Free Daily Current Affairs in Hindi [ 10-06-2024 ]

By Rashmi

Published on:

प्रिय छात्रों आज 10-Jun-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 . हाल ही में 79वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के अध्यक्ष बने फिलेमोनयांग का संबंध किससे है?

(A) ब्राजील
(B) कैमरून
(C) पापुआ न्यूगिनी
(D) इक्वाडोर

(B) कैमरून

Note -संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने 6 जून 2024 कों कैमरून के पूर्व प्रधानमंत्री फिलमोन यांग कों 79वें यूएनजीए स्तर के अध्यक्ष के रूप में चुना| यांग 78वें यूएनजी स्तर के अध्यक्ष त्रिनिदाद और टोबैगो के डेनिस फ्रांसिस का स्थान लेंगे, जब 79वां यूएनजीए स्तर 10 सितंबर 2024 कों न्यूयोर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में शुरू होगा|

2.  हाल ही में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरु के बाद लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?

(A) राहुल गांधी
(B) अरविन्द केजरीवाल
(C) नरेंद्र मोदी
(D) नीतीश कुमार

(C) नरेंद्र मोदी

Note -वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने 9 जून2024कों लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली नए केन्द्रीय मंत्रिपरिसद ने भी राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पद और गोपनीयता की शपटत ली| टीडीपी के राममोहन नायडू मोदी कैबिनेट 3.0 में सबसे युवा केन्द्रीय मंत्री होगे| 36 वर्षीय ने लोकसभा चुनाव में आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम निर्वाचन क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जीत हासिल की|

3. हाल ही में UPI भुगतान प्रणाली के लिए NPCI से समझौता करने वाला पहला दक्षिणी अमेरिकी देश कौन सा है?

(A) बोलीविया
(B) अर्जेंटीना
(C) पेरू
(D) चिली

(C) पेरू

Note -NPCI इंटर्नेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NPCI), जोकि नेशनल पेमेंट्स कोपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) की अंतर्राष्ट्रीय सहायक कंपनी है, ने पेरू में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के समसं एक वास्तविक समय डिजिटल भुगतान प्रणाली तैनात करने के लिए सेंट्रल रिजर्व बैंक ऑफ़ पेरू (BCRP) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है|

4. हाल ही में इसरो ने जलवायु डेता के लिए किस देश के साथ ‘तृष्णा मिशन’ पर सहयोग करने की घोषणा की है?

(A) ब्रिटेन
(B) यूएसए
(C) जापान
(D) फ़्रांस

(D) फ़्रांस

Note -इसरो ने विश्व पर्यावरण दिवस ने अवसर पर, आगामी थर्मल इंफ्रारेड इमेजिंग सैटेलाइट फॉर हाई-रिजौल्यूशन नेचुरल रिसोर्स असेंसमेंट (तृष्णा) मिशन के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी CNES के साथ अपने सहयोगी प्रयास के बारे में जानकारी दी|

5. हाल ही में अल्टीमेट फाइनटिंग चैंपियनशिप, लुइसविले में जीतने वाली पहली भारतीय फाइटर कौन है?

(A) स्वीटी बूरा
(B) पूजा तोमर
(C) अरुंधति चौधरी
(D) सोनिया लथेर

(B) पूजा तोमर

Note -भारत की पूजा तोमर ने अल्टीमेट ने फाइनटिंगचैंपियनशिप (UFC) में बाउट जीतने वाली देश की पहली मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) फाइटर बनकर इतिहास रच दिया है| तोमर ने यह उपलब्धि UFC लुइसविले में हासिल की, जहाँ उन्होंने 8 जून 2024 कों स्ट्रो-वेट(52 किग्रा) डिविजन में ब्राजील की रेयान डॉस सैंटोस पर स्प्लिट-डिसीजन जीत हासिल की|

6. हाल ही में ‘EY वल्र्ड एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2024’ से सम्मानित होने वाले चौथे भारतीय कौन है?

(A) श्रीनिवास कुलकर्णी
(B) राधिका सैन
(C) वेल्लयनसुब्बैया
(D) आलोक शुक्ला

(C) वेल्लयनसुब्बैया

Note -भारतीय उद्धमी वेल्लयन सुब्बैया कों मोनाको के सेले डेस एतोइल्स में आयोजित एक समारोह में EY एंटरप्रेंयोर ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया| वेल्लयन सुब्बैया अपने 24 साल के इतिहास में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाले चौथे भारतीय बन गए|

7. हाल ही में किस देश के माउन्ट कनलाओन ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है?

(A) फिलीपींस
(B) इंडोनेशिया
(C) जापान
(D) रूस

(A) फिलीपींस

Note -फिलीपींस में प्रसिध्द माउन्ट कनलाओन नेचुरल पार्क में एक विस्फोट के बाद इसकी ढलानो से ठंडे लावा की धाराएं बहने लग गई| ग्रे मिट्टी और चट्टानों की धाराएं जिन्हें कोल्ड लावा फ्लो या लाहर के नाम से जाना जाता है, जो नेग्रोस ओक्सिडेटल प्रान्त के बियाकनबाटो गाँव से होकर गुजर रही है|

8. नोर्वे शतरंग महिला टूर्नामेंट, 2024के पहले संस्करणकी विजेता कौन है?

(A) जू वेनजुन
(B) अन्ना मुजीचुक
(C) लेई टिंगजी
(D) वैशाली रमेशबाबू

(A) जू वेनजुन

Note -मैग्नसकार्लसन ने एक साल के ब्रेक के बाद अपना छठा नोर्वे शतरंग ख़िताब जीता, जबकि महिला विश्व चैंपियन जू वेनजुन उध्दाटन महिला स्पर्धा में विजयी हुई| इस प्रतिस्थित प्रतियोगता का 12वां संस्करण 27 मई से 7 जून तक नोर्वे के स्तावेंजर में हुआ|

9. हाल ही में विश्व महासागर दिवस 2024 कब मनाया गया है?

(A) 5 जून
(B) 6 जून
(C) 7 जून
(D) 8 जून

(D) 8 जून

Note- हर साल 8 जून कों महासागर दिवस के रूप में मनाया जाता है| इसेमनाएजानेकामुख्यउद्देशमहासागरोके महत्व और समुंद्री संसाधनों के संरक्षण के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना है|

10. हाल ही में ईनाडु ग्रुप और रामोजी फिल्म सिटी के सस्थापक रामोजी राव का निधन कहाँ है?

(A) बंगलूरु
(B) चेन्नई
(C) कोच्चि
(D) हैदराबाद

(D) हैदराबाद

Note -ईनाडु ग्रुप और रामोजी फिल्म सिटी के सस्थापक रामोजी राव का 8 जून 2024 कों हैदराबाद, के स्टार अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था|

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 19-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 19-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 19-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 17-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 17-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 17-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 16-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 16-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 16-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment