प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना PMAPY इस योजना को भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है| भारत के सभी व्यक्तियों के लिए है, जो व्यक्ति इस योजना के इच्छुक है वे इस योजना
का लाभ उठा सकते हैं |
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना PMAPY के उद्देश्य
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना PMAPY के तहत 60 साल का होने पर महीने 1000 से लेकर 5000 रूपये की पेंशन मिलती है| इसमें 18 साल से 40 साल तक का व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है| कोई शक्स इस स्कीम को लेता है, तो उसे कम से कम 20 साल निवेश करना होगा| भारत सरकार ने रिटायमेंट के बाद भी आपको इनकम देने के लिए अटल पेंशन योजना को शुरू किया है|
इस योजना के अंतर्गत सदस्य मासिक पेंशन का विकल्प चुन सकते है, जो 1000 रू0, 2000 रू0, 3000/-, 4000/-, 5000/- हो सकती है| जो 60 वर्ष की आयु के बाद शुरू होगी| किसी को मिलने वाली पेंशन की राशि सीधे उस आयु से संबंधित होती है, जिस पर व्यक्ति अटल पेंशन योजना PMAPY में शामिल हुआ है| और मासिक राशि जो उसने योगदान की है|
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना PMAPY की महत्वपूर्ण सूचना
1 | योजना का नाम | प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना PMAPY |
2 | किसके द्वारा शुरू की गई | भारत सरकार द्वारा |
3 | उद्देश्य | 60 साल से ऊपर के लोगों को पेंशन देना |
4 | लाभ | हर महीने 1000 से 5000 रूपये |
5 | आवेदन | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
6 | वेबसाइट | Learnerquiz.com |
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना (PMAPY)
Prime Minister Atal Pension Yojana (PMAPY)
Short Details of Notification
PMAPY Important Dates
- Application Begin : Started
- Last Date for Apply Online : Not Announced by Govt.
PMAPY Age Limit
- Minimum : 18 Years
- Maximum : 40 Years
Age Relaxation
Age Calculator
Application Fee
No
PMAPY Important point
नोट: यह योजना वित्तीय सेवा विभाग द्वारा बैंकों के माध्यम से उपलब्ध।
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना (PMAPY) की पात्रता
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को भारतीय नागरिक होना चाहिए|
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी का आधार कार्ड के साथ-साथ जनधन या बचत बैंक खाता जो किसी भी बैंक मैं होना आवश्यक है|
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक कराना अति आवश्यक है|
इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के बीच के सभी भारतीय नागरिक 60 साल की उम्र के बाद पेंशन पाने के लिए अटल पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते है|
इस योजना के अंतर्गत स्कीम के लिए बैंक अकाउंट अनिवार्य है, और हर महीने योगदान राशि अकाउंट से कट जाएगी|
आवेदक का मोबाइल नंबर भी होना चाहिए|
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना PMAPY के लाभ
इस योजन के अंतर्गत लाभार्थी योजना के तहत अंशदाता अपनी पसंद से 1,000 से 5,000 रुपये तक की पेंशन प्राप्त कर सकता है|
संचित राशि पति/ पत्नी को दी जाएगी या यदि पति/ पत्नी की भी मृत्यु हो गई है तब नामिती को दी जाएगी।
योजना के लाभ के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को कम से कम 20 वर्षो तक योगदान करना होगा|
इस योजना का लाभ आप किसी भी बैंक में जाकर ले सकते है| अगर आपका खाता एसबीआई बैंक में है तो आप नेट बैंकिंग से अटल योजना का लाभ ले सकते है|
इसके अलावा अगर इस योजना के तहत पेंशन पाने वाली की 60 साल के बाद मौत हो जाती हैं तो उसके नॉमनी को 50 फीसदी पेंशन मिलेगी।
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना PMAPY के आवश्यक दस्तावेज
1 | आधार कार्ड |
2 | पैन कार्ड |
3 | बैंक में खाता |
4 | पहचान पत्र |
5 | मोबाइल नंबर |
6 | पासपोर्ट साइज फोटो |
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें
इस योजना में आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों प्रकार के आवेदन कर सकते है| अगर आप ऑफ़लाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा| और अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको बैंक की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा|
Apply Now | Click Here |
Official Website | Click Here |