A) बेल्जियम
(B) गाम्बिया
(C) मोरक्को
(D) नीदरलैंड

(C) मोरक्को

Note -यूनेस्को ने 11 देशों में 11 नए बायोस्फीयर रिजर्व नामित करने को मंजूरी दी है, जिसमें पहली बार बेल्जियम और गाम्बिया और दो ट्रांस्बाउंड्री बायोस्फीयर रिजर्व शामिल हैं| एनी नए बायोस्फीयर रिजर्व कोलंबिया, डोमिनिकन गणराज्य, इटली, मंगोलिया, नीदरलैंडस, किंगडम, फिलीपींस, कोरिया, गणराज्य, स्लोवेनिया और स्पेन में स्थित हैं|

7. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को किस देश सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल द फर्स्ट कॉल’ से सम्मानित किया गया है?

(A) यूएसए
(B) रूस
(C) यूएई
(D) जापान

(B) रूस

Note -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 9 जुलाई 2024 को रूस के मॉस्को क्रेमलिन के सेंट कैथरीन हॉल में वर्ष 2019 में घोषित ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल द फर्स्ट कॉल’ से सम्मानित किया गया है|

8. हाल ही में टाटा पावर ने ‘घर घर सोलर’ योजना कहाँ प्रारंभ की है?

(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान

(C) उत्तर प्रदेश

Note -टाटा पावर ने उत्तर प्रदेश में ‘घर घर सोलर’ पहल शुरू की है, जिसकी शुरूआत वाराणसी से होगी, जिसमें निवासियों को पर्याप्त सब्सिडी और अत्याधुनिक रूफटॉप सोलर समाधान प्रधान किए जाएँगें|

9. हाल ही में एआई द्वारा संचालित सवास्थ्य बीमा उत्पाद ‘एलिवेट’ किसने लॉन्च किया है?

(A) रिलायंस लाइफ
(B) एचडीएफसी लाइफ
(C) एसबीआई लाइफ
(D) आईसीआईसीआई लोम्बार्ड

(D) आईसीआईसीआई लोम्बार्ड

Note -भारत में एक प्रमुख निजी सामान्य बीमाकर्ता आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने एआई तकनीक को एकीकृत करने वाला एक अग्रणी स्वास्थ्य बीमा उत्पाद ‘एलिवेट’ लॉन्च किया है|

10. हाल ही में गिग वर्कर्स विधेयक लाने वाला देश का दूसरा राज्य कौनसा है?

(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक

(D) कर्नाटक

Note -कर्नाटक सरकार ने कर्णाटक प्लेटफोर्म-आधारित गिग वर्कर्स (सामाजिक सुरक्षा और कल्याण) विधेयक का मसौदा प्रकाशित किया, जिससे यह ऐसा कदम उठाने वाला दूसरा भारतीय राज्य बन गया, पहला राजस्थान था|

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 19-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 19-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 19-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 17-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 17-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 17-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 16-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 16-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 16-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment