Free Daily Current Affairs in Hindi [ 10-05-2024 ]

By Ankit Rajput

Published on:

प्रिय छात्रों आज 10-May-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Today Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |

1. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र इमिग्रेशन एजेंसी के अनुसार वैश्विक प्रेषण में 100 अरब डॉलर के आंकड़े को पार करने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा है?

(A) मेक्सिको
(B) चीन
(C) भारत
(D) यूएसए

(C) भारत

2. हाल ही मेंमहिलाओं के खिलाप हिंसा के निपटने के लिए पहला कानून किसने अपनाया है?

(A) यूरोपीय संघ
(B) अफ़्रीकी संघ
(C) आसियान
(D) क्वाड

(A) यूरोपीय संघ

3. हाल ही में AI के लिए ISO 42001 : 2023 प्रमाणन प्राप्त करने वाली दुनिया की पहली आईटी कम्पनी कौन सी है?

(A) एचसीएल टेक्नोलोजीज
(B) इंफोसिस
(C)  विप्रो
(D) एक्सेंचर

(B) इंफोसिस

4. वैश्विक उर्जा थिंक टैंक एम्बर के ग्लोबल इलेक्ट्रिसिटी रिव्यू 2024 में भारत को वैश्विक स्तर पर कौन सा स्थान मिला है?

(A) पहला
(B)  दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

(C) तीसरा

5.हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) पश्चिम बंगाल

(D) पश्चिम बंगाल

6. हाल ही में स्कोटलैंड के प्रथम मंत्री पद पर किसे नियुक्त किया गया है?

(A) जॉन स्विनी
(B) जोस राउल मुलिनो
(C) जेरेमिया मानेले
(D) शेख अहमद

(A) जॉन स्विनी

7. हाल ही में वायु सेना ने कहाँ ‘ऑपरेशन बांबी बकेट’ चलाया है?

(A) सिक्किम
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) लद्दाख

(C) उत्तराखंड

8. हाल ही में राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग के पहले संस्करण के लिए किसने साझेदारी की है?

(A) फोन पे
(B) ड्रीम 11
(C) कोका- कोला इण्डिया
(D) रिलायंस जिओ

(C) कोका- कोला इण्डिया

9. हाल ही में फिनटेक कंपनी सेतु ने कौन सा बैंकिंग, वित्तीय और बीमा केन्द्रित देश का पहला लॉर्ज लैंग्वेज मॉडल लॉन्च किया है?

(A) भारत जीपीटी
(B) इराह
(C) देविका
(D) सेसम

(D) सेसम

10. हाल ही में कृषिकल्प ने किसान उत्पादक संगठनों के लिए भारत का पहला त्वरक कार्यक्रम कहाँ लॉन्च किया है?

(A) मोहाली
(B) बेंगलरु
(C) लखनऊ
(D) इंदौर

(B) बेंगलरु

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 10-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 10-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 10-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 09-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 09-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 09-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 07-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 07-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 07-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment