Free Daily Current Affairs in Hindi [ 03-08-2024 ]

By Shyam Rajput

Published on:

प्रिय छात्रों आज 03-08-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 . हाल ही में भारत सरकार ने गुजरात में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर विकसित करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?

(A) थाईलैंड
(B)श्रीलंका
(C) वियतनाम
(D) जापान

(C) वियतनाम

2. हाल ही में WHO की व्यापारी सांख्यिकी 2023 रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक कृषि निर्यात में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

    (A)7वां
    (B) 8वां
    (C)9वां
    (D) 10वां

    (B) 8वां

    3. हाल ही में GG20 संगठन ने किस देश के ‘अरबपति कर’ प्रस्ताव को स्वीकार किया है?

    (A) ब्राजील
    (B) भारत
    (C) यूएसए
    (D) जापान

    (A) ब्राजील 

    4. हाल ही में असम राइफल्स के डीजी का पदभार किसने संभाला है?

    (A) प्रीति सूडान
    (B) विकास लखेरा
    (C) नीता अंबानी
    (D) मनोलो मार्केट

    (B) विकास लखेरा

    5. हाल ही में सडकों से आवास कुत्तों को हटाने के लिए ‘नरसंहार कानून’ किसने पेश किया है?

    (A)पाकिस्तान
    (B) चीन
    (C) कनाडा
    (D) तुर्की  

    (D) तुर्की

    6. भारत की पहली नाइट स्ट्रीट रेसिंग कहाँ आयोजित होगी?

    (A) मुंबई
    (B) सूरत
    (C) गुरुग्राम
    (D) चेन्नई

    (D) चेन्नई

    7. हाल ही में ‘SAFAL’ परीक्षण चक्र किसने प्रारंभ किया है?

    (A) नीति आयोग
    (B) एनसीआरटी
    (C) सीबीएसई
    (D) नाबार्ड

    (C) सीबीएसई

    8. वर्ष 2024 का चौथा यूनिकॉर्न बनने वाला स्टार्टअप कौनसा है?

    (A) पर्फियोस
    (B) क्रुट्रिम एआई
    (C) रैपिड़ो
    (D) पोर्टर

    (C) रैपिड़ो

    9. हाल ही में ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी विधेयक’ किसने पारित किया है??

    (A) तेलंगाना
    (B) केरल
    (C) कर्नाटक
    (D) तमिलनाडु

    (A) तेलंगाना

    10. हाल ही में चौथे राष्ट्रीय हिन्दी विज्ञान सम्मलेन 2024 का आयोजन कहाँ हुआ है?

    (A) प्रयागराज
    (B) भोपाल
    (C) अहमदाबाद
    (D) पटना

    (B) भोपाल

    Daily Current Affairs Free PDF

    PDFClick Here

    Related Post

    Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

    Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

    Free Daily Current Affairs in Hindi [ 10-09-2024 ]

    Daily Current Affairs [ 10-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 10-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

    Free Daily Current Affairs in Hindi [ 09-09-2024 ]

    Daily Current Affairs [ 09-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 09-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

    Free Daily Current Affairs in Hindi [ 07-09-2024 ]

    Daily Current Affairs [ 07-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 07-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

    Leave a Comment