Free Daily Current Affairs in Hindi [ 08-06-2024 ]

By Priyanka

Published on:

प्रिय छात्रों आज 08-Jun-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 . हाल ही में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2024 कब मनाया गया है?

(A) 4 जून
(B) 5 जून
(C) 6 जून
(D) 7 जून

(D) 7 जून

Note -विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस एक वार्षिक उत्सव है जो 7 जून को मनाया जाता है| विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2024 का थीम “विश्व खाद्य सुरक्षा अनपेक्षित के लिए तैयारी” (Food Safety prepare for the Unexpected)है|

2.  हाल ही में दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी का ख़िताब किसने हासिल किया है?

(A) टेस्ला
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) एनविडिया
(D) एप्पल

(C) एनविडिया

Note -सेमीकंडक्टर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनविडिया कॉर्प आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल की पीछे छोड़ दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है| कंपनी का मार्केट कैप 5 जून को 3.06 ट्रिलियन डॉलर से भी अधिक हो गया|

3. हाल ही में भारत की पहली एस्ट्रो-टूरिज्म पहल ‘नक्षत्र सभा’ कहाँ आयोजित हुई है?

(A) सिक्किम
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) लद्दाख
(D) उत्तराखंड

(D) उत्तराखंड

Note -उत्तराखंड सरकार ने 1 और 2 जून 2024 को मसूरी पहाड़ों की रानी में भारत का पहला एस्ट्रो-टूरिज्म इवेंट ‘नक्षत्र सभा’ आयोजित किया| उध्दाटन कार्यक्रम जॉर्ज एवरेस्ट पीक पर आयोजित किया गया था जो दून घाटी और हिमालय की बर्फ से ढकी हुई पर्वत श्रंखलाओ के शानदार दृश्यों के लिए प्रसिध्द है|

4. हाल ही में 10 ट्रिलियन रूपये का आकड़ा पार करने वाला देश का पहला म्युचुअल फंड हाउस कौन सा है?

(A) एसबीआई
(B) आईसीआईसी आई प्रूडेंशियल
(C) एचडीएफसी
(D)निप्पौन इंडिया

(A) एसबीआई

Note -एसबीआई म्युचुअल फंड के एसेट अंडर मैनेजमेन्ट ने 10 ट्रिलियन रूपये का आंकड़ा हासिल कर लिया है| यह एक आकड़ा हासिल करने वाला देश का पहला फंड हाउस बन गया है| म्युचुअल फंड सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने कोविड 19 महामारी के बाद इक्विटी में उछाल को अच्छे तरीके से संभाला है|

5. हाल ही में किस राज्य के पक्षी अभ्यारण्य नागी और नकटी को रामसर सूची में शामिल किया गया है?बिहार

(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) मध्य प्रदेश

(A) बिहार

Note -भारत सरकार ने बिहार के जमुई जिले के झाझा वन क्षेत्र में दों पक्षी अभ्यारण्य, नागी और नकटी को ‘रामसर साइट्स’ सूची में जोड़ा है| जिससे इनकी संख्या 82 हो गई है| दोनों मानव निर्मित जलाशय है को 5 जून को प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रामसर साइट्स’ में जोड़ा गया|

6. चुनाव आयोग के अनुसार आम चुनाव 2024 में कुल कितने प्रतिशत मतदान हुआ है?

(A) 63.79
(B) 64.79
(C) 65.79
(D) 66.79

(C) 65.79

Note -चुनाव आयोग ने 6 जून 2024 की कहा कि आम चुनाव 2024 में मतदान केन्द्रों पर कुल 65.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया 2019 में रिकॉर्ड 67.40 प्रतिशत मतदान हुआ|

7. हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट कितनी निर्धारित की है?

(A) 3.50
(B)4.50
(C) 5.50
(D) 6.50

(D) 6.50

Note -भारतीय रिजर्ब बैंक (आरबीआई) की अगुवाई वाली मौद्रिक् नीति समिति (एमपीसी) ने नीतिगत दर यानी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है| यानी ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है इस बात की घोषणा आरबीआई गवर्नर श्क्तिकांत दास ने की|

8. हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 600 छक्के लगाने की उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर कौन है?

(A)जोस बटलर
(B) रोहित शर्मा
(C) ग्लेन मेक्सवेल
(D) आन्द्रे रसेल

(B) रोहित शर्मा

Note -भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सयुंक्त राज्य अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा सह-मेजबानी किए गए 9 वें ICC T20 विश्व कप के पहले मैच में आयरलेंड टीम के खिताफ भारत की जीत के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़ दीए|

9. हाल ही में ‘praVaHa सॉफ्टवेयर’ किसने विकसित किया है?

(A) आरबीआई
(B) डीआरडिओ
(C) नीति आयोग
(D) इसरो

(D) इसरो

Note- इसरो ने अपने विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) के माध्यम से ‘praVaHa/प्रवाह सॉफ्टवेयर’पेश किया है जो एयरोस्पेस वाहनों के लिए वायु गतिकीय डिजाईन और विश्लेष्ण की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एक कम्प्यूटेशनल फ्लुइड डायनेमिक्स (सिएफफडी) उपकरण है|

10. हाल ही में ‘दिलीप बोस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया है?

(A)कृष्ण प्रकाश
(B) सिध्दलिंग पत्तनशेट्टी
(C) नर सिंह
(D)रस्किन बॉन्ड

(C) नर सिंह

Note -अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने कोच नर सिंह को आजीवन उपलब्धि के लिए दिलीप बोस पुरस्कार देने की घोषणा की है | इसके अलावा एआईटीए के महासचिव अनिल धूपर ने महिला कोचों के लिए एक नए आजीवन उपलब्धि पुरस्कार की घोषणा की |

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 19-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 19-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 19-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 17-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 17-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 17-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 16-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 16-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 16-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment