Daily Current Affairs [ 09-09-2024 ]
प्रिय छात्रों आज 09-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते है वही प्रश्न उपलब्ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्यादा से ज्यादा अंक में स्कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |
Top 10 Daily Current Affairs Questions
1. हाल ही में पहली भारत – खाड़ी सहयोग परिषद् के विदेश मंत्रियों को बैठक कहाँ हुई है?
(A) संयुक्त अरब अमीरात
(B) सऊदी अरब
(C) बहरीन
(D) ओमान
(B) सऊदी अरब
2. हाल ही में भारत को पेरिस पैरालिंपिक 2024 की पदक तालिका में कौनसा स्थान मिला है?
(A) 15वां
(B) 16वां
(C) 17वां
(D) 18वां
(D) 18वां
3. हाल ही में ओलंपिक काउंसिल ऑफ़ एशिया के अध्यक्ष चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन है?
(A) शरत कमल
(B) राजा रणधीर सिंह
(C) तेजिंदर सिंग
(D) अपर्णा यादव
(B) राजा रणधीर सिंह
4. हाल ही में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने करियर का 900वां गोल किसके विरुध्द किया है?
(A) क्रोएशिया
(B) अर्जेन्टीना
(C) ब्राजील
(D) रुस
(A) क्रोएशिया
5. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस, 2024 कब मनाया गया है?
(A) 5 सितंबर
(B) 6 सितंबर
(C) 7 सितंबर
(D) 8 सितंबर
(D) 8 सितंबर
6. हाल ही में अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण कहाँ किया गया है?
(A) राजस्थान
(B) गोवा
(C) ओडिशा
(D) आंध्र प्रदेश
(C) ओडिशा
7. हाल ही में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाली श्रेणी में किसे शीर्ष स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार, 2024 मिला है?
(A) सूरत
(B) इंदौर
(C) जबलपुर
(D) आगरा
(A) सूरत
8. हाल ही में TIME के AI’ 2024 सबसे प्रभावशाली लोगों’ की सूची में किस कैबिनेट मंत्री को शामिल किया गया है?
(A) नितिन गडकरी
(B) राजनाथ सिंग
(C) अव्श्रिनी वैष्णव
(D) अमित शाह
(C) अव्श्रिनी वैष्णव
9. हाल ही में भारत का पहला कोविड गंभीरता बयोमार्कर किट किसने लॉन्च किया है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश
(A) छत्तीसगढ़
10. हाल ही में जंपिंग मकड़ी की नई प्रजाति ‘केरहोटल पाइपरस’ कहाँ खोजी गई है?
(A ) तमिलनाडु
(B) उत्तराखंड
(C) केरल
(D) सिक्किम
D. सिक्किम
Daily Current Affairs Free PDF
Click Here |
About Top 10 Daily Current Affairs Questions
प्रिय छात्रों आज 09 -09-2024 Current Affairs in Hindi का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्न पुछे जा सकते हैं वे हमने अपने इस blog के माध्यम से आपको Daily Current Affairs उपलब्ध कराया है | हमें Support करने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो |
1 thought on “Free Daily Current Affairs in Hindi [ 09-09-2024 ]”