Free Daily Current Affairs in Hindi [ 08-07-2024 ]

By Priyanka

Published on:

प्रिय छात्रों आज 08-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 . हाल ही में मसूद पेजेशकियन ने किस देश के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है?

(A) ईरान
(B) ब्रिटेन
(C) नीदरलैंड
(D) इजराइल

(A) ईरान

Note -ईरान के सुधारवादी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मसूद पजेशकियन ने अपने प्रतिव्दंव्दी कट्टरपंथी इस्लामवादी विचारक सईद अलीली को हराकर राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की| मसूद पेजेशकियन को रनऑफ़ में कुल 30 मिलियन वोटों में से 16.3 मिलियन वोट मिले|

2. मर्सर की जीवन-यापन लागत डेटा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?

(A) सिंगापुर
(B) हांगकांग
(C) मुबंई
(D) दुबई

(B) हांगकांग

Note -मर्सर की जीवन-यापन लागत डेटा रिपोर्ट के अनुसार, हांगकांग, सिंगापुर, और ज्यूरिख 2024 में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक के लिए सबसे महंगे शहर है, जो पिछले साल की अपनी स्थिति को बनाए रखते है| सबसे कम जीवन-यापन लागत वाले शहर इस्लामाबाद लागोस और अबुजा हैं|

3. हाल ही में भारतीय वायु सेना ने कौनसी पहली स्वदेशी एंटी-रेडिएशन मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?

(A) स्मार्ट-1
(B) रुद्रम-1
(C) रुद्रम-2
(D) दुर्गी-2

(B) रुद्रम-1

Note -भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित अपनी पहली स्वदेशी एंटी-रेडिएशनमिसाइल, रुद्रम-1 सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?

4. हाल ही में ‘प्रोजेक्टPARI’ किसने प्रारंभ किया है?

(A) गृह मंत्रालय
(B) रक्षा मंत्रालय
(C) संस्कृति मंत्रालय
(D) शिक्षा मंत्रालय

(C) संस्कृति मंत्रालय

Note -प्रोजेक्टPARI (भारतीय सार्वजनिक कला), संस्कृति मंत्रालय, कला सरकार की एक पहल है, जिसे ललित कला अकादमी और राष्ट्रीय आधुनिक कला गैलरी द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है|

5. 133वें डूरंड कप, 2024 का उध्दाटन मैच कहाँ आयोजित होगा?

(A) कोलकाता
(B) कोकराझार
(C) जमशेदपुर
(D) शिलांग

(A) कोलकाता

Note -डूरंड कप का 133वां संस्करण 27 जुलाई 2024 को शुरू होगा| एशिया और भारत का सबसे पुराना क्लब आधारित फुटबोल टूर्नामेंट का फाइनल कोलकाता, पश्चिम बंगाल के विवेकानंद युवा भारती क्रीरंगन (साल्ट लेक स्टेडियम) में 31 अगस्त 2024 को खेला जाएगा|

6. हाल ही में आईसीएआर-भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान ने किस स्पाइस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया है?

(A) डॉ. उषा ठाकुर
(B) पी. गीता
(C) संजना ठाकुर
(D) सोपना कलिंगल

(D) सोपना कलिंगल

Note -त्रिशूर के कलिंगल प्लान्टेशन की सोपना कलिंगल को आईसीएआर-भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान द्वारा स्थापित ‘स्पाइड अवार्ड 2024’ मिला है| यह पुरस्कार उन्हें उद्दम विविधीकरण और एकीकृत फसल प्रबंधन रणनीतियों में उनकी पहल के लिए दिया गया है, जो एक स्थायी मसाला-आधारित फसल प्रणाली को बढ़ावा देता है|

7. हाल ही में ‘जीवन समर्थ’ परियोजना किसने लॉन्च की है?

(A) एलआईसी
(B) एसबीआई लाइफ
(C) एचडीएफसी लाइफ
(D) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ

(A) एलआईसी

Note -एलआईसी ने 4 जून को ‘जीवन समर्थ’ पहल की शुरूआत की घोषणा की, जिसका उद्देश्य एजेंसी पारिस्थितकी तंत्र को बदलना है| “जीवन समर्थ’ परियोजना के माध्यम से, एजेंसी पारिस्थितकी तंत्र को लाखों भारतीय परिवारों की तेजी से विकसित हो रही जरूरतों के अनुरूप बदलना और उन्हें उपयुक्त दीर्घकालिका बचत, सुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा, यूएलआईपी और पेंशन समाधान प्रधान करना है|”

8. हाल ही में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने किस राज्य में अभ्रक खदानों को ‘बाल श्रम मुक्त’ घोषित किया है?

(A) राजस्थान
(B) झारखंड
(C) ओडिशा
(D) कर्नाटक

(B) झारखंड

Note -राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने 5 जुलाई 2024 को झारखंड के कोडरमा में एक कार्यक्रम में झारखंड की अभ्रक खदानों को ‘बाल श्रम मुक्त’ घोषित किया| समारोह में, एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने घोषणा की कि अभ्रक खनन में बाल श्रम की आपूर्ति श्रंखला को साफ़ करने का यह पहला सफल प्रयास है|

9. हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुई हाथरस भगदड़ की जांच करने के लिए किसकी अध्यक्षता में जांच आयोग का गठन किया गया है?

(A) बिस्वनाथ गोल्डर
(B) डॉ. के. राधाकृष्णन
(C) सिद्धार्थ मोहंती
(D) बृजेश श्रीवास्तव

(D) बृजेश श्रीवास्तव

Note -उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 जुलाई 2024 को हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है, जिसमें 121 लोगों की मौत हो गयी थी| उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस आशय की अधिसूचना जारी की|

10. हाल ही में महाप्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा कहाँ प्रारंभ हुई है?

(A) मणिपुर
(B) असम
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल

(C) ओडिशा

Note -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में पवित्र रथ यात्रा के शुभारंभ पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद उन पर बना रहे|

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 10-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 10-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 10-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 09-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 09-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 09-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 07-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 07-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 07-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment