Free Daily Current Affairs in Hindi [ 05-09-2024 ]

By Shyam Rajput

Published on:

प्रिय छात्रों आज 05-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1. हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस देश के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘वरुण ‘का आयोजन किया है?

(A) श्रीलंका
(B) ब्रिटेन
(C) फ़्रांस
(D) सिंगापुर

(C) फ़्रांस

2. हाल ही में पहला कमांडर सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ है?

(A) कोलकाता
(B) लखनऊ
(C) शिमला
(D) पुणे

(B) लखनऊ

3. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कौनसे विधि आयोग के गठन को मंजूरी दी है?

(A) 23वें
(B) 24वें
(C) 25वें
(D) 26वें

(A) 23वें

4. हाल ही में राष्ट्रीय वन हेल्थ मिशन के तहत अपने तरह के पहले महामारी की तैयारी के लिए ‘विषाणु युध्द अभ्यास’ का आयोजन किसने किया है?

(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) हरियाणा
(D) राजस्थान

(D) राजस्थान

5. हाल ही में ‘नोटरी पोटर्स’ किसने लॉन्च किया है?

(A) गृह मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) कृषि मंत्रालय
(D) विधि एवं न्याय मंत्रालय

(D) विधि एवं न्याय मंत्रालय

6. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपति मिर्मू ने ‘विव्क्षशांति बुध्द विहार’ का उध्दाटन कहाँ किया है?

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) गोवा
(D) केरल

(B) महाराष्ट्र

7. हाल ही में पेरिस 2024 पैरालिंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में शरद कुमार ने कौनसा पदक जीता है?

(A) स्वर्ण
(B) रजत
(C) कांस्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) रजत

8. हाल ही में ‘वंदावन ग्राम योजना’ और ‘गीता भवन परियोजना’ की घोषणा किसने है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश

(A) मध्य प्रदेश

9. हाल ही में पहली बार किसने शून्यकाल की परंपरा प्रारंभ की है?

(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D)  बिहार                 

(B) हिमाचल प्रदेश

10. हाल ही में डेंगू को महामारी रोग किसने घोषित किया है?

(A) महाराष्ट्र
(B) गोवा
(C) कर्नाटक
(D) केरल

(C) कर्नाटक

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 19-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 19-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 19-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 17-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 17-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 17-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 16-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 16-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 16-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

1 thought on “Free Daily Current Affairs in Hindi [ 05-09-2024 ]”

Leave a Comment