Free Daily Current Affairs in Hindi [ 27-04-2024 ]

By Ankit Rajput

Updated on:

प्रिय छात्रों आज 27 April 2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK | BPSC | UPSC | ALL STATE EXAM | में जो प्रश्‍न पुछे जा सकते है वही प्रश्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र daily current affairs in hindi पढ़ते रहे और करेंट अफेयर्स विषय में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंक में स्‍कोर बढ़ाये। तो चलिए आज Today Current Affairs प्रश्‍न पढ़ते है। और अपने Exme के Score को और भी ज्यादा Increase करते हैं |

1. हाल ही में पापुआ न्यू गिनी के भारत के पहले रक्षा सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

(A) कर्नल एडिसन नेप्यो
(B) जनरल जॉन स्मिथ
(C) एडिमिरल विलियम जोन्स
(D) मेजर जेम्स ब्राउन

(A) कर्नल एडिसन नेप्यो

2. हाल ही में किसने पेशेवर टेनिस से सन्यास की घोषणा की है?

(A) सेरेना विलियम्स
(B) गार्बिने मुगुरुजा
(C) नाओमी ओसाका
(D) सिमोन हालेप

(B) गार्बिने मुगुरुजा

3. दुर्लभ तितली प्रजाति “नेप्टिस फिलारा”, जिसे ‘लॉन्ग स्ट्रीक सेलर’ भी कहा जाता है, भारत में पहली बार कहाँ खोजी गयी?

(A) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्धान, राजस्थान
(B) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्धान, राजस्थान
(C)टेल वैली वन्यजीव अभयारण्य, अरुणांचल प्रदेश
(D) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्धान, असम

(C)टेल वैली वन्यजीव अभयारण्य, अरुणांचल प्रदेश

4. हाल ही में ITTF टेबल टेनिस विश्व रैकिंग के अनुसार भारत में शीर्ष क्रम की महिला एकल टेबल टेनिस खिलाड़ी कौन बनी हैं?

(A) मनिका बत्रा
(B) सुतीर्थ मुखर्जी
(C)श्रीजा अकुला
(D) अयहिका मुखर्जी

(C)श्रीजा अकुला

5. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किस बैंक पर नये ग्राहक जोड़ने और ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है?

(A) एचडीएफसी बैंक
(B) कोटक महिंद्रा बैंक
(C)आईसीआईसीआई बैंक
(D) एक्सिस बैंक

(B) कोटक महिंद्रा बैंक

6. वर्तमान वर्ष के लिए ‘विश्व टीकाकरण सप्ताह’ का विषय क्या है?

(A) हमारे भविष्य की रक्षा करना
(B) टीके हमें करीब लाते हैं
(C)टीकाकरण: स्वास्थ्य के लिए एक मील का पत्थर
(D)मानवीय द्रष्टि से संभव: सभी के लिए

(D)मानवीय द्रष्टि से संभव: सभी के लिए

7. एयर इंडिया ने हाल ही में किस जापानी एयरलाइन के साथ कोडशेयर समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?

(A)जापान एयरलाइन्स
(B) पीच एविएशन
(C)ऑल निप्पोन एयरवेज
(D)स्काइमार्क एयरलाइन्स

(C)ऑल निप्पोन एयरवेज

8. शंघाई में विश्व कप के पहले चरण के लिए भेजी गयी भारतीय तीरंदाजी टीम में कितने सदस्य हैं?

(A) 12
(B) 14
(C) 16
(D) 18

C) 16

9. किस कंपनी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में बयान दिया कि यदि उसे संदेशों और कोलों के एन्क्रिप्शन को तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो वह भारत छोड़ देगी?

(A) फेसबुक
(B) व्हाट्सएप
(C) गूगल
(D) एप्पल

(B) व्हाट्सएप

10. किसे अगले तीन वर्षों के लिए एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है?

(A) आदित्य पुरी
(B) अमिताभ चौधरी
(C) गोपालरामन पद्मनाभन
(D) मीणा गणेश

(B) अमिताभ चौधरी

11. IHRC के नए लोगो में कौन सा डिजाइन तत्व भारत के गौरवशाली अतीत का प्रतीक है?

(A) कमल की पंखुड़ी के आकार के पन्ने
(B) भूरे रंग की थीम
(C) इंडिया गेट
(D) सारनाथ स्तंभ

(D) सारनाथ स्तंभ

12. किस राज्य के नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन पर भारत का पहला बहुउद्देशीय हरित हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट उद्घाटित किया गया है?

(A) उत्तराखंड
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) हिमाचल प्रदेश

(D) हिमाचल प्रदेश

13. हाल ही में SBI कार्ड ने SBI कार्ड MILES पेश किया, SBI कार्ड MILES का प्राथमिक फोकस किया है?

(A) भोजन लाभ
(B) यात्रा पुरस्कार
(C) मनोरंजन सुविधाएं
(D) खरीदारी पर छूट

(B) यात्रा पुरस्कार

14. सुधीर कक्कड़ का हाल ही में 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया, कौन शब्द सुधीर कक्कड़ से सम्बंधित नहीं है?

(A) “भारतीय मनोविज्ञान के जनक”
(B) “भारतीय समाजशास्त्र के जनक”
(C) “भारतीय साहित्य के जनक”
(D) “भारतीय अर्थशास्त्र के जनक”

(A) “भारतीय मनोविज्ञान के जनक”

15. वित्तीय वर्ष 2023 -24 में भारत के दवा निर्यात की वृध्दि दर क्या रही थी?

(A) 3%
(B) 7%
(C) 10%
(D) 13%

(C) 10%

About Top 20 Daily Current Affairs Questions

Related Post

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 14-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 14-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 14-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 10-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 10-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 10-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 09-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 09-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 09-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

Free Daily Current Affairs in Hindi [ 07-09-2024 ]

Daily Current Affairs [ 07-09-2024 ] प्रिय छात्रों आज 07-09-2024 Daily Current Affairs in Hindi का सबसे महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जो सभी प्रतियोगी परीक्षा SSC | RAILWAY | BANK ...

120 thoughts on “Free Daily Current Affairs in Hindi [ 27-04-2024 ]”

Leave a Comment