Free Daily Current Affairs in Hindi [ 02-07-2024 ]

By Shyam Rajput

Published on:

प्रिय छात्रों आज 02-07-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र Daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Daily Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |आज के समय Exme में Daily Current Affairs का बहुत बड़ा रोल है |

1 . दुनिया के पहले होलोग्राफ़ी बैंक नोट कौन लोन्च करेगा?

(A) जापान
(B)दक्षिण कोरिया
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) न्यूजीलैंड

(A) जापान

Note -जापान सरकार ने 3 जुलाई 2024 कोंनए बैंक नोट जरी करना शुरू करेगा| यह अत्याधुनिक होलोग्राफ़ी का दुनिया का पहला उपयोग है जो ऐतिहासिक हस्तियों के चित्रों कों 3डी में घूमता हुआ दिखाता है|

2. हाल ही में वित्तीय कार्रवाई कार्य बल ने भारत कों किस श्रेणी में शामिल किया है?

(A) नियमित अनुवर्ती
(B) बढ़ीं हुई अनुवर्ती
(C) ग्रे सूची
(D) काली सूची

(A) नियमित अनुवर्ती

Note -भारत ब्रिटेन, फ़्रांस, इटली और अन्य G20देशोंकेसमूह में शामिल हो गया है, जिन्हेंवित्तीयकार्रवाई कार्य बल (FATF) द्वारा‘नियमितअनुवर्ती’ श्रेणी प्रदान की गई है| यह निर्णय 26- 28 जून 2024 को सिंगापुर में आयोजित FATF की पूर्ण बैठक मेंलिया गया|

3. हाल ही में “गोइंग टुगेदर– फॉर यूथ क्रिएटिविटी एंड वेल-बीइंग” पहलेकिसने लोन्च की है?

(A) आईयूसीएन
(B) यूनेस्को
(C) डबल्यूडबल्यूएफ
(D) यूनिसेफ

(B) यूनेस्को

Note -यूनेस्को के महानिदेशक ऑड्रे अजोले ने दक्षिण कोरिया के के-पॉप समूह सेवेंटीन के 13 सदस्यों कों यूनेस्को के युवाओं के लिए पहले सभ्दावना राजदूत के रूप में नियुक्त किया|

4. हाल ही में भारत सरकार ने अपने संपूर्ण जीव-जन्तुओ की चेकलिस्ट के लिए कौनसा पोर्टल\एप लॉन्च किया है?

(A) सूची पोर्टल
(B) संज्ञान एप
(C) ई सांख्यिकी पोर्टल
(D) सक्षम एप

(A) सूची पोर्टल

Note -केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री (एमओईएफ़सीसी), श्री भूपेन्द्र यादव ने कहा है कि भारत 104,561 प्रजातियों कों कवर करते हुए अपने संपूर्ण जीव जन्तुओ की चेकलिस्ट तैयार करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है|

5. हाल ही में SBI के चेयरमेन पद पर किसे चुना गया है?

(A) गिरिजा सुब्रमन्यन
(B) अक्ष मोहित कंबोज
(C) श्रीनिवासुलु शेट्टी
(D) रवि अग्रवाल

(C) श्रीनिवासुलु शेट्टी

Note -फाइनेंशियल सर्विसेज इन्स्टीट्यूटशनब्यूरो(FSIB) नेचल्लाश्रीनिवासुलु शेट्टी कों भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अगले चेयरमेन के रूप में चुना है| इस पद के लिए अश्विनी तिवारी और विनयटोंस भी दो अन्यउम्मीदवार थे|

6. हाल ही में ब्रांड फाइनेंस द्वारा जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार भारत का सबसे वैल्युएबल ब्रांड कौनसा है?

(A) टाटा समूह
(B) इंफोसिस
(C) एचडीएफसी ग्रुप
(D) एलआईसी समूह

(A) टाटा समूह

Note -ब्रांड फाइनेंस द्वारा जारी नवीनतम रैंकिंग में टाटा ग्रुप ने भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड होने की स्थिति बनाए रखी है, जिसकी मूल्यांकन मूल्य US$ 28.6 बिलियन है, जो पिछले वर्ष से 9% की वृद्धि है|

7. प्रतिवर्ष गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स दिवस 2024 कब मनाया जाता है?

(A) 1 जुलाई
(B) 2 जुलाई
(C) 3 जुलाई
(D) 4 जुलाई

(A) 1 जुलाई

Note -GST दिवस प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को मनाया जाता है| 2024 में जीएसटी प्रणाली की सातवीं वर्षगांठ मनाई गई| GST की अवधारणा पहली बार भारत में 2000 के दशक की शुरूआत में पेश की गई थी|

8. हाल ही में आशा भोसले की जीवनी ‘स्वरस्वामिनी आशा’ का विमोचन कहाँ हुआ है?

(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) अहमदाबाद
(D)अयोध्या

(B) मुंबई

Note -दिग्गज गायिका आशा भोसले की जीवनी, जिसका शीर्षक स्वरस्वामिनी आशा है, को सितारों से सजी एक समारोह में महाराष्ट्र के मुंबई में लॉन्च की गयी| इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत, अभिनेता जैकी श्रॉफ और गायक सोनू निगम जैसी प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं|

9. हाल ही में ‘मुख्यमंत्री माझी लडकी बहिन योजना’ किसने प्रारंभ करने की घोषणा की है?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) गोवा
(D) महाराष्ट्र

(D) महाराष्ट्र

Note -महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्धेश्य से एक कदम उठाते हुए, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार ने ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन’ (सीएम मेरी प्यारी बहन) योजना शुरू करने की घोषणा की|

10. हाल ही में केंद्र सरकार ने छह महीने के मातृत्व अवकाश की घोषणा की है, इसका संबंध किससे है?

(A) सरोगेसी से माँ बनने पर
(B) आईवीएफ से माँ बनने पर
(C) नवजात बच्चा गोद लेने पर
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) सरोगेसी से माँ बनने पर

Note -केन्द्रीय सिविल सेवा (अवकाश) नियम, 1972 में एक महत्वपूर्ण संशोधन के तहत, सरोगेसी का विकल्प चुनने वाली कमीशनिंग माताओं को अब 180 दिनों की मातृत्व अवकाश का अधिकार मिलेगा |

Daily Current Affairs Free PDF

PDFClick Here

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 07-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 07-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 07-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 06-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 06-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 06-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 05-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 05-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 05-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 03-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 03-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 03-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Leave a Comment