Free Daily Current Affairs in Hindi [ 05-06-2024 ]

By Rashmi

Published on:

प्रिय छात्रों आज 05-Jun-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 . हाल ही में हाथी बाहुल्य अफ़्रीकी देशों का पहला ‘काजा शिखर सम्मेलन 2024’ कहाँ हुआ है?

(A) अंगोला
(B) जाम्बिया
(C) बोत्सवाना
(D) नामीबिया

(B) जाम्बिया

Note -काजा 2024 राष्ट्राध्यक्ष शिखर सम्मेलन 31 मई 2024 को जाम्बिया के रिसोर्ट शहर लिविंगस्टोन में समाप्त हुआ | यह पहला सम्मेलन था |

2.  वित्त वर्ष 2023-24 में भारत को सर्वाधिक एफडीआई किससे मिला है?

(A) नीदरलैंड
(B) यूएसए
(C) मॉरीसस
(D) सिंगापुर

(D) सिंगापुर

Note -नवीनतम सरकारी डेटा के अनुसार, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण देश में विदेशी पूंजी प्रवाह में लगभग 3.5 प्रतिशत कि कमी आने के बावजूद भारत को 2023-24 में सिंगापुर से सबसे ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्राप्त हुआ |

3. हाल ही में ‘साथी 2.0 पर्सनल फाइनेंस ऐप’ किसने लॉन्च किया है?

(A) SEBI
(B) RBI
(C) SBI
(D) ICICI

(A) SEBI

Note -भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड (सेबी) ने निवेशकों के लिए जटिल वित्तीय अवधारणाओं को सरल बनाने के लिए व्यक्तिगत वित्त पर एक मोबाइल ऐप ‘साथी 2.0’ लॉन्च किया है|

4. हाल ही में रूपये 8 लाख करोड़ के बाजार पूंजीकरण को हासिल करने वाला तीसरा बैंक कौन सा है?

(A) आईसीआईसीआई बैंक
(B) एचडीएफसी बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) बैंक ऑफ़ बड़ौदा

(C) भारतीय स्टेट बैंक

Note -भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 3 जून 2024 को 8 लाख करोड़ रूपये के आंकड़ों को पार कर गया, जब बैंक के शेयर 911 रूपये के रिकोर्ड उच्च स्तर पर पहुँच गए|

5. हाल ही में 18वीं लोकसभा चुनावों में 2.18 लाख से ज्यादा मतों के साथ नोटा ने नया रिकोर्ड कहाँ बनाया है?

(A) इंदौर
(B) वाराणसी
(C) गांधीनगर
(D) रायबरेली

(A) इंदौर

Note -मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव नतीजों में इंदौर में नोटा ने नया रिकोर्ड बनाया है | देश के चुनावी इतिहास में पहली बार नोटा को इतने वोट मिले हैं | लोकसभा चुनाव में 2.18 लाख मतदाताओं ने ‘इनमें से कोई नहीं’ विकल्प चुनकर नोटा का रिकोर्ड बनाया |

6. हाल ही में फिनलैंड कि दूरसंचार उपकरण विनिर्माता नोकिया ने किससे समझौता किया है?

(A) नीति आयोग
(B) गति शक्ति विश्वविद्यालय
(C) आईआईटी कानपुर
(D) इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी

(B) गति शक्ति विश्वविद्यालय

Note -फिनलैंड कि दूरसंचार उपकरण विनिर्माता कंपनी नोकिया ने परिवहन और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में 5जी/6जी संचार से संबंधित संयुक्त अनुसंधान के लिए गुजरात के बड़ोदरा में स्थित गति शक्ति विश्वविद्यालय (जीएसवी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं|

7. हाल ही में हेलेन मैरी रॉबर्ट्स किस देश में अल्पसंख्यक समुदाय से सेना में पहली महिला ब्रिगेडियर नियुक्त हुई है?

(A) ईरान
(B)अफगानिस्तान
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश

(C) पाकिस्तान

Note -पाकिस्तान सेना चिकित्सा कोर में सेवारत डॉ. हेलेन मैरी रॉबर्ट्स ने मुस्लिम बहुल देश में ब्रिगेडियर का पद प्राप्त करने वाली ईसाई और अल्पसंख्यक समुदाय कि पहली महिला बनकर इतिहास रच दिया है |

8. हाल ही में ICC ODI प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया है ?

(A) ऋषभ पंत
(B) विराट कोहली
(C) पेट कमिन्स
(D) केन विलियमसन

(B) विराट कोहली

Note -अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) ने विराट कोहली को वर्ष 2023 के लिए ICC पुरुष ODI टीम ऑफ़ द ईयर में पुरस्कार से सम्मानित किया गया है | इस सम्मान कि घोषणा न्यूयोर्क में कि गई |

9. हाल ही में दुनिया में सबसे बड़े जीनोम की फर्न प्रजाति ‘टेमेसिप्टेरिस’ की खोज कहाँ हुई है?

(A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) ब्राजील
(D) दक्षिण अफ्रीका

(B) ऑस्ट्रेलिया

Note- नए शोध से पता चलता है कि फोर्क फर्न प्रजाति, जिसे टेमेसिप्टेरिस ओब्लान्सोलाटा कहा जाता है, का जीनोम – एक जीव कि सभी आनुवंशिक जानकारी – पिछले रिकोर्ड धारक, जापानी फूल वाले पौधे पेरिस जैपोनिका से 7% बड़ा है और मानव जीनोम के आकार से 50 गुना भी ज्यादा होता है |

10. हाल ही में 15वीं बार यूईएफए चैंपियन लीग ट्रॉफी किसने जीती है?

(A) बोरुसिया डॉर्टमुंड
(B) मेनचेस्टर सिटी 
(C)  रियल मैड्रिड 
(D) बायर्न म्यूनिख

(C)  रियल मैड्रिड 

Note -स्पेनिश फुटबॉल दिग्गज रियल मैड्रिड ने जर्मन फुटबॉल क्लब बोरुसिया डॉर्टमुंड को फाइनल 2-0 से हराकर 15वीं बार 2023-24 UEFA चैंपियन लीग जीती ||

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 10-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 10-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 10-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 09-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 09-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 09-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 07-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 07-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 07-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment