यूपी कौशल सतरंग योजना UPKSY 2024 Free registration

By Priyanka

Updated on:


UP Kaushal Satrang Yojana UPKSY 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ जी के द्वारा यूपी के बेरोजगार युवाओ के लिए रोजगार देने हेतु एक नई योजना यूपी कौशल सतरंग योजना  की शुरूआत की है| इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को कई प्रकार की स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है| जिसके द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे|

UP Kaushal Satrang Yojana UPKSY के उद्देश्य

हम सभी जानते है, कि राज्य में कई लोग ऐसे है| जो बेरोजगार है| और रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे है| इस योजना के माध्यम से राज्य के युवाओ को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसकी मदद से वह अपनी रुचि के अनुसार काम सीखकर उस क्षेत्र में नौकरी हासिल करके अपना भविष्य बना सकते है|

इस योजन के तहत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में कौशल विकास केंद्र स्थापित किए जाएंगे जिससे राज्य का हर बेरोजगार व्यक्ति लाभ प्राप्त कर सकेगा|


UP Kaushal Satrang Yojana UPKSY की महत्वपूर्ण जानकारी

1योजना का नामयूपी कौशल सतरंग योजना
2किसके द्वारा शुरू की गईयोगी आदित्य जी के द्वारा
3राज्यउत्तर प्रदेश
4लाभार्थीराज्य के सभी बेरोजगार युवा
5उद्देश्यबेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना
6आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
7वेबसाइटLaernerquiz.com

UP Kaushal Satrang Yojana UPKSY के लाभ


इस योजना से मिलने वाले लाभ निम्नलिखित है, जोकि इस प्रकार है|

इस योजना के तहत राज्य के सभी बेरोजगार युवाओ को शामिल किया जाएगा|

इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित हो रहे युवाओं को हर महीने 2500 रूपए का अनुदान सरकार के द्वारा दिया जाएगा|

इस योजना का लाभ राज्य के सभी वर्ग के लोग उठाएगें|

इस योजना को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 1200 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है|

लाभार्थियों को मिलने वाला वेतन उनके बैंक खाते में स्थानांतरित किया जाएगा|

यूपी कौशल सतरंग योजना 2024 के लिए 7 नई योजनाओं का गठन किया गया है|

कौशल सतरंग योजना के अतर्गत बेरोजगारी से गुजरने वाले युवाओ को राहत मिलेगी व नौकरी के लिए भटकने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी|

UP Kaushal Satrang Yojana UPKSY के पात्रता



इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश राज्य के बेरोजगार युवा ही ले सकते है|

लाभार्थी के पास कोई और नौकरी नहीं होनी चाहिए अर्थात व्यक्ति बेरोजगारी की श्रेणी में होना चाहिए|

आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र अलग-अलग नौकरी के अनुसार अलग-अलग हो सकती है|

इस योजना हेतु उम्मीदवार का कौशल विकास योजना से प्रशिक्षण प्राप्त करना आवश्यक है|

इसके आलावा व्यक्ति को शिक्षित होना भी आवश्यक है|

जैसे ही बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी प्राप्त हो जाएगी वैसे ही उन्हें इस योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएगा|

आवेदन करने वाले के पास एंप्लॉयमेंट ऑफिस का रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए|

UP Kaushal Satrang Yojana के दस्तावेज

1आधार कार्ड
2आवास प्रमाण पत्र
3बैंक की पासबुक
4शिक्षण दस्तावेज
5पासपोर्ट साइज फोटो
6पैन कार्ड
7मोबाइल नंबर

UP Kaushal Satrang Yojana की आवेदन प्रक्रिया

जो भी लोग इस योजना में आवेदन करना चाहते है, वे इस प्रक्रिया के द्वारा कर सकते है|

यदि फॉर्म सत्यापन के दौरान उम्मीदवार को पात्र पाया जाता है, तो उसे योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा|

यूपी कौशल सतरंग योजना 2024 में आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट को खोलें|

ऐसा करने पर वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा|

फिर इसके बाद मुख्य पृष्ठ पर यूपी कौशल सतरंग योजना  के बटन पर क्लिक करें|

ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|

इस आवेदन फॉर्म में आवेदक को ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉर्म को भरना है|

इसके पश्चात अपने दस्तावेज को लिंक कर दें|

इसके बाद फॉर्म को ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर  सबमिट कर दें|

Apply NowClick Here
Official WebsiteClick Here

Related Post

Uttrakhand Vidhva Pension Yojana 2024 उत्तराखंड Free विधवा पेंशन योजना

Vidhva Pension Yojana 2024 : इस Uttrakhand Vidhva Pension Yojana उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य की सभी विधवा महिलाओं को 1000 रूपए हर महीने दिए ...

Leave a Comment